राजाजी नेशनल पार्क
जानकारी
शिवालिक पर्वतमाला किनारे स्थित राजाजी नेशनल पार्क की स्थापना सन 1983 में की गई थी। देहरादून, हरिद्वार व पौड़ी गढ़वाल के क्षेत्रान्तर्गत आने वाला यह राष्ट्रीय पार्क 1075 वर्ग किमी में फैला हुआ है, जिसकी दूरी हरिद्वार से 5 किमी की है। प्रकृति और वन्यजीवों को संजोय इस चीताव् संरक्षति राष्ट्रिय पार्क में दूर दूर से पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ़ लेने आते है। जहाँ सफारी के दौरान पर्यटक चिता, हाथी, भालू, हिरन, कोबरा, तेंदुआ, नील गाय, मॉनिटर छिपकली व अन्य कई तरह की प्रजातियों को देख सकते है।इस पार्क ... Read More
यहाँ पर कैसे जाएँ
राजाजी नेशनल पार्क में आप सड़क, रेल, तथा हवाई मार्ग से आ सकते है। इसकी दूरी देहरादून से 37 किमी व हरिद्वार से 5 किमी है। निकटतम रेलवे स्टेशन 4 किमी दूर हरिद्वार व 56 किमी दूर देहरादून में स्थित है। वही नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट, देहरादून में 35 किमी दूर स्थित है। इस स्थान तक आने के लिए देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश जैसे प्रमुख स्थानों से बस तथा टैक्सी की सेवा उपलब्ध है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
यहाँ आप साल में कभी भी आ सकते है लेकिन नवंबर से जून तक का समय यहाँ आने के लिए आदर्श है। बरसात के समय यहाँ आने से आपको बचना चाहिए जिससे यात्रियों को कई तरह की असुविधा हो सकती है।
समुद्र तल से ऊँचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 302-1000 मीटर (984- 3280 फ़ीट) है।