Skip to main content

ऋषिकेश बस स्टैंड

0 Reviews

मौसम का पूर्वानुमान

जानकारी

Click to show more

योग नगरी के नाम से देश विदेश में मशहूर ऋषिकेश को गढ़वाल का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। प्रवेश द्वार होने के चलते कई यात्री ऋषिकेश से अपनी धार्मिक, पर्यटन के साथ अपनी निजी यात्रा प्रारम्भ करते है। यात्रा को सुगम बनाने के लिए ऋषिकेश में राज्य सरकार द्वारा एक बस स्टैंड का निर्माण किया है, जो यहाँ के नटराज चौक से मात्र 1 किमी दूर आदर्श ग्राम में स्थित है। रोजाना इस बस स्टैंड से विभिन्न मार्गो के लिए बस प्रस्थान करती है, विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों के लिए। सप्ताह के सातो दिन 24 घंटे अपनी सेवा देने वाले इस बस स्टैंड पर दिन भर चहल पहल रहती है।
 

उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस के साथ साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़ और पंजाब की बसों का भी संचालन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष होने वाली चार धाम यात्रा के दौरान ऋषिकेश बस स्टैंड पर काफी भीड़ देखने को मिलती है, जहाँ से यात्री बद्रीनाथ, केदारनाथ के साथ गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाली बस आसानी से प्राप्त हो जाती है। योग नगरी के साथ-साथ ऋषिकेश राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और अन्य कई साहसिक खेलो के लिए भी पहचाना जाता है। प्रत्येक वर्ष कई यात्री रोमांच से भरपूर इन साहसिक खेलो को अनुभव करने के लिए यहाँ पधारते है। इन साहसिक खेलो को यहाँ की उत्कृष्ट एजेंसी द्वारा करवाया जाता है, जिसकी अधिक जानकारी आप यहाँ क्लिक करके प्राप्त कर सकते है। 
 

ऋषिकेश बस स्टैंड से यात्रियों के लिए विभिन्न प्रकार की बसों का सञ्चालन होता है जिनमे साधारण, वातानुकूलित, और वॉल्वो जैसी प्रीमियम बस शामिल है। ऋषिकेश में मुख्य रूप से दो बस स्टैंड निर्मित है पहला निजी बस के सञ्चालन हेतु जो मुख्यत पहाड़ी मार्ग पर केंद्रित है वहीँ दूसरा यह बस स्टैंड जहाँ से पहाड़ी क्षेत्रों के साथ साथ मैदानी इलाको के लिए भी बस सेवा दी जाती है।
 

कनेक्टिविटी और स्थान

  • ऋषिकेश बस स्टैंड, ऋषिकेश के आदर्श ग्राम में चंद्रभागा पुल के निकट स्थित है, जिसकी दूरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से मात्र 2 किमी की है। रेलवे स्टेशन से यात्री ऑटो, रिक्शा, वा कैब के माधयम से यहाँ पहुँच सकते है जिसका किराया 20 से 150 रूपए तक हो सकता है। यात्रियों को गढ़वाल के एहम स्थानों तक पहुंचाने के लिए यह बस स्टैंड अत्यंत महत्वपूर्ण है।
     

ऋषिकेश बस स्टैंड से जुड़े कुछ प्रमुख बस स्टैंड की सूची

ऋषिकेश बस स्टैंड कुछ लोकप्रिय स्थानों की लिए रोजाना बस सेवा प्रदान करती है, जिनकी सूची कुछ इस प्रकार से है : -

  • ऋषिकेश से देहरादून
  • ऋषिकेश से दिल्ली
  • ऋषिकेश से हरिद्वार
  • ऋषिकेश से जोशीमठ
  • ऋषिकेश से श्रीनगर
  • ऋषिकेश से जयपुर
  • ऋषिकेश से मैक्लॉडगंज
  • ऋषिकेश से मनाली
  • ऋषिकेश से आगरा

ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बस की समय सारणी (पर्वतीय मार्ग)

मार्गप्रस्थान समय
ऋषिकेश से लोहाघाटशाम 03:00 बजे
ऋषिकेश से बद्रीनाथसुबह 05:30 बजे
ऋषिकेश से बद्रीनाथ (चार धाम यात्रा)सुबह 06:00 बजे, सुबह 07:00 बजे, सुबह 11:00 बजे, शाम 05:00 बजे
ऋषिकेश से सोनप्रयागसुबह 06:00 बजे, दोपहर 01:00 बजे
ऋषिकेश से नैनीताल (रुद्रपुर होते हुए)उपलब्ध नहीं
ऋषिकेश से नैनीताल (रामनगर होते हुए)उपलब्ध नहीं
ऋषिकेश से टनकपुर (रुद्रपुर होते हुए)शाम 03:00 बजे
ऋषिकेश से कोटद्वारउपलब्ध नहीं
देहरादून हिल स्टेशन से द्वाराहाट (ऋषिकेश होते हुए)सुबह 07:00 बजे
देहरादून हिल स्टेशन से बीरोंखालसुबह 07:00 बजे
देहरादून हिल स्टेशन से भरारीसैंण (ऋषिकेश होते हुए)सुबह 06:00 बजे
देहरादून हिल स्टेशन से देवाल (ऋषिकेश होते हुए)सुबह 09:15 बजे
देहरादून हिल स्टेशन से हापला (ऋषिकेश होते हुए)सुबह 09:00 बजे
देहरादून हिल स्टेशन से खिरसू (ऋषिकेश होते हुए)सुबह 10:30 बजे
देहरादून हिल स्टेशन से श्रीनगर (ऋषिकेश होते हुए)शाम 03:00 बजे
देहरादून हिल स्टेशन से तिलवाड़ा (ऋषिकेश होते हुए)सुबह 08:00 बजे
देहरादून हिल स्टेशन से तपोवन जोशीमठ (ऋषिकेश होते हुए)सुबह 06:30 बजे
देहरादून हिल स्टेशन से उखीमठ (ऋषिकेश होते हुए)सुबह 08:30 बजे
देहरादून हिल स्टेशन से त्रिपालिसन (ऋषिकेश होते हुए)सुबह 09:00 बजे
देहरादून हिल स्टेशन से भागीरथी पुरम- टिहरी (ऋषिकेश होते हुए)सुबह 07:00 बजे
देहरादून हिल बागेश्वर तक स्टेशन (ऋषिकेश होते हुए)सुबह 06:00 बजे
देहरादून हिल स्टेशन से जाखणीधार (ऋषिकेश होते हुए)उपलब्ध नहीं
देहरादून हिल स्टेशन से उत्तरकाशी (ऋषिकेश होते हुए)सुबह 06:30 बजे
हरिद्वार से गंगोत्री (ऋषिकेश होते हुए)सुबह 08:00 बजे
हरिद्वार से जोशीमठ (ऋषिकेश होते हुए)उपलब्ध नहीं

ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बस (मैदानी क्षेत्रों में)

ऋषिकेश से दिल्ली कश्मीरी गेट (साधारण)

यूटीसी : सुबह 08:00 बजे, दोपहर 02:00 बजे, शाम 03:00 बजे, रात्रि 10:00 बजे, रात्रि 11:00 बजे 
 

यूपीएसआरटीसी : सुबह 00:01 बजे, शाम 03:00 बजे, शाम 03:14 बजे, शाम 03:39 बजे, शाम 04:00, शाम 04:06 बजे, शाम 05:00 बजे, शाम 05:03 बजे, शाम 06:00 बजे, शाम 07:30 बजे, रात्रि 08:05 बजे, रात्रि 08:17 बजे, रात्रि 08:35 बजे, रात्रि 09:00 बजे

ऋषिकेश से दिल्ली कश्मीरी गेट (वॉल्वो सुपर लक्ज़री)सुबह 10:00 बजे, दोपहर 12:00 बजे, दोपहर 02:30 बजे, रात्रि 10:00 बजे, रात्रि 11:00 बजे
ऋषिकेश से गुडगाँवसुबह 10:00 बजे
ऋषिकेश से फरीदाबादसुबह 11:00 बजे
ऋषिकेश से चंडीगढ़ सेक्टर 43सुबह 10:00 बजे
ऋषिकेश से चंडीगढ़ सेक्टर 17दोपहर 12:15 बजे
ऋषिकेश से रुपेडियादोपहर 01:00 बजे
ऋषिकेश से हरिद्वारसुबह 11:15 बजे
ऋषिकेश से प्रयागराज सीएलसुबह 10:00 बजे
ऋषिकेश से देहरादूनसुबह 05:00 बजे से शाम 07:30 बजे तक (प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल पर)
ऋषिकेश से आगराउपलब्ध नहीं
ऋषिकेश से अमृतसरसुबह 11:00 बजे
ऋषिकेश से बरेलीउपलब्ध नहीं
ऋषिकेश से लखनऊउपलब्ध नहीं
ऋषिकेश से हरचंदपुरउपलब्ध नहीं
ऋषिकेश से कानपूरदोपहर 12:30 बजे
ऋषिकेश से पौंटा साहिब (हरिद्वार होते हुए)सुबह 09:00 बजे
ऋषिकेश से सहारनपुर (देहरादून आईएसबीटी होते हए)सुबह 08:30 बजे
ऋषिकेश से सहारनपुर (रूडकी होते हए)सुबह 09:00 बजे

निकटतम प्रमुख पर्यटक स्थल की दूरी

लक्ष्मण झूला12 किमी
राम झूला6 किमी
नीर झरना14 किमी
पटना वॉटरफॉल13 किमी
दी बीटल्स आश्रम18.7 किमी

ऋषिकेश बस स्टैंड से प्रमुख पर्यटन स्थल की दूरी

स्थानदूरी
नरेंद्र नगर16 किमी
शिवपुरी16 किमी
देवप्रयाग70 किमी
चम्बा59 किमी
कनाताल74 किमी
चकराता129 किमी
हरिद्वार25 किमी
उत्तरकाशी163 किमी
नई टिहरी73 किमी

ऋषिकेश आईएसबीटी से प्रमुख धार्मिक स्थानों की दूरी

केदारनाथ मंदिर225 किमी
बद्रीनाथ मंदिर286 किमी
गंगोत्री मंदिर260 किमी
यमुनोत्री मंदिर234 किमी
धारी देवी मंदिर118 किमी
कार्तिक स्वामी मंदिर174 किमी
तुंगनाथ मंदिर211 किमी
नीलकंठ महादेव मंदिर27 किमी
कालीमठ मंदिर183 किमी
कुंजापुरी शक्ति पीठ27 किमी
सुरकंडा देवी मंदिर82 किमी

बस स्टैंड से प्रमुख स्थानों की दूरी

दिल्ली कश्मीरी गेट आईएसबीटी245 किमी
दिल्ली निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन243 किमी
दिल्ली आईजीआई252 किमी
नैनीताल आईएसबीटी258 किमी
शिमला आईएसबीटी260 किमी
चंडीगढ़ बस स्टैंड (सेक्टर 43)254 किमी
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन2 किमी
देहरादून आईएसबीटी41 किमी
जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून17 किमी
हरिद्वार बस स्टैंड28 किमी
हरिद्वार रेलवे स्टेशन26 किमी
रूड़की बस स्टैंड55 किमी
सहारनपुर बस स्टैंड103 किमी

किराया सूची

ऋषिकेश से देहरादून
  • बस से : 100 से 150/- रुपए
  • टैक्सी से : 1,500 से 2,500/- रूपए
ऋषिकेश से दिल्ली
  • बस से : 420 से 1,000/- रूपए
  • टैक्सी से : 3,000 से 4,000/- रूपए
ऋषिकेश से मसूरी
  • बस से : 200 से 300/- रूपए
  • टैक्सी से : 3,000 से 4,500/- रूपए
ऋषिकेश से हरिद्वार
  • बस से : 50 से 100/- रूपए
  • टैक्सी से : 1,000 से 1,500/- रूपए
ऋषिकेश से नई टिहरी
  • बस से : 150 से 250/- रूपए
  • टैक्सी से : 2,000 से 3,000 रूपए

संपर्क विवरण

  • बस के समय सारणी सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु यात्री बस स्टैंड के हेल्पलाइन नंबर 904599119 या बस स्टैंड पर मौजूद पूछताछ काउंटर से प्राप्त कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हाँ, आप ऋषिकेश बस स्टैंड से दिल्ली के लिए ऑनलाइन टिकट यूटीसी की वेबसाइट https://utconline.uk.gov.in/ से बुक कर सकते है।

हाँ, ऋषिकेश बस स्टैंड से दिल्ली की लिए प्रत्येक दिन पांच बस सेवा उपलब्ध है।

ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली वॉल्वो बस का किराया प्रति व्यक्ति 956 रूपए है।

ऋषिकेश बस डिपो का हेल्पलाइन नंबर 904599119 है।

हाँ, ऋषिकेश बस स्टैंड से चार धाम यात्रा के लिए बसों का संचालन किया जाता है।

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

जानिए यात्रियों का अनुभव