Skip to main content

हरिद्वार रेलवे स्टेशन

0 Reviews

मौसम का पूर्वानुमान

जानकारी

Click to show more

अपनी धार्मिक महत्ता और विनिर्माण केंद्र के चलते हरिद्वार रेलवे स्टेशन उत्तराखंड का सबसे व्यस्तम स्टेशन में गिना जाता है। देश के विभिन्न क्षेत्रों से यात्री रेल के माध्यम से हरिद्वार पधारकर अपनी धार्मिक यात्रा शुरू करते है। देश के विभिन्न रेल मार्ग से जुड़ा हरिद्वार देश के अलग-अलग राज्यों और स्थानों के लिये दैनिक एवं साप्ताहिक ट्रैन सेवा प्रदान करता है। उत्तर रेलवे के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन में से एक हरिद्वार रेलवे स्टेशन मोरादाबाद मंडल के अंतर्गत आता है, जिसमे कुल 13 ट्रेक के साथ 9 प्लेटफार्म और 4 अतिरिक्त टर्मिनल प्लेटफार्म भी मौजूद है।
 

हरिद्वार बस स्टैंड के सामने स्थित यह स्टेशन देवपुरा रोड पर स्थित है। लक्सर और देहरादून रेलवे लाइन से जुड़ा हरिद्वार रेलवे स्टेशन दिल्ली, हावड़ा के साथ देश के अन्य भागो को भी जोड़ता है। स्टेशन के सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन लक्सर, ऋषिकेश सहारनपुर और देहरादून रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन न केवल अपनी सेवा बल्कि अपनी विशेष शैली के निर्माण और सुंदरता के लिए भी पहचाना जाता है। 
 

कनेक्टिविटी और स्थान

  • हर की पौड़ी से 3 किमी दूर यह स्टेशन देवपुरा रोड पर स्थित है, जो शहर एवं आस पास के क्षेत्रों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इसकी दूरी ऋषिकेश से मात्र 26 किमी और देहरादून जॉली ग्रांट से मात्र 40 किमी की है। बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए स्टेशन के बाहर सार्वजनिक परिवहन सेवा जैसे की ऑटो, रिक्शा, विक्रम एवं अन्य उपलब्ध रहते है। स्टेशन के बाहर यात्रियों के लिए प्रीपेड टैक्सी की सेवा भी उपलब्ध है, जिसकी सहायता से वह राज्य के अन्य क्षेत्रों में जा सके।
     

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाए

  • अन्य स्टेशन की भांति हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है; जैसे की प्रतीक्षा हॉल, सामान रखने के लिए क्लॉक रूम, रहने की वयवस्था, शौचालय, मुफ्त वाईफाई, मसाज चेयर, पूछताछ केंद्र और अन्य।
     

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रैन

ट्रैन का नाम और नंबर
प्रस्थान समय
हरिद्वार जबलपुर स्पेशल [01706]शाम 05:40 बजे
हरिद्वार अमृतसर जन शताब्दी [12053]शाम 02:45 बजे
हरिद्वार ऊना हिमाचल लिंक जन शताब्दी [12063]शाम 02:45 बजे
योग नगरी ऋषिकेश जम्मू तवी एक्सप्रेस [14605]शाम 04:55 बजे
हरिद्वार लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एसी स्पेशल [12172]शाम 05:20 बजे
हरिद्वार श्री गंगानगर विशेष किराया स्पेशल [14718]शाम 04:45 बजे
अमृतसर जन शताब्दी स्पेशल [12053]शाम 02:45 बजे
हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस [19020]शाम 01:30 बजे
जबलपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल [02192]शाम 04:20 बजे
हरिद्वार जंक्शन लोकमान्य तिलक एसी एक्सप्रेस [12172]शाम 05:20 बजे
हरिद्वार जंक्शन बीकानेर जंक्शन एक्सप्रेस [14718]शाम 04:45 बजे
हरिद्वार जंक्शन बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस [22918]शाम 05:20 बजे
बीजीकेटी (भगत की कोठी) समर स्पेशल [04822]सुबह05:15 बजे
हरिद्वार जंक्शन भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस [19272]सुबह 05:00 बजे

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रैन

ऐसे कई ट्रैन है जो ऋषिकेश के साथ देहरादून रेलवे स्टेशन से तैयार होकर हरिद्वार जंक्शन से निकलती है। उन ट्रेनों की सूची कुछ इस प्रकार से है : -

ट्रैन का नाम और नंबर
 
प्रस्थान समय
नई दिल्ली जन शताब्दी [12056]सुबह 06:29 बजे
देहरादून जन शताब्दी एक्सप्रेस [12091]शाम 05:32 बजे
देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस [14120]सुबह 00:59 बजे
देहरादून बनारस जनता एक्सप्रेस [14266]शाम 08:38 बजे
ऋषिकेश बाडमेर लिंक [24887]शाम 07:08 बजे
देहरादून शताब्दी स्पेशल [12018]शाम 06:04 बजे
देहरादून मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस [15002]शाम 04:55 बजे
देहरादून गोरखपुर एक्सप्रेस [15006]शाम 04:55 बजे
योग नगरी ऋषिकेश प्रयागराज संगम स्पेशल [14230]शाम 04:15 बजे
जेवाईजी (जयनगर) यूडीएन ( उधना) स्पेशल [19032]शाम 04:00 बजे
देहरादून बनारस स्पेशल [15120]शाम 08:38 बजे
उत्तरांचल एक्सप्रेस [19566]सुबह 07:45 बजे
कुम्भा एक्सप्रेस [12370]शाम 11:43 बजे
योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा एक्सप्रेस [13010]शाम 10:18 बजे
योग नगरी ऋषिकेश जम्मू तवी एक्सप्रेस स्पेशल [14605]शाम 04:55 बजे
देहरादून कोटा एसी एक्सप्रेस [12402]सुबह 00:14 बजे
जन शताब्दी स्पेशल [12091]शाम 05:32 बजे
उदयपुर एक्सप्रेस [19610]शाम 07:03 बजे
मसूरी एक्सप्रेस [14042]शाम 11:16 बजे
ऋषिकेश बाडमेर एक्सप्रेस [14887]शाम 09:15 बजे
योग नगरी ऋषिकेश लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस [14318]सुबह 07:45 बजे
ऋषिकेश श्री गंगानगर एक्सप्रेस [14816]शाम 02:20 बजे
दून एक्सप्रेस [13010]शाम 10:18 बजे
हेमकुंट एक्सप्रेस [14609]शाम 06:24 बजे
देहरादून सूबेदारगंज एक्सप्रेस [14114]शाम 03:00 बजे
उपासना एक्सप्रेस [12328]शाम 11:43 बजे
देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस [12018]शाम 06:04 बजे
कलिंग उत्कल एक्सप्रेस[18478]सुबह 06:54 बजे
योग नारी ऋषिकेश कोचुवेली एक्सप्रेस [22660]सुबह 07:45 बजे
उज्जैनी एक्सप्रेस [14310]सुबह 07:45 बजे
वंदे भारत एक्सप्रेस [22458]सुबह 08:04 बजे
वंदे भारत एक्सप्रेस [22546]शाम 03:26 बजे

प्रमुख पर्यटन स्थल से दूरी

स्थानदूरी
ऋषिकेश26 किमी
देवप्रयाग94 किमी
टिहरी98 किमी
बद्रीनाथ308 किमी
धनोल्टी113 किमी
नरेंद्रनगर41 किमी
लैंसडाउन107 किमी
मसूरी84 किमी
फूलों की घाटी286 किमी

प्रमुख स्टेशन से दूरी

दिल्ली कश्मीरी गेट आईएसबीटी221 किमी
दिल्ली आनंद विहार आईएसबीटी207 किमी
देहरादून आईएसबीटी55 किमी
जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून40.6 किमी
हरिद्वार बस स्टेशन500 m
मसूरी बस स्टैंड84 किमी
ऋषिकेश बस स्टैंड27 किमी
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन26 किमी
रुड़की बस स्टैंड31 किमी

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से प्रमुख धार्मिक स्थल की दूरी

केदारनाथ मंदिर (रुद्रप्रयाग)240 किमी
बद्रीनाथ मंदिर (चमोली)310 किमी
गंगोत्री मंदिर (उत्तरकाशी)284 किमी
यमुनोत्री मंदिर (उत्तरकाशी)220 किमी
धारी देवी मंदिर (पौड़ी)141 किमी
कार्तिक स्वामी मंदिर (रुद्रप्रयाग)201 किमी
तुंगनाथ मंदिर (रुद्रप्रयाग)229 किमी
नीलकंठ महादेव मंदिर (पौड़ी)50 किमी
कालीमठ मंदिर (रुद्रप्रयाग)207 किमी
कुंजापुरी शक्ति पीठ (टिहरी)50 किमी
सिद्धबली धाम हनुमान मंदिर (पौड़ी)69 किमी
सुरकंडा माता मंदिर (टिहरी)106 किमी

हरिद्वार रेलवे स्टेशन के निकट प्रमुख स्थानों की दूरी

हर की पौडी3 किमी
मनसा देवी मंदिर3 किमी
चंडी देवी मंदिर3 किमी
माया देवी मंदिर1 किमी
माता वैष्णो देवी मंदिर2 किमी
राजाजी नेशनल पार्क3 किमी
आनंद भैरव मंदिर1 किमी
सप्त ऋषि आश्रम9 किमी
पतंजलि योगपीठ18 किमी
भारत माता मंदिर8 किमी

संपर्क विवरण

  • हरिद्वार रेलवे स्टेशन में ट्रैन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए यात्री इस नंबर 9456593837 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हरिद्वार रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड एचडब्लू है।

हाँ, हरिद्वार रेलवे स्टेशन दिल्ली और लखनऊ के लिए वन्दे भारत ट्रैन की सेवा देता है जो देहरादून रेलवे स्टेशन से चलती है।

जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से हरिद्वार रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 40 किमी की है।

हरिद्वार रेलवे स्टेशन मोरादाबाद मंडल के अंतर्गत आता है।

हरिद्वार से दिल्ली जनशताब्दी ट्रैन सुबह 5:32 पर निकलती है।

हाँ, स्टेशन के बाहर से यात्रियों के लिए ऑटो, रिक्शा, टैक्सी, और बस जैसी परिवहन सुविधा उपलब्ध है।

हर की पौड़ी हरिद्वार रेलवे स्टेशन से मात्र 3 किमी की दूरी पर स्थित है।

ट्रैन सम्बंधित जानकारी के लिए यात्री हरिद्वार रेलवे स्टेशन के 9456593837 पर कॉल कर सकते है।

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

जानिए यात्रियों का अनुभव