Skip to main content

मांडू सिद्ध मंदिर

0 Reviews
Play/Pause Audio

जानकारी

देहरादून के चार सिद्ध मंदिरो में से एक मांडू सिद्ध का मंदिर प्रेमनगर के आमवाला गांव में स्थित है। इस मदिर की दूरी देहरादून आईएसबीटी से मात्र 16 किमी की है, जहाँ यात्री ऑटो, टैक्सी, विक्रम या फिर अपने खुद के वाहन से जा सकते है। घने जंगलो के बीच यह मंदिर निमी और नून नदी के निकट स्थित है, जिसकी प्राकृतिक सौंदर्यता देखिते ही बनती है। कहा जाता है की ऋषि दत्तात्रेय ने समाज कल्याण के लिए 84 शिष्यों को चुना था, जिन्हे वर्तमान में लोग सिद्ध पीठो के नाम से पहचानते है।

उन्ही शिष्यों में से एक बाबा मांडू को समर्पित इस मंदिर को उनकी तपस्थली भी कहा जाता है एवं उनकी समाधी भी इसी मंदिर में स्थित है। देहरादून के चारो दिशाओ में स्थित इन सिद्ध पीठो में भक्तो की भारी भीड़ देखी जा सकती है। लोगो में ऐसी मान्यता प्रचलित है की इन चारो सिद्ध पीठो मानक सिद्ध, कालू सिद्ध, मांडू सिद्ध और, लक्ष्मण सिद्ध की यात्रा एक ही दिन भूखे पेट करने से सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है।

मंदिर प्रांगढ़ में ही भक्त स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन कर सकते है, जिसमे जल चढाने वालो की भीड़ अक्सर देखी जाती है विशेषकर शिवरात्रि के समय। प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मंदिर समिति द्वारा मंदिर में मेले का और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमे काफी संख्या में लोग दूर दूर से हिस्सा लेने आते है।

यहां कैसे पहुंचे

देहरादून आईएसबीटी से 16 किमी दूर यह मंदिर प्रेमनगर के आमवाला क्षेत्र में स्थित है। सड़क मार्ग से जुड़े इस मंदिर में यात्री विक्रम, ऑटो, मैजिक, और इ-रिक्शा बुक करके आ सकते है। इसकी सुविधा यात्रियों को देहरादून बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, प्रेमनगर और घंटाघर जैसे प्रमुख स्थानों से प्राप्त हो जाएगी। मंदिर के निकटतम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा देहरादून में क्रमशः 17 किमी और 45 किमी की दूरी पर स्थित है।

यात्रा करने का सबसे अच्छा समय

देहरादून का खुशनुमा मौसम इस मंदिर में आने के लिए पूरे वर्ष अच्छा माना जाता है। हालाँकि बरसात के समय भक्तो को थोड़ी सावधानी बरतनी की आवश्यकता होगी।

समुद्र तल से ऊँचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 450 मीटर (1,476 फ़ीट) है।

Nearest Spot Based on Religious - Hinduism

मौसम का पूर्वानुमान

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

KM

जानिए यात्रियों का अनुभव