चम्पावत शहर

temprature icon
19.97
Shri Baleshwar Temple
 Gurudwara Shri Reetha Sahib
Tea plant
Forts of Kumaon

जानकारी

कुमाऊं स्थित चम्पावत शहर देहरादून से 414 किमी की दूरी पर स्थित है। इस स्थान पर आप सड़क, रेल तथा हवाई मार्ग से आ सकते है। धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल की वजह से इस स्थान में हर साल लाखो पर्यटक आते है। इतना ही नहीं लोक कथाओ के अनुसार महाभारत काल में इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका का वर्णन किया गया है। कहा जाता है की, धरती को बचाने हेतु

View More

यहाँ पर कैसे जाएँ

देहरादून से 414 किमी दूर स्थित चम्पावत शहर में पर्यटक सड़क, ट्रैन, एवं हवा के माध्यम से आ सकते है। सड़क से आने वालो के लिए परिवहन निगम की बसों की सुविधा देहरादून, हरिद्वार, टनकपुर के साथ अन्य प्रमुख बस अड्डों में उपलब्ध है। ट्रैन से आने वालो के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन टनकपुर में 75 किमी दूर स्थित है, वही एयरपोर्ट 170 किमी दूर पंतनगर में है।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

बरसात के समय को छोड़कर पर्यटक इस स्थान पर साल में कभी भी आ सकते है। हालाँकि सबसे उपयुक्त समय मार्च से मई वा सितम्बर से दिसंबर के मध्य माना जाता है। इसके साथ ही सर्दियों में बर्फ़बारी का समय भी पर्यटकों के लिए आदर्श है, लेकिन उस दौरान पर्यटकों को कई समस्याओ का सामना करना पद सकता है।

समुद्र तल से ऊँचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 1,615 मीटर (5,299 फ़ीट) है।

स्थान

Nearby Places to Visit

See What travelers are saying