कालीमठ मंदिर

Jul 2, 2024
23 o C
Feels like: 24 o C. Clouds.
Humidity: 93 %

जानकारी

माँ काली को समर्पित कालीमठ का मंदिर देहरादून से 225 दूर रुद्रप्रायग जिले के एक गांव में स्थित है। माता का दरबार भक्तो के लिए साल भर खुला रहता है जहाँ अमूमन काफी संख्या में भक्त आते रहते है विशेषकर नवरात्री के समय। चारो तरफ पहाड़ी से घिरे इस मंदिर की मान्यत काफी अधिक है। श्रीमद देवी भागवत के अनुसार 108 शक्ति पीठो में स्थान प्राप्त इस मंदिर का विशेष महत्व है।

पौराणिक कथा अनुसार रक्तबीज नामक दैत्य के वध पश्चात माँ काली इस स्थान शिला के निचे स्थित एक कुंड में समा गई थी। उस स्थान को एक चांदी की प्लेट से ढाका हुआ है जिसे लोग श्री यंत्र कहते है, इस यंत्र के नीचे माँ की एक शिला है जिसको साल में शारदीय नवरात्री के समय अष्टमी के दौरान की जाती है। पूजा के दौरान दौरान केवल मंदिर के मुख्य पुजारी ही शिला के पास उपस्थित रहते है।

दूसरी मान्यता के अनुसार कालीमठ में भक्त माँ के केवल निचले भाग के ही दर्शन कर सकते है, जबकि ऊपरी भाग यहाँ से 40 किमी दूर धारी देवी में पूजा जाता है। पहाड़ो के बीच स्थित यह मंदिर बेहद ही दर्शनीय लगता है, जिसके आस पास आपको माता लक्ष्मी, सरस्वती, गौरी शंकर और कई शिवलिंग स्थापित मिल जाएंगे। मंदिर से थोड़ा आगे चलकर भैरव बाबा का मनंदिर स्थित है, जहाँ भक्त माँ के दर्शन उपरांत अवश्य जाते है।

भीतर आस-पास के स्थान किमी त्रिज्या

केदारनाथ मंदिर

0 समीक्षाएं

4.14 किमी

कार्तिक स्वामी मंदिर

0 समीक्षाएं

6.53 किमी

चोपता

0 समीक्षाएं

6.10 किमी

देखिए यात्री क्या कह रहे हैं...