Skip to main content

चकराता शहर

जानकारी

चकराता खूबसूरती का एक अनोखा शहर जो देहरादून में ही नहीं बल्कि पुरे उत्तराखण्ड में अपनी झलक, संस्कृति व् पहनावे से जाना जाता है जैसे उत्तराखडं में कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल की अपनी अलग अलग पहचान है वैसे ही चकराता में जौनसार बावर की अपनी पहचान है यहाँ का खान पान व् रहने की दिनचर्या आपको कायल बना देगी जो पर्यटको को अपनी और आकर्षित भी करता है साथ

View More

यहाँ पर कैसे जाये

चकराता की देहरादून से दूरी 98 किमी की है, यहाँ आप सड़क मार्ग का उपयोग करके आसानी से पहुँच सकते है।  इसके लिए आपको देहरादून बस अड्डे से बस और अन्य प्रमुख स्थानों से टैक्सी और कैब की सुविधा आसानी से प्राप्त हो जाएगी। इस स्थान के नजदीकी रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा देहरादून में स्थित है, जिनकी दूरी क्रमशः 88 एवं 114 किमी की है। 

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

वैसे तो यह स्थान साल भर पर्यटकों के स्वागत में खुला रहता है, परन्तु सबसे उत्तम समय अप्रैल से जून तथा सितम्बर से दिसंबर तक माना जाता है। वही भारी बारिश और बर्फ़बारी का मौसम अनुकूल नहीं है, जिसमे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

समुद्र तल से ऊंचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2118 मीटर (7000 फ़ीट) है।

स्थान

Nearby Places to Visit

See What travelers are saying