Skip to main content

देहरादून आईएसबीटी

0 Reviews

मौसम का पूर्वानुमान

जानकारी

Click to show more

देहरादून आईएसबीटी (अंतरराज्यीय बस टर्मिनल) देहरादून शहर का प्रमुख एवं उत्तराखंड का एक एकलौता अंतरराज्यीय बस टर्मिनल है। अपने निकटतम प्रमुख शहरो से यह सड़क मार्ग से अच्छे से जुड़ा हुआ है। रोजाना कई बसे यात्रियों को लेकर यहाँ से प्रस्थान और आगमन करती है, जो उनकी यात्रा को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। उत्तराखंड राज्य परिवहन रोजाना विभिन्न मार्गो के लिए अपनी सेवा प्रदान करता है। देहरादून रेलवे स्टेशन यहाँ से 5 किमी और जॉली ग्रांट हवाई अड्डा 29 किमी की दूरी पर स्थित है।
 

देहरादून आईएसबीटी के अतिरिक्त देहरादून में एक और बस स्टैंड है जिसको देहरादून के पर्वतीय बस स्टैंड या मसूरी बस डिपो के नाम से पहचाना जाता है। इस बस स्टैंड से मुख्यता पर्वतीय मार्ग और मसूरी जाने वाली बसों का ही संचालन किया जाता है।
 

कनेक्टिविटी और स्थान

  • शहर से 7 किमी दूर देहरादून आईएसबीटी देहरादून-हरिद्वार बाईपास पर स्थित है। यह गढ़वाल, कुमाऊं और जौनसार बावर के महत्वपूर्ण स्थानों को सड़क मार्ग से सीधे तौर पर जोड़ता है। इसके अलावा यह अपने निकटतम महत्वपूर्ण शहर जैसे की दिल्ली, हरियाणा, हिमचाल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू, आगरा एवं लखनऊ के लिए भी सीधी बस सेवा प्रदान करता है। इतना ही नहीं देहरादून आइएसबीट से इंडो नेपाल मैत्री के रूप में एक बस रोजाना संचालन किया जाता है। यहाँ से यात्रियों को देहरादून से दिल्ली, अमृतसर, गुडगाँव, और जालंधर के लिए नॉन स्टॉप वॉल्वो बस सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
     

देहरादून आईएसबीटी से जुड़े बस अड्डे

देहरादून आईएसबीटी राज्य के साथ अपने पडोसी राज्य के बस अड्डों से काफी अच्छे से जुड़ा हुआ है। यहाँ से रोजाना उन सभी बस अड्डों की लिए बस सेवा प्रदान की जाती है जिनकी सूची निम्नलिखित है : -
 

उत्तराखंड सीमा के अंतर्गत आने वाले बस अड्डा

देहरादून - अल्मोड़ा
देहरादून - औली
देहरादून - बड़कोट
देहरादून - बद्रीनाथ
देहरादून - बागेश्वर
देहरादून - बैजरो
देहरादून - भवाली
देहरादून - देहघाट
देहरादून - द्वाराहाट
देहरादून - गैरसैण
देहरादून - गन्याली
देहरादून - घनशाली
देहरादून - गोपेश्वर
देहरादून - गुप्तकाशी
देहरादून - हल्द्वानी
देहरादून - हरिद्वार
देहरादून - जाली
देहरादून - जोरासी
देहरादून - कालेश्वर
देहरादून - काशीपुर
देहरादून - कोटद्वार
देहरादून - लोहाघाट
देहरादून - मंडल
देहरादून - मसूरी लाइब्रेरी
देहरादून - मसूरी पिक्चर पैलेस
देहरादून - नगचुलाखल
देहरादून - नैनीताल
देहरादून - पौड़ी
देहरादून - पिथौरागढ़
देहरादून - रामनगर
देहरादून - रानीखेत
देहरादून - रुद्रपुर
देहरादून - सोनप्रयाग
देहरादून - श्रीनगर
देहरादून - टनकपुर
देहरादून - तपोवन जोशीमठ
देहरादून - त्रिपालिसेन
देहरादून - उखीमठ
देहरादून - उत्तरकाशी
देहरादून - वीरोंखाल

उत्तराखंड की सीमा से बाहर के बस अड्डा

देहरादून - आगरा (यूपी)
देहरादून - अमृतसर (पंजाब)
देहरादून - अयोध्या (यूपी)
देहरादून - चंडीगढ़ सेक्टर 43
देहरादून - चंडीगढ़ सेक्टर 17
देहरादून - दिल्ली आनंद विहार
देहरादून - दिल्ली कश्मीरी गेट
देहरादून - धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)
देहरादून - फरीदाबाद (हरियाणा)
देहरादून - गुड़गांव (हरियाणा)
देहरादून - हिसार (हरियाणा)
देहरादून - जालंधर (पंजाब)
देहरादून - जयपुर (राजस्थान)
देहरादून - जम्मू (जम्मू और कश्मीर)
देहरादून - कानपुर (यूपी)
देहरादून - कटरा (जम्मू)
देहरादून - खाटू श्यामजी (राजस्थान)
देहरादून - कुतुबगढ़ (दिल्ली)
देहरादून - लुधियाना (पंजाब)
देहरादून - लखनऊ (उ.प्र.)
देहरादून - महेंद्रनगर (नेपाल)
देहरादून - प्रयागराज सीएल (यूपी)

देहरादून आईएसबीटी से प्रस्थान करने वाली बसों की सूची

देहरादून आईएसबीटी से रोजाना शहर तथा शहर से बाहर कई बसे प्रस्थान करती है, जिनकी सूची इस प्रकार से है : -
 

उत्तराखंड से बाहर जाने वाली बसों की सूची

गंतव्य बस स्टैंड
बस का प्रकार
साधारण (प्रस्थान समय)
वॉल्वो /वातानुकूलित (प्रस्थान समय)
आगरा (यूपी)
  • (यूटीसी) : सुबह 9:00 बजे और शाम 9:00 बजे
  • (यूपीएसआरटीसी) : सुबह 5:00 बजे
  • यूपीएसआरटीसी : शाम 5:15 बजे और शाम 7:00 बजे
अमृतसर (पंजाब)
  • (यूटीसी) : शाम 4:00 बजे
  • एसी वोल्वो नॉन स्टॉप (यूटीसी): सुबह 10:00 बजे
चंडीगढ़ सेक्टर 43
  • यूटीसी : सुबह 11:30 बजे और रात 10:00 बजे
  • एसी वोल्वो (यूटीसी) : सुबह 7:30 बजे और दोपहर 12:30 बजे
  • एचवीएसी सीटर : दोपहर 1:40 बजे, दोपहर 2:30 बजे, दोपहर 3:30 बजे
दिल्ली कश्मीरी गेट
  • यूटीसी : सुबह 5:00 बजे, सुबह 5:15 बजे, सुबह 5:30 बजे, सुबह 5:45 बजे, सुबह 6:00 बजे, सुबह 6:15 बजे, सुबह 6:30 बजे, सुबह 7:00 बजे, सुबह 7:15 बजे, सुबह 7:30 बजे, सुबह 8:00 बजे, सुबह 8:30 बजे, सुबह 9:00 बजे, सुबह 9:15 बजे, सुबह 10:00 बजे, सुबह 10:15 बजे, सुबह 10:40 बजे, सुबह 11:00 बजे, दोपहर 12:15 बजे, दोपहर 01:30 बजे, दोपहर 01:45 बजे, दोपहर 02:00 बजे, रात 09:30 बजे, रात 09:45 बजे, रात 10:00 बजे, रात 10:15 बजे, रात 10:30 बजे, रात 11:00 बजे, रात 11:15 बजे
  • यूपीएसआरटीसी : सुबह 00:01 बजे, सुबह 00:02 बजे, सुबह 00:45 बजे, सुबह 5:00 बजे, सुबह 6:000 बजे, सुबह 11:45 बजे, दोपहर 12:05 बजे, दोपहर 12:15 बजे, दोपहर 12:36 बजे, दोपहर 01:05 बजे, दोपहर 2:05 बजे, दोपहर 2:06 बजे, शाम 3:06 बजे, शाम 3:55 बजे, शाम 4:05 बजे, शाम 4:36 बजे, शाम 4:45 बजे, शाम 4:55 बजे, शाम 5:45 बजे, शाम 6:30 बजे, शाम 7:00 बजे, शाम 7:45 बजे, रात 8:00 बजे, रात 8:31 बजे, रात 11:30 बजे
  • वोल्वो नॉन स्टॉप (UTC) : सुबह 4:00 बजे, सुबह 5:00 बजे, सुबह 6:00 बजे, सुबह 7:00 बजे, सुबह 7:30 बजे, सुबह 8:00 बजे, सुबह 8:30 बजे, सुबह 9:00 बजे, सुबह 9:30 बजे, सुबह 10:00 बजे, सुबह 10:30 बजे, सुबह 11:00 बजे, सुबह 11:30 बजे, दोपहर 12:05 बजे, दोपहर 12:30 बजे, दोपहर 01:00 बजे, दोपहर 01:30 बजे, दोपहर 02:00 बजे, शाम 03:00 बजे, शाम 03:30 बजे, शाम 04:00 बजे, शाम 05:00 बजे, शाम 05:30 बजे, शाम 06:00 बजे, शाम 07:00 बजे, शाम 07:30 बजे, रात 08:30 बजे, रात 09:30 बजे, रात 09:45 बजे, रात 10:15 बजे, रात 10:30 बजे, रात 11:00 बजे, रात 11:15 बजे, रात 11:30 बजे, रात 11:59 बजे
  • जनरथ एसी : सुबह 7:30 बजे, सुबह 8:30 बजे, सुबह 9:30 बजे, सुबह 10:30 बजे, सुबह 11:30 बजे, दोपहर 12:15 बजे, दोपहर 02:00 बजे, शाम 03:00 बजे, शाम 04:30 बजे, शाम 05:30 बजे, शाम 07:00 बजे, रात 10:00 बजे, रात 10:20 बजे, रात 10:30 बजे, रात 11:30 बजे
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)
  • यूटीसी : शाम 5:00 बजे
  • अनुपलब्ध
गुड़गांव (हरियाणा)
  • यूटीसी : सुबह 9:30 बजे, रात 10:00 बजे
  • वोल्वो नॉन स्टॉप (यूटीसी): सुबह 10:00 बजे, रात 10:15 बजे
  • जनरथ (यूटीसी) : सुबह 09:00 बजे
जालंधर (पंजाब)
  • अनुपलब्ध
  • वोल्वो नॉन-स्टॉप (यूटीसी): सुबह 10:00 बजे
जयपुर (राजस्थान)
  • यूटीसी : शाम 7:00 बजे
  • आरएसआरटीसी : रात 8:15 बजे
  • जनरथ एसी (यूटीसी) : शाम 07:00 बजे
जम्मू (जम्मू और कश्मीर)
  • अनुपलब्ध
  • वोल्वो सुपर लक्ज़री (यूटीसी) : शाम 6 बजे
कानपुर (यूपी)
  • यूटीसी : दोपहर 12:30 बजे
  • अनुपलब्ध
कटरा (जम्मू)
  • अनुपलब्ध
  • वोल्वो सुपर लक्ज़री (यूटीसी) : शाम 6 बजे
खाटू श्यामजी (राजस्थान)
  • यूटीसी : शाम 5 बजे
  • अनुपलब्ध
लखनऊ (उ.प्र.)
  • यूटीसी : दोपहर 1:30 बजे
  • पिंक एक्सप्रेस (यूपीएसआरटीसी) : शाम 7:16 बजे
महेंद्रनगर (नेपाल)
  • नेपाल मैत्री सेवा : रात्रि 8:15 बजे
  • अनुपलब्ध
प्रयागराज सीएल (उ.प्र.)
  • यूटीसी : सुबह 10:00 बजे
  • अनुपलब्ध
सहारनपुर (उ.प्र.)
  • यूटीसी : सुबह 8:30 बजे , शाम 3:30 बजे
  • अनुपलब्ध

उत्तराखंड के प्रमुख स्थानों में जाने वाली बस की सूची

गंतव्य बस स्टैंडसाधारण बसवॉल्वो /वातानुकूलित
प्रस्थान समयप्रस्थान समय
अल्मोड़ा
  • शाम 6:00 बजे
  • अनुपलब्ध
हल्द्वानी
  • सुबह 6:00 बजे, सुबह 6:30 बजे, सुबह 7:30 बजे, सुबह 9:30 बजे, सुबह 10:00 बजे, दोपहर 2:00 बजे, शाम 6:00 बजे, शाम 8:00 बजे, शाम 8:30 बजे, रात 9:00 बजे, रात 9:30 बजे
  • रात्रि 11:00 बजे
  • जनरथ (यूटीसी) : रात्रि 09:00 बजे, रात्रि 10:00 बजे
लोहाघाट
  • दोपहर 3:00 बजे और सायं 5:30 बजे
  • अनुपलब्ध
नैनीताल
  • शाम 7:30 बजे और रात 9:00 बजे
  • अनुपलब्ध
पिथौरागढ़
  • सुबह 8:00 बजे, दोपहर 1:30 बजे, दोपहर 2:30 बजे, दोपहर 3:30 बजे, और शाम 5:00 बजे
  • अनुपलब्ध
रामनगर
  • दोपहर 12:15 बजे
  • अनुपलब्ध
रानीखेत
  • शाम 3:00 बजे
  • अनुपलब्ध
सहिया
  • शाम 3:00 बजे
  • अनुपलब्ध
कालसी गेट
  • शाम 5:00 बजे
  • अनुपलब्ध
रुद्रपुर
  • रात्रिे 11:00 बजे
  • वॉल्वो : रात्रि 10:00 बजे
  • जनरथ एसी: रात 8:00 बजे
टनकपुर
  • प्रातः 5:00 बजे, प्रातः 5:30 बजे, प्रातः 6:00 बजे, प्रातः 6:30 बजे, प्रातः 7:00 बजे
  • अनुपलब्ध

देहरादून आईएसबीटी से प्रमुख पर्यटन स्थल की दूरी

स्थानदूरी
झंडा साहब5.1 किमी
घंटाघर7.1 किमी
एफआरआई (वन अनुसंधान संस्थान)8.8 किमी
टपकेश्वर मंदिर9.5 किमी
बुद्धा टेम्पल4.5 किमी
गुच्चू पानी14 किमी
मालसी डियर पार्क (देहरादून ज़ू)16.6 किमी
डाट काली मंदिर7.6 किमी
लच्छीवाला23.6 किमी
सहस्त्रधारा23.1 किमी
मालदेवता31.8 किमी
मसूरी39 किमी
ऋषिकेश40.9 किमी
नरेंद्र नगर48.6 किमी
केम्पटी फाल्स54.5 किमी
हरिद्वार52.8 किमी
चकराता93.7 किमी
नई टिहरी104 किमी

निकटतम मुख्य जंक्शन से दूरी

देहरादून पर्वतीय बस स्टैंड5.4 किमी
देहरादून रेलवे स्टेशन5.9 किमी
जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून9.3 किमी
मसूरी बस स्टैंड39.8 किमी
ऋषिकेश बस स्टैंड42.1 किमी
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन41.7 किमी
हरिद्वार बस स्टैंड56 किमी
हरिद्वार रेलवे स्टेशन56.1 किमी
रुड़की बस स्टैंड68 किमी
रुड़की रेलवे स्टेशन67.7 किमी

किराया सूची

  • देहरादून आईएसबीटी से प्रमुख स्थानों के लिए सार्वजानिक परिवहन द्वारा लिया जाने वाला शुल्क निम्नलिखित है। ध्यान रहे सूची में दर्ज शुल्क संभावित है जिसमे समयनुसार भदलाव हो सकते है।

    आईएसबीटी से देहरादून रेलवे स्टेशन
    • विक्रम (रूट नंबर 5) : 15 से 20/- रुपए प्रति व्यक्ति
    • टाटा मैजिक : 15 से 20/- रुपए प्रति व्यक्ति
    • मिनी सिटी बस : 15/- रुपए प्रति व्यक्ति
    • इलेक्ट्रिक ऐसी बस : 15 से 25/- रुपए प्रति व्यक्ति
    • बाइक (रपिडो) : 50 से 80/- रुपए
    • ऑटो : 120 से 200/- रुपए
    • कैब/टैक्सी : 150 से 250/- रुपए
    आईएसबीटी से घंटाघर
    • विक्रम (रूट नंबर 5) : 20 से 30 रुपए प्रति व्यक्ति
    • टाटा मैजिक : 20 से 30 रुपए प्रति व्यक्ति
    • मिनी सिटी बस : 20 रुपए प्रति व्यक्ति
    • इलेक्ट्रिक सिटी ऐसी बस : 20 रुपए प्रति व्यक्ति
    • बाइक (रपिडो) : 70 से 85 रुपए
    • ऑटो : 150 से 250 रुपए
    • कैब/टैक्सी : 150 से 250 रुपए
    आईएसबीटी से सहस्त्रधारा
    • मिनी सिटी बस : 80 से 100 रुपए प्रति व्यक्ति
    • इलेक्ट्रिक सिटी ऐसी बस : 70 से 80 रुपए प्रति व्यक्ति
    • बाइक (रपिडो) : 220 से 300 रुपए
    • ऑटो : 400 से 600 रुपए
    • कैब/टैक्सी : 500 से 700 रुपए
    आईएसबीटी से बुद्धा टेम्पल
    • विक्रम (रूट नंबर 5) : 15 से 25 रुपए प्रति व्यक्ति
    • टाटा मैजिक : 15 से 25 रुपए प्रति व्यक्ति
    • मिनी सिटी बस : 20 रुपए प्रति व्यक्ति
    • बाइक (रपिडो) : 50 से 70 रुपए
    • ऑटो : 120 से 200 रुपए
    • कैब/टैक्सी (ओला/ उबर /रैपिडो) : 150 से 250 रुपए
    आईएसबीटी से जॉली ग्रांट हवाई अड्डा
    • मिनी सिटी बस : 40 से 50 रुपए प्रति व्यक्ति
    • इलेक्ट्रिक सिटी ऐसी बस : 50 से 70 रुपए प्रति व्यक्ति
    • ऑटो : 500 से 700 रुपए
    • कैब/टैक्सी (ओला/ उबर) : 1,000 से 2,000 रुपए
    आईएसबीटी से ऋषिकेश
    • बस के द्वारा : 100 से 130 रुपए प्रति व्यक्ति
    • कैब/टैक्सी : 3,000 से 4,000 रुपए
    • ओला/ उबर : 2,000 से 3,000 रूपए
    आईएसबीटी से मसूरी
    • टैक्सी : 2,500 से 3,000 रुपए
    • ओला/ उबर /रैपिडो : 1,800 से 2,500 रुपए
    आईएसबीटी से हरिद्वार
    • बस के द्वारा : 140 से 180 रुपए प्रति व्यक्ति
    • टैक्सी : 2,000 से 3,500 रुपए
    • ओला/ उबर : 2,000 से 3,000 रुपए

संपर्क विवरण

  • अधिक जानकारी के लिए यात्री आईएसबीटी के 0135-2640970 पूछताछ नंबर पर कॉल कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

आईएसबीटी को अंतरराज्यीय बस टर्मिनल कहते है।

0135-2640970.

आईएसबीटी से जॉली ग्रांट लगभग 30 किमी की दूरी पर स्थित है।

हाँ, देहरादून आईएसबीटी से रोजाना दिल्ली की लिए नॉन स्टॉप वॉल्वो बस सेवा उपलब्ध है।

भारत नेपाल मैत्री बस रोजाना देहदन आईएसबीटी से रात्रि 8:15 पर निकलती है।

देहरादून आईएसबीटी से रोजाना वॉल्वो सुपर लक्ज़री बस कटरा के लिए निकलती है जिसका किराया 1,696 रूपए है।

देहरादून- दिल्ली नॉन स्टॉप वॉल्वो बस का किराया 945 रूपए है।

देहरादून से दिल्ली नॉन स्टॉप वॉल्वो बस प्रत्येक दिन अपने निर्धारित समय पर निकलती है जो की सुबह 4:00 बजे, सुबह 5:00 बजे, सुबह 6:00 बजे, सुबह 7:00 बजे, सुबह 7:30 बजे, सुबह 8:00 बजे, सुबह 8:30 बजे, सुबह 9:00 बजे, सुबह 9:30 बजे, सुबह 10:00 बजे, सुबह 10:30 बजे, सुबह 11:00 बजे, सुबह 11:30 बजे, दोपहर 12:05 बजे, दोपहर 12:30 बजे, दोपहर 01:00 बजे, दोपहर 01:30 बजे, दोपहर 02:00 बजे, शाम 03:00 बजे, शाम 03:30 बजे, शाम 04:00 बजे, शाम 05:00 बजे, शाम 05:30 बजे, शाम 06:00 बजे, शाम 07:00 बजे, शाम 07:30 बजे, रात 08:30 बजे, रात 09:30 बजे, रात 09:45 बजे, रात 10:15 बजे, रात 10:30 बजे, रात 11:00 बजे, रात 11:15 बजे, रात 11:30 बजे, रात 11:59 बजे।

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

जानिए यात्रियों का अनुभव