कालू सिद्ध मंदिर
जानकारी
ऋषि दत्तात्रेय के शिष्य ऋषि कालू को समर्पित "कालू सिद्ध" का मंदिर देहरादून के भानियावाला में स्थित है। घने जंगल के बीच स्थित यह मंदिर भानियावाला के कालूवाला गांव में स्थित है, जिसकी देहरादून आईएसबीटी से दूरी 28 किमी है। शहरी क्षेत्र के बाहर बसे होने के कारण इस धार्मिक स्थल में आप अपने खुद के वाहन या फिर ऑटो एवं टैक्सी बुक करके आ सकते है।देहरादून के प्रसिद्ध चार सिद्ध मंदिरो में से एक (अन्य तीन सिद्ध माडु सिद्ध, मानक सिद्ध, और लक्ष्मण सिद्ध है) इस मंदिर की मान्यता ... Read More
यहां कैसे पहुंचे
भानियावाला के अंतर्गत आने वाले कालूवाला गांव में बसा यह मंदिर देहरादून आईएसबीटी से 26 किमी दूर स्थित है। सड़क मार्ग से जुड़ा यह मंदिर शहरी क्षेत्र से बाहर स्थित है, जहाँ बस तथा अन्य प्रकार की सुविधा उपलबध नहीं है। अतः मंदिर में जाने के लिए आपको ऑटो, टैक्सी या फिर इ-रिक्शा बुक करके जाना होगा, जिसकी सुविधा आपको शहर के प्रमुख स्थान, जैसे की बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, रिस्पना पुल और घंटाघर से प्राप्त हो जाएगी। रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा देहरादून में क्रमशः 27 किमी और 11 किमी की दूरी पर स्थित है।
यात्रा करने का सबसे अच्छा समय
श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के दरवाजे वर्ष भर खुले रहते है, जहाँ श्रद्धालु दर्शन करने सुबह 6 बजे से श्याम के 7 बजे के मध्य आ सकते है। बरसात के समय भक्तो को मंदिर पहुंचने में थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। वही विशेष दिन खासकर शिवरात्रि के समय मंदिर में दर्शन करने की अलग अनुभूति प्राप्त होती है। इसके साथ ही प्रत्येक रविवार को भक्तो या विशेष दिनों में मंदिर समिति द्वारा यहाँ भंडारे का भी आयोजन किया जाता है।
समुद्र तल से ऊँचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 450 मीटर (1,476 फ़ीट) है।