सिरमौर शहर
जानकारी
हिमाचल प्रदेश के दक्षिणी भाग में स्थित सिरमौर अपनी खूबसूरत के लिए काफी प्रसिद्ध है। सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर संजोये इस स्थान पर आप सड़क मार्ग का उपयोग करके आ सकते है। यहाँ स्थित रेणुका मंदिर काफी प्रसिद्ध है, जिसका निर्माण सन 1814 में परशुराम की माता रेणुका जी की स्मृति में हुआ था। नवंबर माह में लगने वाले रेणुका मंदिर के मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु आते है, कहा जाता है की परशुराम अपनी माता से मिलने इस मेले में जरूर आते है। चारो तरफ खूबसूरत पहाड़ और ... Read More
यहाँ पर कैसे जाएँ
सड़क मार्ग का उपयोग करके आप यहाँ बस तथा टैक्सी के माध्यम से आ सकते है। इसकी दूरी देहरादून तथा चंडीगढ़ से 90 किमी व अम्बाला से मात्र 65 किमी की है। इसके निकटतम रेलवे स्टेशन अम्बाला व चंडीगढ़ में स्थिति है जिनकी दूरी क्रमशः 99 किमी व 117 किमी की है। अगर बात करे निकटम हवाई अड्डे की तो वह 110 किमी दूर देहरादून और 119 किमी दूर चंडीगढ़ में स्थित है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
यहाँ आप साल में कभी भी आ सकते है, लेकिन फ़रवरी से मई तथा सितम्बर से दिसंबर का आदर्श समय माना जाता है। बरसात के समय यहाँ कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
समुद्र तल से ऊँचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 932 मीटर (3057 फ़ीट) है।