चोपता

Location details can not be fetched for a bot.

chopta
chopta

जानकारी

मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से विख्यात वा मिलो दूर तक फैले हरे भरे बुग्यालों से पर्यटकों को आकर्षित करने वाला 'चोपता,' उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। पर्यटकों में विख्यात यह स्थान विश्व के सबसे ऊँचे स्थान पर स्थित भगवान शिव के मंदिर तुंगनाथ के साथ अन्य केदारो का केंद्र स्थल है। जहाँ इसकी बाई ओर केदारनाथ और मद्महेश्वर मंदिर स्थित है, वही दाहिने तरफ रुद्रनाथ और कल्पेश्वर मंदिर एवं इसके ठीक ऊपर तुंगनाथ मंदिर स्थित है। अपने खूबसूरत दृश्य, बर्फ की चादर में लिपटी सफ़ेद पहाड़ियाँ और हर भरे घास के मैदान से घिरा चोपता पर्यटकों से साल भर भरा रहता है। यहाँ से पर्यटक विश्व के सबसे ऊँचे स्थल पर स्थित तुंगनाथ मंदिर और वह से दो किमी दूर चंद्रशिला की चोंटी तक ट्रेक करके जा सकते है। चीड़ और बुरांस के पेड़ इस स्थान की खूबसूरती पर चार चाँद लगा देते है। अमूमन चोपता में पर्यटक कैंपिंग, ट्रैकिंग, फोटोग्राफी वा प्रकृति को करीब से निहारने आते है। इतना ही नहीं यहाँ पाए जानी वाली 240 से भी अधिक पक्षियों की प्रजातियों को देखने बड़ी संख्या में पक्षी प्रेमी इस स्थान पर आते है।

भीतर आस-पास के स्थान किमी त्रिज्या

केदारनाथ मंदिर

0 समीक्षाएं

8.46 किमी

कालीमठ मंदिर

0 समीक्षाएं

6.10 किमी

कार्तिक स्वामी मंदिर

0 समीक्षाएं

0.43 किमी

त्रियुगीनारायण मंदिर

0 समीक्षाएं

9.38 किमी

देखिए यात्री क्या कह रहे हैं...