Skip to main content

चोपता

0 Reviews

जानकारी

मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से विख्यात वा मिलो दूर तक फैले हरे भरे बुग्यालों से पर्यटकों को आकर्षित करने वाला चोपता, उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। पर्यटकों में विख्यात यह स्थान विश्व के सबसे ऊँचे स्थान पर स्थित भगवान शिव के मंदिर तुंगनाथ के साथ अन्य पंच केदारो का केंद्र स्थल है। इसकी बाई तरफ केदारनाथ और मद्महेश्वर स्थित है, वही दाएं तरफ रुद्रनाथ और कल्पेश्वर एवं इसके ऊपर तुंगनाथ मंदिर स्थित है। अपनी खूबसूरत दृश्य, बर्फ की चादर में लिपटी सफ़ेद पहाड़ियाँ और हर भरे घास के मैदान से घिरा चोपता पर्यटकों से साल भर भरा रहता है। यहाँ से पर्यटक विश्व के सबसे ऊँचे स्थल पर स्थित तुंगनाथ मंदिर और वह से 1 कि.मी दूर चंद्रशिला की चोंटी तक ट्रेक करके जा सकते है। चीड़ और बुरांस के पेड़ इस स्थान की खूबसूरती पर चार चाँद लगा देते है। अमूमन चोपता में पर्यटक कैंपिंग, ट्रैकिंग, फोटोग्राफी वा प्रकृति को करीब से निहारने आते है। इतना ही नहीं यहाँ पाए जानी वाली 240 से भी

 अधिक पक्षियों की प्रजातियों को देखने बड़ी संख्या में पक्षी प्रेमी इस स्थान पर आते है। आपको यहाँ पर उत्तराखण्ड का राज्य पक्षी मोनाल भी देखने को मिलेगा ट्रेक करते समय आपको यहाँ के आस-पास मार्किट में खाने की भी सुविधा मिल जाएगी और 2 किलोमीटर का ट्रेक करने के पश्चात आपको बुग्याल देखने को मिलेगा यहाँ पर आप कैंपिंग भी कर सकते है मानसून के दौरान यह बुग्याल आपको चारो तरफ से हरा भरा और साथ में पहाड़ो के विहंगम नज़ारे जो आपको मंत्रमुग्द कर देंगे यहाँ घुमने का सबसे अच्छा मौसम सितम्बर से जून है इन दिनों आपको बहुत अच्छा मौसम देखने को तो मिलेगा ही साथ ही आपको मौसम की सारी ऋतुओं का लुफ्त उठाने को मिलगा हर मौसम का इन महीनो में चोपता में आपको खाने व रहने की सुविधा भी मिल जाएगी आप यहाँ से आगे 3 किलो

मीटर दूर तुंगनाथ मंदिर भी जा सकते हो लेकिन बर्फ़बारी के दौरान तुंगनाथ मंदिर के कपाट बंद हो जाते है नवंबर के आखिरी महीने से लेकर फरवरी आखिरी महीने तक इस बिच आपको तापमान यहाँ का माइंनस तक देखने को मिलने वाला है जिस कारण यहाँ पर काफी बर्फबारी होती है यहाँ आने के लिए आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर आगे ऋषिकेश ,हरिद्वार, के रेलवे स्टेशन पर पहुंचना पड़ेगा या जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पर पहुंचे कर चोपता जाने के लिए टैक्सी कारअन्य वाहन की सुविधा मिल जाएगी या आप ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग तक मेक्स के माध्यम से भी जा सकते हो फिर रुद्रप्रायग से चोपता मात्र 34 किलोमीटर की दुरी पर पड़ता है

यहाँ पर कैसे जाये

उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित चोपता की दूरी देहरादून से 242 किमी की है, जहाँ यात्री सड़क मार्ग से पहुँच सकते है। इसके लिए देहरादून तथा ऋषिकेश बस एवं टैक्सी स्टैंड से बस, टैक्सी के साथ प्राइवेट कैब की सुविधा भी उपलब्ध है। दूसरे राज्य से आने वालो की लिए निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार में स्थित है, जिसकी दूरी 226 किमी की है, वही नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून में 220 किमी की है।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

यात्रियों के लिए साल भर खुले रहना वाले इस स्थान पर यात्री कभी भी आ सकते है, लेकिन यात्रा के लिए सबसे उत्तम समय नवंबर से मई का माना जाता है। बरसात के समय होने वाली अत्यधिक वर्षा और यहाँ के दुर्गम रास्ते इस स्थान को यात्रा के लिए अनुकूल नहीं बनाते है। वही असर्दियों के मौसम में पड़ने वाली अत्यधिक बर्फ़बारी के दौरान भी यात्रियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

समुद्र तल से ऊंचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2,608 मीटर (8,556 फ़ीट) है।

मौसम का पूर्वानुमान

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

KM

जानिए यात्रियों का अनुभव