चमोली जिला

temprature icon 22°
Chamoli
Chamoli
Chamoli
Chamoli
Chamoli

जानकारी

उत्तराखंड का प्रत्येक जिला अपने आप में एक खास पहचान समेटे हुए है, लेकिन उन सबमे चमोली जिला कुछ खास है। इसके दूर तक फैले ऊँचे और हरे भरे पहाड़, खूबसूरत वादियां, सफ़ेद चादर में लिपटे हिमालय के शिखर और प्रकृति का अद्भुत नजारा यहाँ से देखने को मिलता है। उत्तराखंड के 13 जिलों में से चमोली जिले का महत्व काफी हम माना जाता है। यहाँ उपस्थित धार्मिक स्थल और

View More

यहाँ पर कैसे जाये

चमोली शहर देहरादून से 254 किमी की दूरी पर है जहाँ आप सड़क मार्ग से पहुँच सकते है। इसके लिए आपको देहरादून, ऋषिकेश तथा हरिद्वार जैसे मुख्य स्थानों से बस तथा टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी। इसके नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश व हरिद्वार में स्थिति है जिसकी दूरी क्रमशः 202 किमी व 248 किमी है वही हवाई अड्डा देहरादून में 222 किमी दूर स्थित है।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

इस स्थान पर आप साल में कभी भी आ सकते है, लेकिन सबसे उत्तम समय फ़रवरी से जून तथा सितम्बर से दिसंबर का माना जाता है। हालाँकि बरसात के समय मार्ग अवरुद्ध, जाम व पहाड़ो से पत्थरो को गिरना जैसी समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है।

समुद्र तल से ऊंचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 1,300 मीटर (4,265 फ़ीट) है।

स्थान

See What travelers are saying