चोपता
जानकारी
मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से विख्यात वा मिलो दूर तक फैले हरे भरे बुग्यालों से पर्यटकों को आकर्षित करने वाला चोपता, उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। पर्यटकों में विख्यात यह स्थान विश्व के सबसे ऊँचे स्थान पर स्थित भगवान शिव के मंदिर तुंगनाथ के साथ अन्य पंच केदारो का केंद्र स्थल है। इसकी बाई तरफ केदारनाथ और मद्महेश्वर स्थित है, वही दाएं तरफ रुद्रनाथ और कल्पेश्वर एवं इसके ऊपर तुंगनाथ मंदिर स्थित है। अपनी खूबसूरत दृश्य, बर्फ की चादर में लिपटी सफ़ेद पहाड़ियाँ और हर भरे घास ... Read More
यहाँ पर कैसे जाये
उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित चोपता की दूरी देहरादून से 242 किमी की है, जहाँ यात्री सड़क मार्ग से पहुँच सकते है। इसके लिए देहरादून तथा ऋषिकेश बस एवं टैक्सी स्टैंड से बस, टैक्सी के साथ प्राइवेट कैब की सुविधा भी उपलब्ध है। दूसरे राज्य से आने वालो की लिए निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार में स्थित है, जिसकी दूरी 226 किमी की है, वही नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून में 220 किमी की है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
यात्रियों के लिए साल भर खुले रहना वाले इस स्थान पर यात्री कभी भी आ सकते है, लेकिन यात्रा के लिए सबसे उत्तम समय नवंबर से मई का माना जाता है। बरसात के समय होने वाली अत्यधिक वर्षा और यहाँ के दुर्गम रास्ते इस स्थान को यात्रा के लिए अनुकूल नहीं बनाते है। वही असर्दियों के मौसम में पड़ने वाली अत्यधिक बर्फ़बारी के दौरान भी यात्रियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
समुद्र तल से ऊंचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2,608 मीटर (8,556 फ़ीट) है।