मसूरी शहर

temprature icon
9.04
mussoorie
Mussoorie
Bhatta Fall
Bhatta Fall
Library Chowk
Mall Road
Mussoorie
Mussoorie

जानकारी

विश्वभर में पहाड़ो की रानी के नाम से मशहूर मसूरी या कुछ लोग इसको मन्सूरी भी कहते है भारत के उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून शहर से मात्र 35 किमी की दूरी पर स्थित है। यह पर्यटक स्थल अपनी प्रकृति सुंदरता, शांत वातावरण और साफ़ हवा के लिए प्रसिद्ध है। हर साल लाखो की संख्या में पर्यटक यहाँ अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियाँ बिताने के लिए आते है। इतना

View More

यहाँ पर कैसे जाये

देहरादून से मसूरी की दूरी मात्र 35 किमी की है। यहाँ आप सड़क मार्ग द्वारा हर राज्य से जुड़ा हुआ है जहाँ आप बस, कार या कैब बुक करके आ सकते है, जिसकी सुविधा आपको देहरादून बस अड्डे और देहरादून रेलवे स्टेशन से आसानी से मिल जाएगी। वही हवाई मार्ग से आने वाले यात्री के लिए सबसे नजदीक हवाई अड्डा जॉली ग्रांट है जो की मसूरी से 61 किमी दूर देहरादून में स्थित है।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

अप्रैल से जून तथा सितम्बर से जनवरी तक का समय सबसे अनुकूल माना जाता है, हालाँकि उस समय आपको यहाँ अत्यधिक भीड़ का सामना भी करना पड़ सकता है। वबर्फ़बारी और नए साल के समय आपको यहाँ अत्यधिक जाम और ठहरने के लिए होटल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ये भी सलाह दी जाती है की बारिश का समय यात्रा के लिए अनुकूल नहीं है। वही आने से पहले ठहरने की व्यवस्था जरूर सुनिश्चित कर ले।

समुद्र तल से ऊंचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊचाई लगभग 2005 मीटर (6500 फ़ीट) है।

स्थान

See What travelers are saying