Skip to main content

जॉर्ज एवरेस्ट पीक

0 Reviews

जानकारी

जॉर्ज एवेरेस्ट पीक मसूरी स्थित प्रसिद्ध स्थलों में से एक है, जिसका नाम मशहूर ब्रिटिश सर्वेक्षक सर जॉर्ज एवेरेस्ट पर रखा गया है। मसूरी के लाइब्रेरी चौक से मात्र 5 किमी की दूरी पर स्थित इस स्थान से आप हिमालय की उनकी चोटियों के साथ दून घाटी का बेहद ही आकर्षक नजारा देख सकते है। इसकी खूबसूरती के चलते पर्यटक दूर-दूर से आकर्षित करती है। शीतकालीन के दौरान पड़ने वाली बर्फ से यह स्थान चारो तरफ से बर्फ की सफ़ेद चादर में ढक जाता है जो इस स्थान को एक स्वर्ग में तब्दील कर देता है। इसके प्रवेश द्वारा से जॉर्ज हाउस लगभग एक किमी की दूरी पर स्थित है, जहाँ आप ट्रेक करके, स्वयं की गाडी से या यहाँ मौजूद गोल्फ कार्ट की सहायता से पहुँच सकते है। गोल्फ कार्ट की यह सुविधा आप 100 रूपए प्रति व्यक्ति में ले सकते है।

पार्क एस्टेट

यहाँ स्थित जॉर्ज एवेरेस्ट हाउस और लाइब्रेरी को पार्क एस्टेट के नाम से जाना जाता था, जिसका निर्माण वर्ष 1832 में किया गया था। इतिहास से जुड़ा एहम स्थान होने के चलते राज्य सरकार द्वारा इसका पूर्ण तरीके से जीर्णोद्धार किया गया। प्रकृति की खूबसूरती से घिरा यह स्थान चारो ओर से बेहद ही सुन्दर नज़ारे प्रस्तुत करता है, जिसको देख कर हर किसी का मन प्रफुल्लित हो उठता है। ऊंचाई से देखने पर इसके घास के मैदान बेहद ही आकर्षक लगते है। इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम करता है यहाँ से नजर आने वाला सूर्यास्त। कई पर्यटक इस स्थान पर विशेषकर सूर्यास्त के लिए ही आते है। पर्यटकों के लिए यह स्थान सातो दिन खुला रहता है, जहाँ से आप यहाँ की खूबसूरती के साथ एयर सफारी का भी आनंद ले सकते है। इतना ही नहीं इस खूबसूरत स्थान को आप चार घंटो के लिए 25,000 रूपए में अपने प्री-वेडिंग शूट के लिए भी बुक कर सकते है।

जॉर्ज एवेरस्ट ट्रेक

जॉर्ज एवेरेस्ट हाउस से जॉर्ज एवेरेस्ट पीक लगभग 900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहाँ आप ट्रेक करके जा सकते है। इस छोटे ट्रेक मार्ग से आपको चारो तरफ के खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलते है, विशेषकर शीतकालीन के दौरान। इसकी चोटी पर पहुंचकर आपको दून घाटी के साथ दूर हिमालय पर्वत श्रृंखला भी देखने को मिलती है। यहाँ से दिखने वाली घाटी कभी कभी बादलो से घिरी रहती है मानो आप बादल के ऊपर बैठे हो जो की बेहद ही दुर्लभ नजारा होता है। इसका ट्रेक मार्ग काफी चढाई वाला है, जिसमे आपको अधिक थकान लग सकती है इसलिए अपने साथ जरूरी मात्रा में पानी अवश्य से रखे। इस ट्रेक पर जाने के लिए सुरक्षा कर्मी द्वारा आपसे एक फॉर्म भी भरवाया जाता है, जिसके अनुसार यदि चोटी या इसके मार्ग में आपके साथ कुछ भी दुर्घटना होती है तो आप उसके स्वयं जिम्मेदार होने और यहाँ के अधिकारी उसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे। इस फॉर्म के भरने के बाद ही आप इस ट्रेक को प्रारम्भ कर सकते है।

प्रवेश शुल्क

पहले जॉर्ज एवेरस्ट में प्रवेश निशुल्क था लेकिन इसके जीर्णोद्धार के पश्चात प्रवेश के लिए वर्ग अनुसार शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रवेश शुल्क आप कैश या डिजिटल माध्यम से दे सकते है। प्राप्त प्रवेश रसीद को सुरक्षा जाँच के लिए गार्ड द्वारा माँगा जा सकता है, अतः इसे संभल कर रखे। जॉर्ज एवेरेस्ट में प्रवेश शुल्क कुछ इस प्रकार से है: -

सामान्य प्रवेश200 रुपये
छात्र प्रवेश शुल्क (आयु 6 से 11 वर्ष)100 रुपये
विदेशी नागरिकों का प्रवेश शुल्क।600 रुपये।
एटीवी शटल सफारी शुल्क100 रुपये प्रति व्यक्ति (एक तरफ)

खुलने का समय

जॉर्ज एवेरस्ट हाउस पर्यटकों के लिए सप्ताह में सातो दिन खुला रहता है। पर्यटक इसमें सुबह 10 बजे प्रवेश कर सकते है, जो की शाम 6 बजे तक खुला रहता है।

जॉर्ज एवेरस्ट एयर सफारी

जॉर्ज एवेरस्ट की चोटी में आप न केवल प्रकृति की खूबसूरती के नज़ारे ले सकते है बल्कि अब आप यहाँ एयर सफारी का भी आनंद उठा सकते है। इस एयर सफारी की सहायता से आप हिमालय की चोटी, जॉर्ज एवेरेस्ट, और मसूरी की वादियों को हवा में हेलीकाप्टर की मदद से देख पाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और उन्हें रोमांच के एक नए सफर पर लेकर जाना है। इस एयर सफारी के लिर सरकार द्वारा यहाँ एक हेलिपैड का निर्माण किया गया है, जिसे मशहूर गणितज्ञ और माउंट एवेरेस्ट की चोटी मापने वाले राधानाथ सिकदर के नाम पर रखा है। इस हेलिपैड से हाल ही में सरकार द्वारा जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के सीधी है सेवा भी प्रारम्भ की है, जिससे यात्री बिना किसी परेशानी के यहाँ पहुँच सके। 

जॉर्ज एवेरस्ट एयर सफारी शुल्क

यहाँ उपलब्ध एयर सफारी का मजा लेने के लिए पर्यटकों से एक निर्धारित शुल्क लिया जाता है जो की सफारी की अवधि के आधार पर लिया जाता है।

 शुल्क (18% जीएसटी अतिरिक्त)अवधि
मसूरी एयर सफ़ारी4,999 रुपये प्रति व्यक्ति7 मिनट
हिमालयन किट्टी हॉक7,999 रुपये प्रति व्यक्ति10 से 15 मिनट
हिमालयन एक्सपीडिशन30,999 रुपये प्रति व्यक्ति50 से 60 मिनट

जॉर्ज एवेरस्ट संग्राहलय

जॉर्ज एवेरेस्ट स्थित जॉर्ज हाउस को राज्य सरकार द्वारा एक संग्रहालय में तब्दील करके इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। कहते है जॉर्ज एवेरेस्ट का यह घर मसूरी में निर्मित सबसे पहले घरो में से एक है, जहाँ सर जॉर्ज 1832 से 1843 के दौरान रहा करते थे। संग्रहालय के नाम में इस्तेमाल कार्टोग्राफी से तातपर्य मानचित्र-निर्माण के अध्ययन और अभ्यास से है। यहाँ आपको सर जॉर्ज के साथ राधानाथ सिकदर से जुडी वस्तुए भी देखने को मिलेंगे। कहा जाता है की राधानाथ सिकदर ने ही सबसे पहले माउंट एवेरेस्ट की ऊंचाई को नापा था। सर्वेक्षणकर्ताओं द्वारा उस समय उपयोग में लाए गए ऐतिहासिक उपकरण यहाँ के प्रमुख आकर्षणों में से एक हैं। संग्रहालय में प्रवेश के लिए पर्यटकों से निर्धारित शुल्क लिया जाता है, जिसके बाद ही उन्हें इसमें प्रवेश दिया जाता है।

जॉर्ज एवरेस्ट कार्टोग्राफी संग्रहालय शुल्क

सामान्य प्रवेश100 रुपये
छात्र50 रुपये (आयु 6 से 11 वर्ष)
विदेशी300 रुपये

पर्किंग शुल्क

अपने वाहन या टैक्सी के द्वारा आये वाहनों के लिए जॉर्ज एवेरेस्ट में पार्किन की उचित सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए पर्यटकों को निर्धारित शुल्क देना होगा, जिसे वह ऑनलाइन या कॅश के माध्यम से दे सकते है। यह शुल्क केवल निर्धारित समय के लिए ही वैध होता है. निर्धारित समय सीमा के पश्चात व्यक्ति से पुनः शुल्क लिया जाता है। यहाँ पार्किंग की सुविधा आपको इसके प्रवेश द्वारा के साथ ऊपर म्यूजियम के निकट भी मिलती है। यदि आप स्वयं के वाहन से ऊपर तक जाना चाहते है तो आपको इसके लिए अधिक शुल्क देना होता है। जॉर्ज एवेरेस्ट में पार्किंग के शुल्क कुछ इस प्रकार से है: -

दो पहिया वाहन100 रुपये (4 घंटे)
चार पहिया वाहन200 रुपये (4 घंटे)
म्यूजियम में1,000 रुपये (4 घंटे)

इतिहास

जॉर्ज एवरेस्ट चोटी का नाम ब्रिटिश सर्वेयर सर जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर रखा गया, जिसे पहले XV के नाम से जाना जाता था। सन 1830 से 1843 तक भारत के महासर्वेक्षक के रूप में कार्यरत सर जॉर्ज एवरेस्ट को मुख्य रूप से उनके मेरिडियन आर्क सर्वेक्षण के लिए जाना जाता है। पार्क एस्टेट के नाम से पहचानी जाने वाली यहाँ मौजूद जॉर्ज एवेरेस्ट हाउस और लाइब्रेरी का निर्माण वर्ष 1832 में हुआ था। एक लोकप्रिय विरासत स्थल होने के चलते राज्य सरकार द्वारा इसका पुनःनिर्माण करके पर्यटकों के लिए खोला गया।

ठहरने की व्यवस्था

  • जॉर्ज एवेरेस्ट के निकट ठहरने हेतु सुविधा सिमित संख्या में उपलब्ध है। अतः रात में रुकने हेतु आपको मसूरी मार्ग में अनेक विकल्प प्राप्त हो जाएंगे जैसे की होटल, होम स्टे, रिसोर्ट, ओयो रूम्स एवं अन्य।

पर्यटकों के लिए जरूरी सुझाव

  • सप्ताहांत के दौरान यहाँ अधिक भीड़ देखी जाती है, इसलिए अपनी यात्रा का प्लान देख कर बनाए।
  • रात में ठहरने हेतु पर्यटक अपने रहने की व्यवस्था पूर्व में कर ले, विशेषकर पीक सीजन के दौरान।
  • पार्किंग आप इसके मुख्य प्रवेश द्वार या ऊपर संग्रहालय में पार्क कर सकते है जिसका शुल्क अलग अलग है।
  • मुख्य प्रवेश द्वार से ऊपर पैदल चलकर या यहाँ उपलब्ध गोल्फ कार्ट की सहायता से जा सकते है, जिसका शुल्क अलग से देय होगा।
  • यहाँ उपलब्ध दुकानों में पीने का पानी मूल्य से अधिक दामों पर बेचा जाता है, इसके चलते अपने साथ उचित मात्रा में पानी रखे।
  • प्रवेश रसीद को दो से तीन बार चेक किया जाता है, अतः इसे संभाल के रखे।
  • क्षेत्र में मोबाइल सिग्नल की समस्या बनी रहती है, इसलिए अपने साथ उचित मात्रा में कैश लेकर चले।

नजदीकी आकर्षण

यहां कैसे पहुंचे

सड़क मार्ग से : - मसूरी के खनिज नगर मे स्थित जॉर्ज एवेरेस्ट देहरादून आईएसबीटी से 40 किमी और मसूरी के लाइब्रेरी चौक से मात्र 5 किमी की दूरी पर है। यहाँ आप बस, टैक्सी या बाइक के द्वारा आ सकते है। बस की सुविधा आपको देहरादून पर्वतीय बस अड्डे से प्राप्त होगी। यह बस सेवा आपको मसूरी बस अड्डे तक ही उपलब्ध होगी उसके आगे का 5 किमी का सफर आप टैक्सी या बाइक रेंट पर लेकर पूरी कर सकते है। जॉर्ज एवेरेस्ट आप किमाड़ी या मसूरी मार्ग से होते हुए जा सकते है। किमाड़ी मार्ग में परिवहन सेवा उपलब्ध ना होने के चलते यहाँ कम ट्रैफिक रहता है, जिसके चलते इस मार्ग का प्रयोग टैक्सी और बाइक द्वारा अधिक किया जाता है। बस का सफर आपको देहरादून मसूरी मार्ग से ही तय करना पड़ता है।
 

रेल मार्ग से: - इसके निकटम रेलवे स्टेशन देहरादून का रेलवे स्टेशन है, जो यहाँ से 41 किमी की दूरी पर स्थित है। यह स्टेशन प्रमुख रेलमार्ग से आपको सीधी रेल सेवा प्रदान करता है। यहाँ से आगे की यात्रा आप टैक्सी या बस के द्वारा पूरी कर सकती है। बस की सुविधा आपको स्टेशन के नजदीक स्थित देहरादून पर्वतीय बस अड्डे से प्राप्त हो जाएगी। इसके अलावा आप यहाँ से किराए पर बाइक या स्कूटी लेकर भी जा सकते है। 
 

हवाई मार्ग से: - इसके निकटतम हवाई अड्डा देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है, जो यहाँ से लगभग 65 किमी की दूरी पर स्थित है। एयरपोर्ट से जॉर्ज एवेरेस्ट आप टैक्सी की सहायता से या हाल ही में संचालित हेली सेवा के द्वारा आ सकते है। यह हेली सेवा आपको जोली ग्रांट से सीधा जॉर्ज एवेरेस्ट के लिए उपलब्ध है।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

पर्यटकों के लिए जॉर्ज एवरेस्ट साल भर खुला रहता है लेकिन यहाँ जाने का सबसे अच्छा समय सितम्बर से मार्च का माना जाता है, जब मौसम साफ़ और सुहावना होता है। आप यहाँ बरसात के समय भी आ सकते है लेकिन उस दौरान आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जो आपके अनुभव को खराब कर सकता है।

समुद्र तल से ऊँचाई

मसूरी स्थित जॉर्ज एवेरेस्ट पीक समुद्र तल से 2,000 मीटर (6,578 फ़ीट) की ऊंचाई पर स्थित है।

मौसम का पूर्वानुमान

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

KM

जानिए यात्रियों का अनुभव