सिरमौर शहर

Location details can not be fetched for a bot.

Dakpatthar Barrage
Gupt Sahastradhara
Gupt Sahastradhara
Gupt Sahastradhara

जानकारी

हिमाचल प्रदेश के दक्षिणी भाग में स्थित सिरमौर अपनी खूबसूरत के लिए काफी प्रसिद्ध है। सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर संजोये इस स्थान पर आप सड़क मार्ग का उपयोग करके आ सकते है। यहाँ स्थित रेणुका मंदिर काफी प्रसिद्ध है, जिसका निर्माण सन 1814 में परशुराम की माता रेणुका जी की स्मृति में हुआ था। नवंबर माह में लगने वाले रेणुका मंदिर के मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु आते है, कहा जाता है की परशुराम अपनी माता से मिलने इस मेले में जरूर आते है। चारो तरफ खूबसूरत पहाड़ और घने जंगल से घिरा यह स्थान पर्यटकों में काफी प्रसिद्ध है।

यहाँ के लोग आज भी अपनी पारमपरिक संस्कृति और धार्मिक धरोहर को संजोए हुए है, जिसकी बानगी आपको बैसाख के महीने में लगने वाले बिशु मेले में दिख जाएगी। मेले के दौरान लोग आपको पारम्परिक परिधान पहने हुए अपना लोक नृत्य नाटी करते हुए दिख जाएंगे साथ ही मेले में पारम्परिक तीरंदाजी जिसको 'ठोडा' कहा जाता है आकर्षण का केंद्र होता है। सिरमौर स्थित चूडधार जो की शिवालिक पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटियों में से एक है, जहाँ काफी संख्या में ट्रेककेरस आते है। अमूमन सिरमौर में यहाँ की अपनी भाषा बोली जाती है लेकिन हिंदी, अंग्रेजी व पंजाबी भी यहाँ मुख्य रूप से बोली जाती है। यहाँ से आप सिक्खो के धार्मिक स्थल पौंटा साहिब व उसके अलावा जैतक किला, हरिपुरधार, राजग़ढ, शिवालिक जीवाश्म उद्यान जैसे स्थानों पर भी जा सकते है।

घूमने के स्थान

गुप्त सहस्रधारा

0 समीक्षाएं

60.37 किमी

देखिए यात्री क्या कह रहे हैं...