Skip to main content

जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून

0 Reviews

मौसम का पूर्वानुमान

जानकारी

Click to show more

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित जॉली ग्रांट हवाई अड्डा एक घरेलु हवाई अड्डा है। देहरादून मुख्य शहर से यह हवाई अड्डा 25 किमी की दूरी पर स्थित है। हवाई अड्डे से योग नगरी ऋषिकेश मात्र 12 किमी की दूरी पर है और हरिद्वार 35 किमी पर।
 

सरकार द्वारा 30 मार्च 2008 से इस एयरपोर्ट पर वाणिजियक परिचालन शुरू किया गया था। भारत का यह 32वा व्यस्तम एयरपोर्ट है, जहाँ प्रत्येक वर्ष 15 लाख से अधिक व्यक्ति यात्रा करते है। देश की प्रमुख विमानन कंपनी जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से नियमित उड़ानें संचालित करती हैं जो देश के प्रमुख शहरो को उत्तराखंड से जोड़ती है। इस एयरपोर्ट को गढ़वाल का हवाई प्रवेशद्वार भी कहा जाता है।

नोट : पिकअप हेतु प्रवेश निशुल्क है, लेकिन यदि कोई वाहन 8 मिंट से अधिक देरी तक पिकअप पॉइंट पर खड़ा रहता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

संचालित एयरलाइन्स की समय सारणी

  • देहरादून जॉली ग्रांट से प्रस्थान करने वाली एयरलाइन की सूची : -

    स्थान का नामविवरण
    देहरादून से पिथौरागढ़
    • एयरलाइन : फ्लाई बिग
    • प्रस्थान समय : 10:00 am
    • एयरलाइन : फ्लाई बिग
    • प्रस्थान समय : 10:00 am
    देहरादून से लखनऊ
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 07:55 am
    देहरादून से अहमदाबाद
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 08:30 am
    देहरादून से दिल्ली
    • एयरलाइन : अलायन्स एयर
    • प्रस्थान समय : 08:25 am
    • एयरलाइन : एयर इंडिया
    • प्रस्थान समय : 08:45 am
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 09:35 am
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 11:25 am
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 11:25 am
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 01:10 pm
    • एयरलाइन : एयर इंडिया
    • प्रस्थान समय : 03:20 pm
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 03:55 pm
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 07:50 pm
    देहरादून से कुल्लू मनाली
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 08:40 am
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 08:40 am
    देहरादून से श्रीनगर
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 09:45 am
    देहरादून से जयपुर
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 09:40 am
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 07:30 am
    देहरादून से कोलकाता
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 10:05 am
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 01:05 am
    देहरादून से बैंगलोर
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 10:55 am
    • एयरलाइन : एयर इंडिया
    • प्रस्थान समय : 03:40 pm
    • एयरलाइन : एयर इंडिया
    • प्रस्थान समय : 03:40 pm
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 05:40 pm
    देहरादून से मुंबई
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 11:35 am
    • एयरलाइन : एयर इंडिया
    • प्रस्थान समय : 02:55 pm
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 06:35 pm
    देहरादून से पुणे
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 11:50 am
    देहरादून से हैदराबाद
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 12:00 दोपहर
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 05:50 pm
    देहरादून से भुवनेश्वर
    • एयरलाइन : इंडिगो
    • प्रस्थान समय : 01:20 pm

नोट : - उड़ान की सूची मार्च 2025 के जारी समय सारणी के अनुसार जिसमे समयनुसार बदलाव सम्भव है।

जुड़े हुए शहर (सीधी उड़ानें)

शहरसेवा देने वाली एयरलाइन
दिल्लीइंडिगो , एयर इंडिया , और स्पाइस जेट
मुंबईइंडिगो , एयर इंडिया , और स्पाइस जेट
बेंगलुरुइंडिगो , एयर इंडिया , और स्पाइस जेट
अहमदाबादइंडिगो और स्पाइस जेट
हैदराबादइंडिगो
जयपुरइंडिगो
लखनऊइंडिगो
पुणेइंडिगो
कुल्लूएयर इंडिया
श्रीनगरइंडिगो
भुवनेश्वरइंडिगो
कोलकाताइंडिगो

हवाई अड्डे से नजदीक प्रमुख जंक्शन की दूरी

ऋषिकेश बस स्टैंड16.9 किमी
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन17.1 किमी
हरिद्वार बस स्टैंड41.1 किमी
हरिद्वार रेलवे स्टेशन40.3 किमी
देहरादून आईएसबीटी28.9 किमी
देहरादून रेलवे स्टेशन26.3 किमी
मसूरी बस स्टैंड58.1 किमी

हवाई अड्डे के निकट प्रमुख स्थल की दूरी

लच्छीवाला नेचर पार्क11.7 किमी
ऋषिकेश शहर15.5 किमी
नरेंद्र नगर23.2 किमी
मालदेवता32.5 किमी
बुद्धा टेम्पल33.2 किमी
सहस्त्रधारा34.2 किमी
हरिद्वार शहर38 किमी
मसूरी58.1 किमी

कैब शुल्क

क्रम संख्यागाडीगंतव्यशुल्क
1डिजायरदिल्ली ड्रॉप या पिकअप4,500 रूपए
2इनोवादिल्ली ड्रॉप या पिकअप7,000 रूपए
3अर्टिगादिल्ली ड्रॉप या पिकअप6,200 रूपए
4डिजायरचंडीगढ़ ड्रॉप या पिकअप4,500 रूपए
5डिजायरजोली ग्रांट ड्रॉप या पिकअप1,200 रूपए
5इनोवाजोली ग्रांट ड्रॉप या पिकअप2,200 रूपए

किराया सूची

एयरपोर्ट से देहरादून आईएसबीटी
  • इलेक्ट्रिक सिटी ए.सी बस : 45 से 60 रूपए
  • यूटीसी बस : 40 से 60 रूपए
एयरपोर्ट से ऋषिकेश
  • टैक्सी : 1,000 से 1,500 रूपए
  • यूटीसी बस : 25 से 40 रूपए
एयरपोर्ट से हरिद्वार
  • टैक्सी /कैब : 1,500 से 2,500 रूपए
एयरपोर्ट से नरेंद्र नगर
  • टैक्सी /कैब : 2,500 से 3,500 रूपए
एयरपोर्ट से मसूरी
  • टैक्सी /कैब : 2,500 से 3,500 रूपए
  • हेलीकाप्टर : 2,500 से 4,000 रूपए

पार्किंग शुल्क

कोच /बस /ट्रक
  • 20 रूपए (30 मिनट तक)
  • 50 रूपए (30 से 120 मिनट तक)
टेम्पो /एसयूवी /मिनी बस
  • 20 रूपए (30 मिनट तक)
  • 35 रूपए (30 से 120 मिनट तक)
कार
  • 20 रूपए (30 मिनट तक)
  • 35 रूपए (30 से 120 मिनट तक)
दुपहिया
  • 10 रूपए (30 मिनट तक)
  • 15 रूपए (30 से 120 मिनट तक)
  • पिकअप हेतु यात्रियों द्वारा बुक की गई ओला /उबर की सुविधा एयरपोर्ट के अंदर उपलब्ध नहीं होगी। इसके लिए यात्री को एयरपोर्ट के बाहर 2 किमी दूर चलकर जाना होगा।
  • पहले दो घंटे के पश्चात पार्किंग शुल्क प्रत्येक कार के लिए 10 रूपए प्रति घंटा और दुपहिया के लिए 5 रूपए प्रति घंटा की दर से अतिरिक्त चार्ज किया जाएगा।
  • यदि कोई गाडी 7 घंटे से अधिक और 24 घंटे से काम पार्किंग में रहती है तो उस गाडी पर उन्हें 30 - 120 मिनट की स्लैब दर का 300% भुगतान करना होगा।

Jolly Grant Parking Rate

संपर्क विवरण

  • संपर्क सूत्र :- 0135 2412052.
  • लोक शिकायत अधिकारी का ईमेल :- pgo_dehradun@aai.aero
  • ईमेल :- apd_vidn@aai.aero

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

देहरादून एयरपोर्ट जॉली ग्रांट में स्थित है जिसकी दूरी देहरादून से 25 कमी, ऋषिकेश से 12 किमी और हरिद्वार से 35 किमी की है। यह एयरपोर्ट देहरादून मुख्य शहर से बाहर स्थित है।

जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से वाणिजियक परिचालन की शुरुआत 30 मार्च 2008 में हुई थी।

यह हवाई अड्डा प्रतिवर्ष 15 लाख से अधिक यात्रियों को संभालता है, जिससे यह भारत का 32वां सबसे व्यस्तम हवाई अड्डा बन गया है।

जॉली ग्रांट हवाई अड्डे को “गढ़वाल का हवाई प्रवेश द्वार” भी कहा जाता है, जो गढ़वाल क्षेत्र को शेष भारत से जोड़ने में इसके महत्व को दर्शाता है।

  • हवाई अड्डे में यात्रियों को : -
    • स्नैक बार।
    • स्वीट शॉप।
    • ड्यूटी पेड शराब की दुकान।
    • बर्ड लाउन्ज।
    • ऐरो कैफ़े।
    • ऐलोरास बेकरी।
    • सेंट्रल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम। 
  • जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से निम्नलिखित एयरलाइन अपनी नियमित उड़ाने चलाती है : -
    • एयर इंडिया।
    • अलायन्स एयर।
    • फ्लाईबिग।
    • इंडिगो।
    • स्पाइसजेट। 
  • जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से निम्नलिखित शहरो के लिए सीधी उड़ने संचालित की जाती है : -
    • दिल्ली।
    • अहमदाबाद। (गुजरात)
    • हैदराबाद (तेलंगाना)
    • जयपुर। (राजस्थान)
    • मुंबई (महाराष्ट्र)
    • बेंगलुरु। (कर्नाटका)
    • लखनऊ। (उत्तर प्रदेश)
    • कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
    • पुणे (महाराष्ट्र)
    • पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)
    • कुल्लू मनाली (हिमाचल प्रदेश)
    • श्रीनगर (जम्मू एंड कश्मीर)
    • भुवनेश्वर (ओडिशा)
  • आप जॉली ग्रांट हवाई अड्डा प्राधिकरण से निम्नलिखित माध्यम से संपर्क कर सकते हैं:
    • फ़ोन :- 0135 2412052
    • लोक शिकायत ईमेल :- pgo_dehradun@aai.aero
    • हवाई अड्डा निदेशक ईमेल :- apd_vidn@aai.aero

हाँ, एयरपोर्ट ऋषिकेश से मात्र 12 किमी और हरिद्वार से 35 किमी की दूरी पर है, जिससे यह पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए एक सुविधाजनक आगमन बिंदु बन गया है।

No, local Taxi union does not allow pickup thru Ola/Uber from Jolly Grant airport. Paid Taxi will cost upto Rs. 1500 from Jolly Grant Airport

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

जानिए यात्रियों का अनुभव