पीपलकोटी

Location details can not be fetched for a bot.

Pipalkoti
Pipalkoti

जानकारी

पीपलकोटि उत्तराखण्ड के चमोली शहर अलकनंदा नदी के तट पर स्थित, एक छोटा सा गाँव है। यह गाँव बदरीनाथ तथा हेमकुंड साहिब जी के रास्ते मे स्थित है, इसी वजह से यह जगह पर्यटकों और भक्तो के विश्राम स्थल के रूप मे भी प्रचलित है। पीपलकोटी की हरी भरी प्रष्टभूमी, यहाँ के सुन्दर और ऊँचे पर्वत श्रृंखला एक शानदार वातावरण की अनुभूति प्रदान करते है। अमूमन इस स्थान पर ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलती, परन्तु तीर्थ यात्रा के दौरान इस स्थान पर आपको काफी संख्या में लोग दिख जाएँगे।

भीतर आस-पास के स्थान किमी त्रिज्या

कल्पेश्वर मंदिर

0 समीक्षाएं

3.18 किमी

माता मूर्ति मंदिर

0 समीक्षाएं

9.27 किमी

देखिए यात्री क्या कह रहे हैं...