Skip to main content

गन हिल

0 Reviews

जानकारी

मसूरी से लगभग दो किमी दूर 'गन हिल' पॉइंट एक ऐसा पर्यटक स्थल है जो अन्य पर्यटक स्थलों की तुलना में उतना विख्यात नहीं हो पाया है। मुख्य सड़क मार्ग से 400 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित 'गन हिल' मसूरी की सबसे ऊँची चोटियों में से एक है। इस चोटी पर आप पैदल मार्ग से या फिर यहाँ उपलब्ध केबल कार की सहायता से पहुँच सकते है। वैसे तो मसूरी में कई पर्यटक स्थल है जहाँ से आपको दून वैली और मसूरी का नजारा देखने को मिलेगा लेकिन जिस खूबसूरती ...

यहां कैसे पहुंचे

देहरादून से 39 किमी दूर इस खूबसूरत स्थान पर पर्यटक सड़क मार्ग का इस्तेमाल करके आ सकते है। इसके लिए आपको देहरादून रेलवे स्टेशन या आईएसबीटी से बस तथा टैक्सी की सेवा सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। सड़क से 400 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित इस स्थान पर आप या तो पैदल या फिर केबल कार की सहायता से पहुँच सकते है, जिसकी सुविधा आपको सुबह 10 बजे से श्याम के 6 बजे तकउपलब्ध रहेगी। इस स्थान के निकटतम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा देहरादून में क्रमशः 33 किमी और 60 किमी दूर स्थित है।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

पर्यटक इस स्थान पर साल में कभी भी आ सकते है लेकिन सबसे सही समय यहाँ आने के लिए मार्च से जुलाई और सितम्बर से जनवरी का महीना माना जाता है। बारिश और बर्फ़बारी के समय पर्यटकों को कुछ समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है।

समुद्र तल से ऊँचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2,024 मीटर (6,640 फ़ीट) है।

Weather Forecast

स्थान

Nearby Places to Visit within

KM

जानिए यात्रियों का अनुभव