गढ़वाल मंडल का एक ऐसा शहर जहाँ पर एशिया का सबसे बड़ा डेम है यह डेम टिहरी डेम के नाम से काफी मशहूर है जो टिहरी गढ़वाल में आता है टिहरी गढ़वाल की बात अगर यहाँ पर घूमने के लिए आपको बहुत खूबसरत पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थल मिल जायेंगे उन्ही स्थलों में से बात करें अगर टिहरी डैम की देहरादून रेलवे स्टेशन से 107 किलोमीटर की दुरी पर स्थित
गढ़वाल मंडल का एक ऐसा शहर जहाँ पर एशिया का सबसे बड़ा डेम है यह डेम टिहरी डेम के नाम से काफी मशहूर है जो टिहरी गढ़वाल में आता है टिहरी गढ़वाल की बात अगर यहाँ पर घूमने के लिए आपको बहुत खूबसरत पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थल मिल जायेंगे उन्ही स्थलों में से बात करें अगर टिहरी डैम की देहरादून रेलवे स्टेशन से 107 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है और जॉली ग्रांट एयर पोर्ट से 83 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है यह डेम इस डेम के अंदर आपको बोटिंग करने को मिलेगा व कोटेज बनाये गए है जिसके अंदर आपको कई सारे चीजे मिलने वाली है जैसे खेलने के लिए कैरम वो भी पहाड़ो के बीचो बीच और पानी के तालाब के ऊपर जिससे आपकी आंखे मत्रमुग्द हो जाएँगी यह नज़ारा देख कर और यही नहीं आप यहाँ पर रात्रि के समय स्विमिंग का भरपूर लुफ्त उठा सकते वो भी संगीत के साथ और आपकोहर कोटेज का नाम अलग अलग देखने को मिलेगा जैसे -भागीरथी ,अलकनंदा ऐसे करके आपको कोटेज
नाम मिलेंगे जिस कारण यह भारत का पहला फ्लोटिंग हर्ट है यह फ्लोटिंग हर्ट लगभग 400 मीटर लम्बा है जो इस लेक के ऊपर बनाया गया है और दूर से यहाँ के विहंगम नजारे आपको मनमोहित कर देंगे दूसुरा सुररकंडा देवी मंदिर यहाँ मंदिर माता सती को समर्पित है स्कंदन पुराण में इसके बारे में बताया है यहाँ पर माता सती का सर गिरा था जिस कारण यह मंदिर 51 शक्ति पीठो में से एक माना जाता है मंदिर की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु मनोकामना के लिए दूर दूर से आते है और आगे की तरफ ऊँचे ऊँचे बर्फिले पहाड़ जिस कारण यह मंदिर और भी आकर्षित लगता है मंदिर में आप रोपवे के माध्यम से भी जा सकते या ट्रेक करके भी जा सकते है यह मंदिर टिहरी गढ़वाल के धनोल्टी में स्थित है धनोल्टी में आपको धूमने के लिए आस पास की काफी जगह मिल जाएगी जनवरी के
दौरान यहाँ पर आप बर्फ़बारी का भरपूर लुफ्त उठा सकते है दूसरा देवप्रयाग जहाँ पर भागीरथी और अलकनंदा का संगम होकर बनती है गंगा” नदी और पवित्र संगम को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है यह स्थल अपने आप में काफी प्रशिद्ध पवित्र स्थल भी माना जाता है ऋषिकेश से मात्र 70 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है ,कनाताल एक खूबसूरती का एक अलग ही गॉंव है जो मसूरी से मात्र 38 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है यहाँ पर आपको गर्मी के समय चारो तरफ खूबसूरत सुहाना व ठंडा मौसम देखने को मिलेगा और शर्दी के समय चारो तरफ बर्फ से ढके देवदार और चीड़ के पेड़ आपको शिमला का अनुभव करता है इसके साथ ही आप यहाँ से 17 किलोमीटर की दुरी पर स्थित चम्बा गॉंव जो आपको मसूरी का अनुभव करता है टिहरी गढ़वाल अन्य जगहों पर भी जा सकते टिहरी गढ़वाल पहुँचने के लिए आपको सबसे पहले अगर आपको ट्रैन माध्यम से आना है तो आपके लिए हरिद्वार और देहरादून का रेलवे स्टेशन नजदीक पड़ेगा आप इन दो जगहों पर आ सकते है या आप हवाई जहाज के माध्यम से आ रहे तो देहरादून जॉलीग्रांट एयर पोर्ट पर आना पड़ेगा इन तीनो जगहों से आपको टिहरी गढ़वाल जाने के टैक्सी कार अन्य वाहन मल जायेंगे