देवप्रयाग

temprature icon 22°
DEVPRAYAG
DEVPRAYAG
DEVPRAYAG

जानकारी


देवप्रयाग उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में स्थित एक छोटा सा शहर है। यह स्थान दो पवित्र नदियों अलकनंदा और भागीरथी के संगम के लिए मशहूर है, जहाँ से पवित्र गंगा नदी का उद्गम होता है। दुनिया भर से श्रद्धालु 'इस पवित्र संगम' का विहंगम दृश्य देखने हर साल लाखो की तादाद मे यहाँ पहुँचते है। इसके अतिरिक्त, यह स्थान 'पंच प्रयाग' के अंतिम प्रयाग के रूप में भी प्रतिष्ठित है,

View More

यहाँ पर कैसे जाएँ

देहरादून से 114 किमी दूर स्थित इस स्थान पर सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है। जिसके लिए देहरादून आईएसबीटी, ऋषिकेश और हरिद्वार बस स्टैंड से विभिन्न कैब और बस सेवाएं उपलब्ध हैं। निकटतम रेलवे स्टेशन क्रमशः 93 और 113 किमी की दूरी पर हरिद्वार और देहरादून में स्थित है, जबकि हवाई अड्डा देहरादून में 103 किमी दूर है।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

पर्यटक पूरे वर्ष इस स्थान का भ्रमण कर सकते हैं, लेकिन आदर्श समय सितंबर से मार्च तक है। मानसून के दौरान आगंतुकों को भूस्खलन और सड़क अवरोध जैसी कई समस्याओं की परेशानी उठानी पड़ सकती है।

समुद्र तल से इसकी ऊँचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 830 मीटर (2,723 फ़ीट) है।

स्थान

Nearby Places to Visit within

See What travelers are saying