Skip to main content

औली

temprature icon

जानकारी

उत्तराखण्ड राज्य के चमोली जिले में स्थित औली अपनी खूबसूरती के साथ स्कीइंग और हाईकिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है। प्रकृति, स्कींइग और ट्रैकिंग प्रेमियों के लिए औली दम उपयुक्त है। औली एक खूबसूरत स्कीइंग और हाईकिंग स्थान है जो की उत्तराखण्ड राज्य के चमोली में स्थित है। एक ऐसा स्थान जो की प्रकृति, स्कीइंग, और ट्रैकिंग प्रेमियों के लिए एक दम उपयुक्त है। बर्फ की चादर से घिरे इस

View More

यहाँ पर कैसे जाये

देहरादून से 294 किमी दूर यह पर्यटक स्थल उत्तराखण्ड के चमोली जिले में स्थित है। पर्यटक सड़क मार्ग का उपयोग करके इस स्थान पर आ सकते है, जिसके लिए उन्हें राज्य परिवहन की निरंतर बस सेवा के साथ टैक्सी और निजी कैब की सुविधा देहरादून, ऋषिकेश के साथ अन्य प्रमुख स्थलों में उपलब्ध है। दूर क्षेत्र से आने वालो की लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार में 278 किमी और निकटतम हवाई अड्डा देहरादून में 286 किमी दूर स्थित है।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

वैसे तो औली में पर्यटक साल भर आ सकते है लेकिन सबसे उपयोक्त समय अक्टूबर से मार्च का माना जाता है। इन महीनो में पर्यटकों के साथ-साथ स्कीइंग के शौक़ीन भी इस स्थान का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते है। वही बरसात के समय यात्रा करने से पर्यटकों को बचना चाहिए, क्यूंकि अत्यधिक बारिश से यात्रा में कई तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है।

समुद्र तल से ऊंचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2,800 मीटर (9,186 फ़ीट) है।

स्थान

Nearby Places to Visit within

KM

See What travelers are saying