लाल टिब्बा
जानकारी
लाल टिब्बा मसूरी के सबसे ऊँचे और प्रसिद्ध स्थानों में से एक है, इसकी दूरी मसूरी के मॉल रोड से 5 किमी की है। प्रकृति की खूबसूरती से घिरे इस लाल टिब्बा से पर्यटक दूर हिमालय की चोटियों का विहंगम नज़ारा देख सकते है, जिसके लिए यहाँ पर एक टेलिस्कोप भी स्थापित की गई है। इस स्थान की खूबसूरती को करीब से निहारने के लिए पर्यटक यहाँ अपनी मसूरी ट्रिप के दौरान आ सकते है। मसूरी के सबसे ऊँचे स्थान का दर्जा प्राप्त लाल टिब्बा से आप सूर्योदय और सूर्यास्त के अध्भुत नज़ारे का मजा ले सकते है।
मसूरी का खूबसूरत पर्यटक स्थल
चार दुकान से एक किमी दूर लाल टिब्बा पर्यटक स्थल लंढौर के डिपो हिल पर स्थित है। यहाँ आप चार दुकान या लंढौर के घंटाघर से पैदल चलकर भी आ सकते है। इस दौरान आपको घुमावदार सडको के साथ चीड़ के ऊँचे पेड़ और प्राकृतिक खूबसूरती देखने को मिलती है। व्यावसायीकरण से दूर लाल टिब्बा में आपको एक विशेष प्रकार की शांति और अनुभूति का एहसास होता है, जो इसकी मुख्य विशेषताओं में से एक है। 2,200 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित होने के चलते आपको यहाँ पर रेडियो और दूरदर्शन के सिग्नल टावर भी देखने को मिलते है। शीतकालीन के दौरान लाल टिब्बा पर पड़ने वाली बर्फ इस स्थान की खूबसूरती को अत्यधिक बढ़ा देती है, जिससे दूर दूर से पर्यटक यहाँ खींचे चले आते है।
लाल टिब्बा दूरबीन
लाल टिब्बा पर्यटक स्थल से नजर आने वाले दूर हिमालय की ऊँची चोटियों का मजा आप यहाँ लगी दूरबीन से भी ले सकते है। इस दूरबीन की स्थापना वर्ष 1967 में की गई थी, जिसका लुत्फ़ पर्यटक आज भी उठा रहे है। इस दूरबीन का मजा लेने हेतु पर्यटकों से 50 रूपए का शुल्क लिया जाता है। हालाँकि यहाँ मौजूद लाल टिब्बा कैफ़े से व्यंजन खरीदने पर यह शुल्क माफ़ कर दिया जाता है।
लाल टिब्बा कैफ़े
प्राकृतिक खूबसूरती के बीच चाय मैगी का स्वाद दुगुना हो जाता है जिसे आप यहाँ मौजूद लाल टिब्बा कैफ़े से ले सकते है। कैफ़े में बैठने हेतु पर्यटकों के लिए सीमित संख्या में स्थान उपलब्ध जो कई बार अत्यधिक भीड़ के चलते परेशानी का कारण बन जाता है।
लाल टिब्बा ट्रेक
पर्यटक लाल टिब्बा, ट्रेक के द्वारा भी जा सकता है। यह ट्रेक लंढौर के घंटाघर से शुरू किया जा सकता है, जिसका मार्ग चढ़ाई और थका देने वाला है। मार्ग में आपको विभिन्न तरह की दुकाने मिलती है जहाँ से आप ऊनी वस्त्र, हस्तकला, और हस्तशिल्प जैसी वस्तुए खरीद सकते है। इसके मार्ग में प्रकृति के नज़ारे के साथ आपको मशहूर लेखक रस्किन बांड का निवास स्थान भी देखने को मिलता है। इससे थोड़ी दूर पर मौजूद है लंढौर की मशहूर चार दुकान और सेंट पॉल चर्च जो की यहाँ के सिस्टर बाजार में स्थित है। चार दुकान में आप यहाँ के प्रमुख व्यंजनों का लाभ भी ले सकते है। चार दुकान से लाल टिब्बा करीब 1000 मीटर की दूरी पर स्थित है, जो बेहद ही सुन्दर और भव्य नजारो से घिरा हुआ है। मार्ग में आपको विश्राम हेतु थोड़ी थोड़ी दूरी पर बेंच की सुविधा भी मिल जाती है। लाल टिब्बा ट्रेक के दौरान आप विभिन्न प्रकार के पक्षियों की प्रजाति भी देख सकते है।
पार्किंग शुल्क
पर्यटक लाल टिब्बा में अपनी गाड़ी के माध्यम से या टैक्सी बुक करके भी आ सकते है। यहाँ पर आपको सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने के लिए उचित मात्रा में स्थान मिल जाएगा, जिसके लिए आपको 80 रूपए कार के और 40 रूपए बाइक का शुल्क देना होता है। आप चाहे तो चार दुकान में उपलब्ध पार्किंग में गाडी खड़ी करके पैदल लाल टिब्बा तक जा सकते है।
रहने हेतु व्यवस्था
- लाल टिब्बा के निकट रहने हेतु पर्यटकों को कई विकल्प मिल जाएंगे, जहाँ से वह रात और सुबह के सुन्दर नजारो का मजा ला सकते है। रहने हेतु कुछ प्रमुख विकल्प इस प्रकार से है: -
- तत्त्व-लंढौर।
- हार्ट ऑफ़ लंढौर।
- द हॉक्स नेस्ट।
- द ईगल्स नेस्ट।
- होटल क्लिफ कॉटेज, लंढौर।
यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव
- लाल टिब्बा आप अपने लंढौर यात्रा के दौरान आ सकते है इसके लिए अलग से ट्रिप प्लान करने की आवश्यकता नहीं है।
- लाल टिब्बा तक गाड़ी के द्वारा जा सकता है लेकिन अच्छे अनुभव के लिए चार दुकान से पैदल यात्रा उचित मानी जाती है।
- चार दुकान और लाल टिब्बा दोनों ही स्थानों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।
- दूरबीन से दृश्य देखने हेतु 50 रूपए प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाता है।
- सप्ताहांत और छुट्टियों के दौरान आपको यहाँ अत्यधिक भीड़ का सामना करना पड़ सकता है।
- लाल टिब्बा स्थित कैफ़े में सीमित मात्रा में बैठने की सुविधा उपलब्ध है।
- अगर चलकर गंतव्य तक जा रहे है तो साथ में पानी अवश्य से रखे।
- एटीएम की अनुपलब्धता और मोबाइल सिग्नल की कमी के चलते अपने साथ जरूरी मात्रा में कॅश अवश्य से रख ले।
लाल टिब्बा के निकट प्रमुख कैफ़े
- लाल टिब्बा कैफ़े में बैठने और खाने की सीमित उपलब्धता के चलते पर्यटक यहाँ मौजूद अन्य प्रसिद्ध कैफ़े में भी जा सकते है। इन कैफ़े में उच्च गुणवत्ता के व्यंजन के साथ आपको एक बेहतरीन वातावरण भी मिलता है। ऐसी ही कुछ प्रसिद्ध कैफ़े इस प्रकार से है: -
- सेवॉय कैफे।
- कैफ़े डी लंढौर।
- चार डुकन कैफे।
- लंढौर बेकहाउस।
- कैफे आइवी।
- लिटिल लामा कैफे।
- रोकेबी मनोर।
- डोमास इन।
नजदीकी आकर्षण
- लाल टिब्बा के बाद पर्यटक यहाँ के निकटतम अन्य परिषद स्थलों पर भी जा सकते है, जैसे की: -
यहां कैसे पहुंचे
लाल टिब्बा लंढौर घंटाघर से 3 किमी की दूरी पर है जहाँ ज्यादातर पर्यटक खूबसूरत नजारो का आनंद लेते हुए पैदल चलकर जाना पसंद करते है। इस दूरी को तय करने में वैसे तो 30 से 40 मिनट तक का समय लग जाता है लेकिन मार्ग से प्रदर्शित होने वाली खूबसूरती को देखना और उनकी फोटो लेने के चलते इसमें अधिक समय लग जाता है। आप यह टैक्सी या बाइक के द्वारा भी आ सकते है जिसका लाभ आपको मसूरी से मिल जाएगा।
सड़क मार्ग से: - देहरादून से लाल टिब्बा की दूरी लगभग 33 किमी की हो तो वहीं मसूरी से यह दूरी केवल 3.4 किमी की है। इस दूरी को आप सड़क मार्ग से ही तय कर सकते है। सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले पर्यटक देहरादून से बस, टैक्सी या बाइक की सहायता से यहाँ पहुँच सकते है। बस सेवा का लाभ पर्यटक देहरादून पर्वतीय बस अड्डे से प्राप्त कर सकते है हालाँकि यह सेवा केवल मसूरी बस स्टैंड तक ही उपलब्ध होती है जिसके आगे का मार्ग टैक्सी या बाइक से तय किया जा सकता है।
रेल मार्ग से: - इसके निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून रेलवे स्टेशन है, जो दिल्ली से रोजाना ट्रैन सेवा प्रदान करता है। स्टेशन से आप टैक्सी या बस के द्वारा अपने गंतव्य तक पहुँच सकते है। बस सेवा का लाभ मसूरी बस स्टैंड तक मिलता है, जहाँ से आप टैक्सी बुक करके लाल टिब्बा तक पहुंच सकते है। अतिरिक्त आप यहाँ किराए पर बाइक या स्कूटी के द्वारा भी पहुँच सकते है।
हवाई मार्ग से: - इसके नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून जॉली ग्रांट में है, जो यहाँ से 57 किमी की दूरी पर स्थित है। एयरपोर्ट से टैक्सी लेकर आप लाल टिब्बा आसानी से पहुँच सकते है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
लाल टिब्बा जाने का सबसे अच्छा समय सितम्बर से मई माह का माना जाता है, इस दौरान पर्यटकों को सुहाने मौसम और शानदार दृश्य देखने की मिलते है।
समुद्र तल से ऊँचाई
लाल टीबा समुद्र तल से 2,275 मीटर (7,464 फ़ीट) की ऊंचाई पर स्थित है।