Skip to main content

तुंगनाथ मंदिर

0 Reviews

जानकारी

तुंगनाथ विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित देवाधि देव महादेव का मंदिर, भारत देश के उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। समुद्र तल से लगभग 12,052 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर पूरे विश्व में शिव के सभी मंदिरो में से सबसे अधिक ऊंचाई पर है। सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय स्मारक इस मंदिर का इतिहास 8वी शताब्दी का है, जिसका निर्माण पाण्डव (अर्जुन) द्वारा किया गया था। पंच केदारो में से एक यह मंदिर अपनी धार्मिक, मान्यता और यहाँ से दिखने वाली बर्फ से ढकी पहाड़ियों के ...

यहाँ पर कैसे जाएं

तुंगनाथ की दूरी राजधानी देहरादून से 242 किमी की है। इस स्थान पर यात्री बस, जीप, तथा टैक्सी के माध्यम से पहुँच सकते है, जिसकी सेवा देहरादून, ऋषिकेश वा अन्य बस अड्डों से उपलब्ध है। इस स्थान के सबसे निकटतम रेलमार्ग हरिद्वार में 226 किमी दूर है, जो देश के प्रमुख रेल मार्गो से जुड़ा हुआ है, वही एयरपोर्ट देहरादून में 219 किमी की दूरी पर स्थित है।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

तुंगनाथ में आप साल में कभी भी आ सकते है लेकिन सबसे उपयुक्त समय मई से जून तथा सितम्बर से दिसंबर का माना जाता है। बरसात के समय और अत्यधिक बर्फ़बारी के समय यात्रा करने में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

समुद्र तल से ऊँचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 3,.680 मीटर (12,073 फ़ीट) है।

मौसम का पूर्वानुमान

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

KM

जानिए यात्रियों का अनुभव