सिद्धबली मंदिर
जानकारी
पवनपुत्र हनुमान को समर्पित श्री सिद्धबली मंदिर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के छोटे से शहर कोटद्वार में स्थित है। खोह नदी के तट पर स्थित सिद्धबली धाम की भक्तो में अत्यधिक मान्यता देखी जाती है। पहाड़ो की हसीन वादियों से घिरा यह मंदिर आस पास के क्षेत्र के बेहद ही आकर्षक नज़ारे पेश करता है। मुख्य शहर से दूर स्थित यह मंदिर कोटद्वार का काफी प्रसिद्ध स्थल है, जहाँ लाखो
यहां कैसे पहुंचे
हरिद्वार से लगभग 75 किमी दूर सिद्धबली धाम का मंदिर पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में स्थित है। सड़क मार्ग से जुड़े इस मंदिर में श्रद्धालु सड़क मार्ग से आ सकते है, इसके लिए उन्हें देहरादून और हरिद्वार से बस, टैक्सी और कैब की सुविधा मिल जाएगी। परिवहन विभाग की बस या फिर टैक्सी की सहायता से आ रहे है श्रद्धालुओं को कोटद्वार बस स्टैंड से मंदिर तक का सफर रिक्शा एवं ऑटो की सहायता से पूरा करना होगा। मंदिर के निकटतम रेलवे स्टेशन जो देश के मुख्य रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है हरिद्वार में 75 किमी दूर स्थित है। निकटतम हवाई अड्डा देहरादून के जॉली ग्रांट में लगभग 107 किमी दूर स्थित है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय
सिद्धबली धाम श्रद्धालुओं के लिए पूरे वर्ष खुला रहता है, जहाँ भक्त कभी भी जा सकते है। लेकिन यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा समय अगस्त माह से फरवरी माह का माना जाता है। अत्यधिक गर्मी और उमस के कारण गर्मी के दौरान यात्रा करना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है, इसके साथ ही अत्यधिक वर्ष से मार्ग मे यात्रियों को अनेक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
समुद्र तल से ऊँचाई
समुद्र तल से यह स्थान लगभग 454 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो की लगभग 1,490 फ़ीट के बराबर है।
स्थान
Nearby Places to Visit within
See What travelers are saying
nice place
very nice place mussoorie
nice place
nice place
char dukan place visit
nice place
nice place