Skip to main content

धारी देवी

Play/Pause Audio

जानकारी

धारी देवी उत्तराखंड के प्रशिद्ध मंदिरो में से एक है, जो की भारत की 108 शक्ति पीठो( सती देवी के शरीर के अंग जहाँ जहाँ अंग गिरे वह स्थान आज सबसे पवित्र तीर्थ स्थल बना दिए गए है ) मे से एक है। यह मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य में गढ़वाल मंडल के पौढ़ी गढ़वाल शहर श्रीनगर में अलकनंदा नदी के बिच में स्थित है।माँ धरी का मंदिर और साथ

View More

यहां कैसे पहुंचे

ऋषिकेश से 116 किमी दूर और देहरादून से 161 किमी दूर स्थित, पर्यटक सड़क मार्ग से इस स्थान तक आसानी से पहुँच सकते हैं। जिसके लिए देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार से निजी और सरकारी बस सेवाएँ आसानी से उपलब्ध हैं। वही प्रमुख रेलवे स्टेशन क्रमशः 140 किमी और 161 किमी की दूरी पर हरिद्वार और देहरादून में स्थित हैं, जबकि निकटतम हवाई अड्डा 149 किमी की दूरी पर देहरादून में है।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

माँ धारी देवी का मंदिर साल भर खुला रहता है, अतः आप कभी भी यहाँ आ सकते है, हालाँकि वर्षा ऋतु के समय आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वही बात करे सबसे उत्तम समय की तो सितम्बर से मार्च तक का समय यहाँ आने के लिए सबसे उपयुक्त है।

समुद्र तल से ऊँचाई

समुद्र तल से मंदिर लगभग 560 मीटर (1,837 फीट) की ऊँचाई पर स्थित है।

स्थान

Nearby Places to Visit within

KM

See What travelers are saying