राजाजी नेशनल पार्क

Jul 5, 2024
26 o C
Feels like: 26 o C. Clouds.
Humidity: 82 %

Rajaji National Park
Rajaji National Park
Safari
Safari
Rajaji National Park
Rajaji National Park
Rajaji National Park
Rajaji National Park
Rajaji National Park
Rajaji National Park

जानकारी

शिवालिक पर्वतमाला किनारे स्थित राजाजी नेशनल पार्क की स्थापना सन 1983 में की गई थी। देहरादून, हरिद्वार व पौड़ी गढ़वाल के क्षेत्रान्तर्गत आने वाला यह राष्ट्रीय पार्क 1075 वर्ग किमी में फैला हुआ है, जिसकी दूरी हरिद्वार से 5 किमी की है। प्रकृति और वन्यजीवों को संजोय इस चीताव् संरक्षति राष्ट्रिय पार्क में दूर दूर से पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ़ लेने आते है। जहाँ सफारी के दौरान पर्यटक चिता, हाथी, भालू, हिरन, कोबरा, तेंदुआ, नील गाय, मॉनिटर छिपकली व अन्य कई तरह की प्रजातियों को देख सकते है।

इस पार्क का निर्माण तीन वन्यजीव अभयारण्य राजाजी, मोतीचूर और चिल्ला को मिला कर किया गया, जिसका नाम प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी सी.राजगोपालाचारी के नाम पर रखा गया है। गंगा तथा सोंग नदी किनारे स्थित यहाँ स्थान वन्यजीव फोटोग्राफर व प्रकृति प्रेमी की लिए जन्नत से नहीं है, जिसका सुन्दर दृश्य पर्यटकों के मन मोह लेते है। पांच सफारी क्षेत्र में विभाजित इस राष्ट्रीय पार्क में सबसे उत्तम और सुरक्षित चिल्ला क्षेत्र को माना जाता है, जिसमे पर्यटक 36 किमी की सफारी का आनंद ले सकते है।

भीतर आस-पास के स्थान किमी त्रिज्या

शांतिकुंज

0 समीक्षाएं

3.65 किमी

कालू सिद्ध मंदिर

0 समीक्षाएं

4.77 किमी

लक्ष्मण सिद्ध मंदिर

0 समीक्षाएं

9.31 किमी

देखिए यात्री क्या कह रहे हैं...