Skip to main content

चिरमिरी टॉप

0 Reviews

जानकारी

चकराता के सबसे ऊँचे स्थानों में से एक चिरमिरी टॉप, पर्यटकों में अपने सुन्दर और मन को मोह देने वाले बुग्यालों के लिए प्रसिद्ध है। चकराता से मात्र 5 किमी और देहरादून से 85 किमी दूर शिवालिक पर्वतो के बीच में बसा यह स्थान अपने शांत वातावरण, आकर्षक दृश्य और घने जंगल के लिए पहचाना जाता है। यहाँ से बन्दरपूँछ और स्वर्गारोहिणी की चोटियों का विहंगम दृश्य देखते ही बनता है। सूर्योदय और सूर्यास्त प्रेमियों के लिए यह स्थान किसी जन्नत से कम नहीं है, जिसको देखने लोग दूर-दूर से ...

यहाँ पर कैसे जाये

देहरादून से 85 किमी और चकराता से 5 किमी दूर स्थित इस स्थान पर सड़क मार्ग द्वार आसानी से पहुंचा जा सकता है। इस स्थान तक आने के लिए आपको टैक्सी की सुविधा देहरादून के प्रमुख क्षेत्र जैसे की बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से मिल जाएगी, वही चकराता से भी आपको लोकल टैक्सी सर्विस की सुविधा मिल जाएगी। चिरमिरी टॉप के नजदीकी रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा क्रमशः 85 किमी और 110 किमी दूर देहरादून में स्थित है।

घूमने का सबसे अच्छा मौसम

वैसे तो यह स्थान यात्रियों के लिए साल भरा खुला रहता है, लेकिन सितम्बर से दिसंबर तथा फ़रवरी से अप्रैल का समय यहाँ आने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। वही बरसात और बर्फ़बारी के समय यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

समुद्र तल से ऊंचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2200 मीटर (7200 फ़ीट) है।

Weather Forecast

स्थान

Nearby Places to Visit within

KM

जानिए यात्रियों का अनुभव