लखवार चार महासू मंदिर
You can stop the audio by clicking this icon
जानकारी
उत्तराखण्ड के हर प्रसिद्ध मंदिर की अपनी एक मान्यता है, जिससे लाखो लोगो की भावनाएं जुडी होती है। उन्ही मान्यताओं के अनुरूप, उत्तराखण्ड के जौनसार बावर के लखवार क्षेत्र में स्थित है महासू देवता मंदिर। लखवार चार महासू मंदिर, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 73 किमी दूर त्यूणी-हनोल मार्ग पर स्थित है। यह मंदिर अपनी विशेष कारीगरी के लिए पहचाने जाते है, जिनका ज्यादातर भाग देवदार की लकड़ी का बना
यहाँ पर कैसे जाये
लखवार चार महासू मंदिर देहरादून बस अड्डे से 74 किमी की दूरी पर स्थित है। यहाँ आप सड़क मार्ग द्वारा बस, टैक्सी सर्विस अथवा कैब बुक करके जा सकते है। मंदिर के निकटतम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा देहरादून में स्थित है, जिसकी कुल दूरी क्रमशः 74 एवं 100 किमी की है।
घूमने का सबसे अच्छा मौसम
भक्तो के लिए मंदिर साल भर खुला रहता है, हालाँकि सबसे उत्तम समय सितम्बर से दिसंबर तथा फ़रवरी से अप्रैल माह का माना जाता है। ध्यान रहे की मानसून के समय आपको सड़क बंद और पहाड़ो से पत्थरो के गिरने की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जो इस स्थान को यात्रा के लिए अनुकूल नहीं बनाता।
समुद्र तल से ऊंचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 1050 मीटर (3445 फ़ीट) है।
स्थान
Nearby Places to Visit within
See What travelers are saying
nice place
very nice place mussoorie
nice place
nice place
char dukan place visit
nice place
nice place