मांडू सिद्ध मंदिर
जानकारी
देहरादून के चार सिद्ध मंदिरो में से एक मांडू सिद्ध का मंदिर प्रेमनगर के आमवाला गांव में स्थित है। इस मदिर की दूरी देहरादून आईएसबीटी से मात्र 16 किमी की है, जहाँ यात्री ऑटो, टैक्सी, विक्रम या फिर अपने खुद के वाहन से जा सकते है। घने जंगलो के बीच यह मंदिर निमी और नून नदी के निकट स्थित है, जिसकी प्राकृतिक सौंदर्यता देखिते ही बनती है। कहा जाता है की ऋषि दत्तात्रेय ने समाज कल्याण के लिए 84 शिष्यों को चुना था, जिन्हे वर्तमान में लोग सिद्ध पीठो के ... Read More
यहां कैसे पहुंचे
देहरादून आईएसबीटी से 16 किमी दूर यह मंदिर प्रेमनगर के आमवाला क्षेत्र में स्थित है। सड़क मार्ग से जुड़े इस मंदिर में यात्री विक्रम, ऑटो, मैजिक, और इ-रिक्शा बुक करके आ सकते है। इसकी सुविधा यात्रियों को देहरादून बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, प्रेमनगर और घंटाघर जैसे प्रमुख स्थानों से प्राप्त हो जाएगी। मंदिर के निकटतम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा देहरादून में क्रमशः 17 किमी और 45 किमी की दूरी पर स्थित है।
यात्रा करने का सबसे अच्छा समय
देहरादून का खुशनुमा मौसम इस मंदिर में आने के लिए पूरे वर्ष अच्छा माना जाता है। हालाँकि बरसात के समय भक्तो को थोड़ी सावधानी बरतनी की आवश्यकता होगी।
समुद्र तल से ऊँचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 450 मीटर (1,476 फ़ीट) है।