Skip to main content

मसूरी बस स्टैंड

0 Reviews

मौसम का पूर्वानुमान

जानकारी

Click to show more

पहाड़ो की रानी के नाम से मशहूर मसूरी में पर्यटकों की सुविधा हेतु दो बस स्टैंड की सेवा उपलब्ध है; लाइब्रेरी बस स्टैंड और पिक्चर पैलेस बस स्टैंड। उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस इन बस स्टैंड से अपनी सेवा रोजाना यात्रियों को लेकर अपने निश्चित गंतव्य की और प्रस्थान करती है। सड़क किनारे बनाए गए यह बस स्टैंड छोटे है, जहाँ सिमित संख्या में ही बस उपलब्ध रहती है। मसूरी स्थित बस स्टैंड मुख्य रूप से देहरादून से जुड़े हुए हुए है, जहाँ से रोजाना निर्धारित समयावधि पर बसों का सञ्चालन किया जाता है।
 

इसके अतिरिक्त इन बस स्टैंड से दिल्ली, देहरादून आइएसबीट और सहारनपुर के लिए भी बस सेवा संचालित की जाती है। दोनों बस स्टैंड में से मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड मसूरी के निकट स्थित है वही पिक्चर पैलेस बस स्टैंड 
लाइब्रेरी चौक से 4 किमी पहले स्थित है। देहरादून पर्वतीय बस डिपो से मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड 32 किमी की दूरी पर स्थित है वही पिक्चर पैलेस बस स्टैंड 33 किमी की दूरी पर स्थित है।

कनेक्टिविटी और स्थान

  • मसूरी का लाइब्रेरी बस स्टैंड मसूरी स्थित लाइब्रेरी चौक के निकट पर स्थित है वही मसूरी का पिक्चर पैलेस बस स्टैंड मसूरी से लगभग 4 किमी की दूरी पर स्थित है। उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस रोजाना इन बस स्टैंड से अपन गंतव्य की और निर्धारित समय पर निकलती है। बस सेवा हेतु यात्री अपनी टिकट ऑनलाइन या ऑफलाइन (उपलब्ध अनुसार) प्राप्त कर सकते है।

मसूरी बस स्टैंड से जुड़े बस स्टैंड

  • मसूरी बस अड्डा मुख्य रूप से निम्नलिखित बस अड्डों से जुड़ा हुआ है : -

    • मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड
    • मसूरी पिक्चर पैलेस बस स्टैंड
    • देहरादून पर्वतीय बस स्टैंड (देहरादून)
    • देहरादून आईएसबीटी (देहरादून)
    • कश्मीरी गेट बस स्टैंड (दिल्ली)
    • सहारनपुर बस स्टैंड (उ.प्र)

मसूरी से देहरादून मिनी बस (वातानुकूलित) की टाइमिंग

लाइब्रेरी बस स्टैंड सेसुबह 7:45 बजे, सुबह 8:55 बजे, सुबह 9:00 बजे, सुबह 9:50 बजे, सुबह 11:15 बजे, दोपहर 12:00 बजे, दोपहर 12:25 बजे, दोपहर 12:30 बजे, दोपहर 1:20 बजे, दोपहर 2:45 बजे, दोपहर 3:30 बजे, दोपहर 3:55 बजे, शाम 4:00 बजे, शाम 4:50 बजे, शाम 7:00 बजे
पिक्चर पैलेस बस स्टैंड सेसुबह 8:05 बजे, सुबह 08:35 बजे, सुबह 09:25 बजे, सुबह 11:30 बजे , सुबह 11:35 बजे, दोपहर 12:05 बजे, दोपहर 12:30 बजे, दोपहर 12:45 बजे, दोपहर 03:00 बजे, दोपहर 03:05 बजे, दोपहर 03:35 बजे, शाम 04:00 बजे, शाम 04:15 बजे, शाम 06:30 बजे, शाम 07:30 बजे

मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड से प्रस्थान करने वाली बसों की टाइमिंग

कहाँ से कहाँ तकप्रस्थान समय
लाइब्रेरी बस स्टैंड → देहरादून पर्वतीय बस स्टैंडसुबह 05:00 बजे, सुबह 07:00 बजे, सुबह 08:15 बजे, सुबह 09:00 बजे, सुबह 09:15 बजे, सुबह 11:00 बजे, दोपहर 01:00 बजे, दोपहर 01:15 बजे, शाम 03:15 बजे, शाम 04:30 बजे, शाम 05:00 बजे, शाम 05:15 बजे, शाम 06:30 बजे
लाइब्रेरी बस स्टैंड → देहरादून आईएसबीटीशाम 06:30 बजे
लाइब्रेरी बस स्टैंड → दिल्ली कश्मीरी गेटरात्रि 08:00 बजे

मसूरी पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से प्रस्थान करने वाली बसों की टाइमिंग

कहाँ से कहाँ तकप्रस्थान समय
पिक्चर पैलेस बस स्टैंड → देहरादून पर्वतीय बस स्टैंडसुबह 05:00 बजे, सुबह 06:45 बजे, सुबह 07:45 बजे, सुबह 09:00 बजे, सुबह 09:30 बजे, सुबह 10:15 बजे, सुबह 10:30 बजे, दोपहर 12:45 बजे, दोपहर 01:30 बजे, दोपहर 01:45 बजे, शाम 04:00 बजे, शाम 05:00 बजे, शाम 05:30 बजे, रात्रि 08:30 बजे
पिक्चर पैलेस बस स्टैंड → दिल्ली कश्मीरी गेटरात्रि 09:00 बजे
पिक्चर पैलेस बस स्टैंड → सहारनपुरशाम 04:15 बजे और शाम 05:45 बजे

निकटतम पर्यटक स्थल से दूरी

स्थान
दूरी
लाइब्रेरी बस स्टैंडपिक्चर पैलेस बस स्टैंड
केम्पटी फाल्स15 किमी17 किमी
धनोल्टी32 किमी25 किमी
लण्ढोर7.4 किमी3.6 किमी
गन हिल2.2 किमी3.3 किमी
कंपनी गार्डन3 किमी5 किमी
लाल टिब्बा7.3 किमी3.5 किमी
मसूरी झील7 किमी7 किमी
हैप्पी वैली3 किमी6.8 किमी
चार दुकान6.5 किमी6.8 किमी
बेनोग वन्यजीव अभयारण्य12.6 किमी16.4 किमी
जॉर्ज एवरेस्ट5.4 किमी9.3 किमी

प्रमुख पर्यटन स्थल से दूरी

स्थानदूरी
देहरादून35 किमी
ऋषिकेश72 किमी
चंबा62 किमी
कनाताल49 किमी
चकराता81 किमी
हरिद्वार84 किमी
उत्तरकाशी116 किमी
हर्षिल वैली193 किमी
नई टिहरी75 किमी

मसूरी बस स्टैंड से प्रमुख धार्मिल स्थल की दूरी

केदारनाथ मंदिर275 किमी
बद्रीनाथ मंदिर356 किमी
गंगोत्री मंदिर214 किमी
यमुनोत्री मंदिर137 किमी
धारी देवी मंदिर164 किमी
कार्तिक स्वामी मंदिर225 किमी
तुंगनाथ मंदिर256 किमी
नीलकंठ महादेव मंदिर102 किमी
कुंजापुरी माता मंदिर89 किमी
सुरकंडा माता मंदिर37 किमी
हनोल महासू मंदिर148 किमी
लाखामंडल मंदिर74 किमी

प्रमुख मार्गो से दूरी

दिल्ली कश्मीरी गेट308 किमी
शिमला आईएसबीटी248 किमी
चंडीगढ़ बस स्टैंड (सेक्टर 43)204 किमी
देहरादून पर्वतीय बस स्टैंड34 किमी
देहरादून आईएसबीटी40 किमी
देहरादून रेलवे स्टेशन34 किमी
जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून61 किमी
ऋषिकेश बस स्टैंड73 किमी
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन74 किमी
हरिद्वार बस स्टैंड84 किमी
हरिद्वार रेलवे स्टेशन85 किमी
रुड़की बस स्टैंड114 किमी
सहारनपुर बस स्टैंड162 किमी

किराया सूची

मसूरी से देहरादून
  • बस से: 150 रुपये - 200 रुपये
  • टैक्सी से: 1,500 रुपये - 3,000 रुपये
  • हेलीकॉप्टर से: 2500 रुपये से 3,500 रुपये
मसूरी से दिल्ली
  • बस से : 400 - 700/-
  • टैक्सी से : 6,000 - 10,000/-
मसूरी से ऋषिकेश
  • टैक्सी से: 3,000 - 4,500/- रुपये
मसूरी से हरिद्वार
  • टैक्सी से: 4,000 - 5,500/- रुपये
मसूरी से नई टिहरी
  • टैक्सी से: 2,500 - 4,000/- रुपये

मसूरी शटल सेवा

छुट्टियों के समय मसूरी में लगने वाले जाम से निजात दिलाने हेतु अधिकारियो द्वारा किंक्रेग से यात्रियों के लिए शटल सेवा शुरू की गई है। इसके द्वारा मसूरी में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध न होने के चलते विभाग द्वारा पर्यटकों की गाड़ियों को किंक्रेग से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी, उन्हें इस स्थान से मसूरी के पिक्चर पैलेस और गाँधी चौक तक शटल सुविधा दी जाएगी।

मार्गकिराया
किंक्रेग से लाइब्रेरी चौक/पिक्चर हॉल तक
  • सेडान कार : 250/-
  • एसयूवी कार : 350/-
गज्जी बेंड से लाइब्रेरी चौक
  • सेडान कार : 350/-
  • एसयूवी कार : 450/-
गज्जी बेंड से पिक्चर हॉल
  • सेडान कार : 450/-
  • एसयूवी कार : 550/-

संपर्क विवरण

  • बस के समय संबधित किसी भी जानकारी के लिए यात्री विभाग के नंबर 0135- 2632259 या पूछताछ कक्ष से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मसूरी में कुल दो बस स्टैंड उपलब्ध है; लाइब्रेरी बस स्टैंड और पिक्चर पैलेस बस स्टैंड।

लाइब्रेरी बस स्टैंड से सुबह 5 बजे से शाम के 6:30 बजे तक एक निश्चित समय अंतराल पर बसों को सञ्चालन किया जाता है।

मसूरी से देहरादून के लिए बस का किराया 80 रूपए है।

हाँ, मसूरी के दोनों ही बस स्टैंड से बस दिल्ली के कश्मीरी गेट के लिए रोजाना एक बस चलाई जाती है।

मसूरी के लाइब्रेरी बस स्टैंड से रोजाना रात को 8 बजे जबकि पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से रात्रि 9 बजे दिल्ली कश्मीरी गेट के लिए बस प्रस्थान करती है।

Yes, Mini AC Bus services are available on the Mussoorie- Dehradun route from both Library Chowk and Picture Palace Bus Stands.

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

जानिए यात्रियों का अनुभव