मानक सिद्ध मंदिर

Location details can not be fetched for a bot.

जानकारी

चार सिद्धो में से एक मानक सिद्ध का मंदिर देहरादून के बुड्ढी गांव में स्थित है। मंदिर की दूरी देहरादून आईएसबीटी से मात्र 12 किमी की है, जहाँ आप सड़क माध्यम से पहुँच सकते है। ऋषि दत्तात्रेय के 84 शिष्यों में से एक बाबा मानक को समर्पित इस मंदिर में उनकी मूर्ति और समाधी स्थल है। कहा जाता है की ऋषि दत्तात्रेय ने अपने 84 शिष्यों को समाज कल्याण के लिए चयनित किया था, जो वर्तमान में सिद्ध पीठो के नाम से प्रसिद्ध है। कहा जाता है की बाबा मानक ने इस स्थान पर भगवान शिव को प्रसन्न करने हेतु कठोर तप किया था, जिसके पश्चात इस मंदिर का नाम उनके नाम पर रखा गया।

गांव के लोग अपनी खुशाली तथा शांति की लिए नई फसल से उत्पन्न अनाज एवं दूध को बाबा के मंदिर में चढाने का प्रचलन है। प्रकृति की गोद में बसा यह मंदिर घने जंगल के बीच स्थित है, जहाँ भक्तो के साथ प्रकृति प्रेमी भी अधिक मात्रा में दिखाई देते है। लोगो में चारो सिद्ध कालू सिद्ध, मांडू सिद्ध, लक्ष्मण सिद्ध और मानक सिद्ध में इतनी गहरी आस्था है की उनके अनुसार यदि चारो सिद्ध की यात्रा किसी भी दिवस में भूखे पेट की जाए तो भक्तो की सम्पूर्ण मनोकामनाए पूर्ण होती है।

मंदिर में बाबा मानक की मूर्ति के अलावा शिव पार्वती, नरसिंह, भैरव, लक्ष्मी, हनुमान एवं अन्य की मूर्ति स्थापित है। प्रत्येक रविवार को मंदिर में लोगो द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमे काफी संख्या में लोग शामिल होने आते है। मंदिर स्थित शिवलिंग में शिवरात्रि के दिन जल चढाने का विशेष महत्व माना जाता है।

भीतर आस-पास के स्थान किमी त्रिज्या

वन अनुसंधान संस्थान

0 समीक्षाएं

9.92 किमी

बुद्धा टेम्पल

0 समीक्षाएं

8.92 किमी

कटापत्थर

0 समीक्षाएं

7.77 किमी

जुड्डो वाटरपार्क

0 समीक्षाएं

5.30 किमी

लखवार चार महासू मंदिर

0 समीक्षाएं

7.59 किमी

चिरमिरी टॉप

0 समीक्षाएं

9.66 किमी

मांडू सिद्ध मंदिर

0 समीक्षाएं

8.07 किमी

भद्रराज मंदिर

0 समीक्षाएं

5.97 किमी

देखिए यात्री क्या कह रहे हैं...