Skip to main content

चंडी देवी

जानकारी

चंडी देवी मंदिर हरिद्वार के नील पर्वत पर स्थित है यह मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्ये के हरिद्वार शहर में स्थित है जो हर की पौड़ी से लगभग 4 किमी दूर है।पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है की,चंडी देवी की मूर्ति 8वीं शताब्दी में श्री आदि शंकराचार्य द्वारा रखी गई थी, जबकि वर्तमान मंदिर का निर्माण कश्मीर के राजा सुचत सिंह द्वारा साल 1929 मे करवाया था। जिससे हरिद्वार का विहंगम नज़ारा दिखाई देता है। यह मंदिर शक्ति पीठ के रूप में प्रतिष्ठित है वैसे तो मंदिर में ...

यहाँ पर कैसे जाएँ

दिल्ली से हरिद्वार मात्र 217 किमी की दूरी पर स्थित है। यहाँ आप सड़क मार्ग द्वारा पहुँच सकते है, जिसके लिए आपको आगे जाने के लिए बस,टैक्सी की सुविधा ऋषिकेश,हरिद्वार या देहरादून से आसानी से मिल जाएगी।हरिद्वार पहुँच कर मंदिर रोपवे से जा सकते हो

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

आप पूरे वर्ष देवी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन नवरात्रि जैसे विशेष अवसरों पर इस स्थान पर भीड़भाड़ हो सकती है। साथ ही मानसून और गर्मी के मौसम के दौरान इस जगह पर न जाने की सलाह दी जाती है।

समुद्र तल से ऊंचाई

समुद्र तल से ऊंचाई 208 मी(682 फिट).

स्थान

Nearby Places to Visit within

KM

See What travelers are saying