Skip to main content

हरिद्वार बस स्टैंड

0 Reviews

मौसम का पूर्वानुमान

जानकारी

Click to show more

हरिद्वार बस स्टैंड की गिनती उत्तराखंड के महत्वपूर्ण बस स्टैंड में से होती है जो यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए बस सेवा प्रदान करता है। हरिद्वार के मध्य में स्थित हरिद्वार बस स्टैंड से प्रतिदिन विभिन्न मार्गो के लिए बस प्रस्थान करती है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के सामने स्थित इस बस स्टैंड से ज्यादातर बसों का संचालन गढ़वाल क्षेत्र विशेषकर पौड़ी और रुद्रप्रयाग के लिए होता है। इसके अतिरिक्त इस बस स्टैंड से मैदानी क्षेत्र जैसे की दिल्ली, हरियाणा, देहरादून, उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के लिए भी बस प्रस्थान करती है।
 

प्रख्यात धार्मिक नगरी के साथ कुम्भ नगरी होने के नाते हरिद्वार में यात्रियों की भरमार देखी जा सकती है, विशेषकर उनकी जो तीर्थ यात्रा पर निकले है। ऋषिकेश के साथ साथ हरिद्वार भी गढ़वाल क्षेत्र को जोड़ने में एहम योगदान देता है, जिसके चलते यहाँ से रोजाना कई बस गढ़वाल क्षेत्र के विभिन्न मार्ग पर चलती है।
 

हरिद्वार आइएसबीटी से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने की जिम्मेदारी उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा संचालित बसों की है। इसके अतिरिक्त यहाँ से अन्य राज्य जैसे यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, और राजस्थान रोडवेज की बस भी अपनी सेवा प्रदान करती है। बस स्टैंड के निकट ही गढ़वाल मंडल ओनर्स यूनियन लिमिटेड का भी बस स्टैंड है, जहाँ से यात्री गढ़वाल क्षेत्र के लिए बस पकड़ सकते है।
 

सुविधाए

हरिद्वार का यह बस स्टैंड सप्ताह के सातो दिन 24 घंटे यात्रियों को सेवा प्रदान करता रहता है। यात्रियों के लिए बस स्टैंड पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है जैसे की विश्राम गृह, बैठने के लिए टेबल, पीने का पानी, शौचालय, पार्किंग और खाने की व्यवस्था। यात्रा के लिए यात्री अपनी टिकट उपलब्धतानुसार ऑनलाइन माध्यम से, टिकट काउंटर से या बस में कंडक्टर से प्राप्त कर सकते है।
 

कनेक्टिविटी और स्थान

  • हरिद्वार बस स्टैंड जिसे हरिद्वार का आईएसबीटी भी कहा जाता है जो शिखू पुर, देवपुरा रोड पर स्थित है। हरिद्वार का मुख्य केंद्र हर की पौड़ी से इसकी दूरी मात्र 3 किमी की है जहाँ ऑटो, रिक्शा, विक्रम, या बैटरी संचालित रिक्शा के द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से इस बस स्टैंड की दूरी मात्र 400 मीटर की है जहाँ यात्री आसानी से चलकर पहुँच सकते है। हालाँकि रेलवे स्टेशन से यात्री सार्वजानिक परिवहन का भी उपयोग कर सकते है।

Haridwar Bus Stand distance from Haridwar Railway Station

हरिद्वार बस स्टैंड से जुड़े प्रमुख बस स्टैंड

हरिद्वार बस स्टैंड से रोजाना कई बस अपने गंतव्य को निकलती है, उनमे से कुछ प्रमुख बस स्टैंड की सूची इस प्रकार से है : -

  • हरिद्वार से देहरादून।
  • हरिद्वार से दिल्ली।
  • हरिद्वार से ऋषिकेश।
  • हरिद्वार से जोशीमठ।
  • हरिद्वार से श्रीनगर।
  • हरिद्वार से रूड़की।

हरिद्वार बस स्टैंड से प्रस्थान करने वाली बस (पर्वतीय मार्ग)

मार्गप्रस्थान समय
हरिद्वार से पिथौरागढ़यूटीसी (नॉन-एसी): प्रातः 04:00 बजे , प्रातः 05:00 बजे
हरिद्वार से हल्द्वानीयूटीसी (नॉन-एसी) : शाम 07:30 बजे
हरिद्वार से बद्रीनाथयूटीसी (नॉन-एसी) : प्रातः 05:00 बजे
हरिद्वार से उत्तरकाशीयूटीसी (नॉन-एसी) : प्रातः 05:00 बजे , प्रातः 09:30 बजे
हरिद्वार से औलीयूटीसी (नॉन-एसी) : प्रातः 05:30 बजे
हरिद्वार से जम्मूयूटीसी (नॉन-एसी) : शाम 03:00 बजे
हरिद्वार से टनकपुरयूटीसी (एसी) : रात्रि 11:59 बजे
देहरादून हिल बस स्टैंड से लैंसडाउन (हरिद्वार मार्ग से)उपलब्ध नहीं
देहरादून आईएसबीटी से कालागढ़ (हरिद्वार के रास्ते)उपलब्ध नहीं
हरिद्वार से आराकोटउपलब्ध नहीं
हरिद्वार से गंगोत्री (ऋषिकेश मार्ग से)उपलब्ध नहीं
हरिद्वार से जानकीचट्टी (मसूरी लाइब्रेरी मार्ग से)उपलब्ध नहीं
हरिद्वार से मनाली (पौंटा साहिब मार्ग से)उपलब्ध नहीं
हरिद्वार से साहिया (देहरादून आईएसबीटी मार्ग से)उपलब्ध नहीं

हरिद्वार बस स्टैंड से प्रस्थान करने वाली बसों की समय सारणी (मैदानी क्षेत्र)

हरिद्वार से दिल्ली कश्मीरी गेट
  • यूटीसी (वोल्वो): सुबह 10 बजे, 11:00 बजे, दोपहर 01:00 बजे, शाम 03:30 बजे, रात्रि 11:00 बजे, रात्रि 11:30 बजे, रात्रि 11:59 बजे।
  • यूपीएसआरटीसी (नॉन-ऐसी) : सुबह 11:27 बजे, दोपहर 04:00 बजे, शाम 04:10 बजे, शाम 04:40, शाम 05:10 बजे, शाम 05:27 बजे, रात 09:40 बजे, रात 10:00 बजे
हरिद्वार से देहरादून आईएसबीटीयूटीसी (नॉन-एसी) : प्रातः11:00 बजे, प्रातः 11:45 बजे
हरिद्वार से गुडगाँवयूटीसी (नॉन-एसी) : प्रातः 09:30 बजे
हरिद्वार से जयपुर
  • यूटीसी (नॉन-एसी) : रात्रि 08:30 बजे
  • आरएसआरटीसी (नॉन-एसी) : शाम 03:00 बजे, शाम 04:30 बजे, शाम 04:35 बजे, शाम 04:46 बजे, शाम 05:00 बजे, शाम 06:40 बजे
  • आरएसआरटीसी (एसी) : सायं 05:30 बजे
हरिद्वार से चंडीगढ़ सेक्टर 17यूटीसी (नॉन-एसी) : प्रातः 09:15 बजे, प्रातः 11:30 बजे
देहरादून आईएसबीटी से आगरा (हरिद्वार मार्ग से)यूटीसी (नॉन-एसी) : प्रातः 10:30 बजे और रात्रि 10:30 बजे
हरिद्वार से आगरा
  • यूपीएसआरटीसी (नॉन-एसी): शाम 07:35 बजे, रात्रि 07:45 बजे
  • यूपीएसआरटीसी (पिंक एक्सप्रेस एसी): रात्रि 08:57 बजे।
हरिद्वार से रुपेडियायूटीसी (नॉन-एसी) : शाम 05:00 बजे, शाम 07:00 बजे, रात्रि 08:00 बजे
हरिद्वार से लखनऊयूटीसी (नॉन-एसी) : दोपहर 02:30 बजे
हरिद्वार से पुष्करयूटीसी (नॉन-एसी) : शाम 04:00 बजे
हरिद्वार से कुतुबगढ़यूटीसी (नॉन-एसी) : रात्रि 09:25 बजे
देहरादून आईएसबीटी से लालढांग (हरिद्वार मार्ग से)उपलब्ध नहीं
हरिद्वार से कैथलउपलब्ध नहीं
हरिद्वार से कालसी गेट (देहरादून आईएसबीटी मार्ग से)उपलब्ध नहीं
देहरादून से खाटू श्याम जी (हरिद्वार मार्ग से)यूटीसी (नॉन-एसी) : रात्रि 07:00 बजे

हरिद्वार बस स्टैंड के निकट प्रमुख स्थान की दूरी

माया देवी मंदिर1 किमी
मनसा देवी मंदिर3 किमी
चंडी देवी मंदिर3 किमी
हर की पौडी3 किमी
राजाजी नेशनल पार्क3 किमी

प्रमुख पर्यटक स्थल की हरिद्वार बस स्टैंड से दूरी

स्थान का नामदूरी
ऋषिकेश25 किमी
देवप्रयाग93 किमी
टिहरी97 किमी
नरेंद्र नगर40 किमी
लैंसडाउन106 किमी
मसूरी83 किमी
चोपता193 किमी
फूलों की घाटी286 किमी

हरिद्वार बस स्टैंड से धार्मिक स्थानों की दूरी

केदारनाथ मंदिर240 किमी
बद्रीनाथ मंदिर310 किमी
गंगोत्री मंदिर284 किमी
यमुनोत्री मंदिर 220 किमी
धारी देवी मंदिर141 किमी
कार्तिक स्वामी मंदिर201 किमी
तुंगनाथ मंदिर229 किमी
नीलकंठ महादेव मंदिर50 किमी
कालीमठ मंदिर207 किमी
कुंजापुरी शक्ति पीठ50 किमी
सिद्धबली धाम हनुमान मंदिर (कोटद्वार)69 किमी
सुरकंडा माता मंदिर106 किमी

प्रमुख मार्गो से दूरी

दिल्ली कश्मीरी गेट आईएसबीटी222 किमी
दिल्ली निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन218 किमी
दिल्ली आईजीआई234 किमी
नैनीताल आईएसबीटी235 किमी
देहरादून आईएसबीटी54 किमी
जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून40 किमी
ऋषिकेश बस स्टैंड26 किमी
रूड़की बस स्टैंड31 किमी
सहारनपुर बस स्टैंड79 किमी

किराया दर

हरिद्वार बस स्टेशन से हर की पौडी
  • ई-रिक्शा से: 10 से 20 रूपए
  • ऑटो से: 50 से 100 रुपये
हरिद्वार बस स्टेशन से मनसा देवी
  • ऑटो से : 100 से 200 रूपए
  • टैक्सी से : 300 से 500 रूपए
  • ई-रिक्शा से : 100 से150 रूपए
हरिद्वार बस स्टेशन चंडी देवी
  • ऑटो से : 100 से 200 रूपए
  • टैक्सी से : 300 से 500 रूपए
  • ई-रिक्शा से : 50 से 100 रूपए

टैक्सी का दर

हरिद्वार से दिल्ली 
 
3,000 से 4,500 रूपए।
हरिद्वार से ऋषिकेश1,000 से 1,500 रूपए
हरिद्वार से देहरादून2,500 से 3,500 रूपए
हरिद्वार से टिहरी 
 
2,500 से 4,000 रुपए
हरिद्वार से मसूरी2,000 से 3,500 रूपए

संपर्क विवरण

  • हरिद्वार बस स्टैंड से प्रस्थान करने वाली बस की जानकारी के लिए यात्री बस स्टैंड के निम्न पूछताछ संपर्क सूत्र पर कॉल कर सकते है : -
    • 9045599115
    • 05946-250143

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हरिद्वार रेलवे स्टेशन की दूरी हरिद्वार बस स्टेशन से मात्र 500 मीटर की है।

हर की पौड़ी हरदीवार बस स्टैंड से 3 किमी की दूरी पर है।

हरिद्वार से दिल्ली वॉल्वो बस का किराया 793 रुपये है।

यात्री 9045599115 या 05946-250143 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते है।

नहीं, हरिद्वार से जम्मू के लिए वॉल्वो की सुविधा उपलब्ध नहीं है, हालाँकि यात्री के लिए नॉन ऐसी बस की सुविधा उपलब्ध है।

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

जानिए यात्रियों का अनुभव