Skip to main content

कार्तिक स्वामी मंदिर

0 Reviews

जानकारी

भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय को समर्पित कार्तिक स्वामी का यह लोकप्रिय मंदिर उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में कनकचौरी में स्थित है। यह मंदिर दक्षिण भारत के कार्तिक मुरुगन स्वामी के रूप में भी पूजनीय है, जिसके चलते बड़ी संख्या में भक्त यहाँ दक्षिण राज्य से पधारते है। क्रोंच पर्वत पर स्थित इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको दो किमी का सफर पैदल चलकर पूरा करना होता है, जिसके रास्ते में आपको बुरांस के पेड़ और प्रकृति के अद्भुत नज़ारे देखने को मिलते है।मंदिर के गर्भ ग्रह तक ...

यहां कैसे पहुंचे

देहरादून से लगभग 187 किमी दूर कार्तिक स्वामी का मंदिर उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। श्रद्धालु सड़क मार्ग का उपयोग करके इस मंदिर में आ सकते है, इसके लिए देहरादून तथा ऋषिकेश से प्रयाप्त मात्रा में टैक्सी और बस सेवा उपलबध है। इसके निकटम रेलवे स्टेशन हरिद्वार में 177 किमी दूर वही एयरपोर्ट देहरादून में 177 किमी दूर स्थित है।

यात्रा करने का सबसे अच्छा समय

मंदिर के द्वारा भक्तो के लिए पूरे वर्ष खुले रहते है लेकिन यात्रा के लिए सबसे उपयुक्त समय अक्टूबर से जून तक का समय माना जाता है। भक्तो को बरसात और अत्यधिक बर्फ़बारी के समय यात्रा न करने की सलाह दी जाती है, जहाँ इस दौरान उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आप यहाँ कार्तिक पूर्णिमा और जून माह में होने वाली कलश यात्रा में शामिल हो सकते है।

समुद्र तल से ऊँचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 3,100 मीटर (10,171 फ़ीट) है।

Weather Forecast

स्थान

Nearby Places to Visit within

KM

जानिए यात्रियों का अनुभव