Skip to main content

काठगोदाम रेलवे स्टेशन

0 Reviews

मौसम का पूर्वानुमान

जानकारी

Click to show more

कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में स्थित काठगोदाम रेलवे स्टेशन उत्तराखंड का अंतिम स्टेशन है। नैनीताल जिले से 36 किमी दूर इस स्टेशन को कुमाऊं कर प्रवेश द्वारा कहा जाता है। स्टेशन से देश के प्रमुख मार्ग जैसे की दिल्ली, हरिद्वार मुंबई, हावड़ा, जम्मू, देहरादून एवं जैसलमेर के लिए रोजाना और साप्ताहिक ट्रैन सेवा दी जाती है। अंग्रेजो द्वारा 19 वीं शताब्दी में स्थापित काठगोदाम रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म की कुल संख्या 3 और कुल ट्रेक छह है। उत्तर पूर्वी रेलवे के अंतर्गत आने वाला काठगोदाम रेलवे स्टेशन का मुख्यालय यहाँ से 104 किमी दूर इज्जतनगर रेलवे डिवीज़न में है। स्टेशन से चलने वाली काठगोदाम शताब्दी, रानीखेत एक्सप्रेस, और बाघ एक्सप्रेस इसकी प्रमुख ट्रेनों से है।
 

कनेक्टिविटी और स्थान

  • हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से लगभग 36 किमी दूरी, काठगोदाम रेलवे स्टेशन शिवालिक पहाड़ी की तलहटी पर स्थित है। कुमाऊं के प्रवेश द्वारा कहे जाने वाले काठगोदाम रेलवे स्टेशन देश के प्रमुख स्थानों को कुमाऊं के हिल स्टेशन नैनीताल के साथ कौसानी, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर, रानीखेत को जोड़ने में एहम भूमिका निभाता है। विभिन्न मार्गो से आने वाले पर्यटकों स्टेशन के बाहर ऑटो एवं टैक्सी की सहायता से या बस की सहायता से अपने गंतव्य की और जा सकते है।
     

काठगोदाम रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रैन की समय सारणी

कुमाऊं मंडल का अंतिम रेलवे स्टेशन होने के चलते, काठगोदाम रेलवे स्टेशन से कई महत्वपूर्ण ट्रैन का सञ्चालन किया जाता है। यह स्टेशन कुमाऊं मंडल के विभिन्न पर्यटक क्षेत्रों को अन्य मार्गो से जोड़ने में एहम भूमिका निभाती है। स्टेशन से यह ट्रैन रोजाना एवं साप्ताहिक रूप से चलाई जाती है, जो अपने पूर्व निर्धारित समय पर रवाना होती है। यदि किसी कारणवश समय में बदलाव किया जाता है तो उसकी जानकारी यात्री से पूर्व में कर दी जाती है। निम्नलिखित ट्रैन काठगोदाम स्टेशन से देश के विभिन्न मार्गो के लिए दिए गए समय पर प्रस्थान करती है।

ट्रैन का नाम और नंबरप्रस्थान समय
14119- केजीएम डीडीएन एक्सप्रेस
(काठगोदाम से देहरादून)
रात्रि 07:55 बजे
09076 - केजीएम एमएमसीटी एसएफ एसपीएल
(काठगोदाम से मुंबई सेंट्रल)
शाम 05:30 बजे
15044 - केजीएम एलजेएन एक्सप्रेस
(काठगोदाम से लखनऊ)
प्रातः 11:15 बजे
05030 - केजीएम टीकेएनआर एसपीएल
(काठगोदाम से वाराणसी शहर तक)
प्रातः 10:35 बजे
12207 - जम्मू गरीबरथ
(काठगोदाम से जम्मू तवी)
शाम 06:10 बजे
12210 - सीएनबी गरीबरथ
(काठगोदाम से कानपुर सेंट्रल)
शाम 06:10 बजे
15014 - रानीखेत एक्सप्रेस
(काठगोदाम से जैसलमेर)
रात्रि 08:35 बजे
12039 - नई दिल्ली शताब्दी
(काठगोदाम से नई दिल्ली)
शाम 03:10 बजे
13020 - बाघ एक्सप्रेस
(काठगोदाम से हावड़ा)
रात्रि 09:50 बजे
15036 - यूटीआर सम्पर्क के एक्सप्रेस
(काठगोदाम से दिल्ली)
प्रातः 08:40 बजे

नोट : ट्रैन का प्रस्थान समय संभावित है जिसमे बदलाव संभव है। नवीनतम जानकारी हेतु रेल विभाग से या स्टेशन में जाकर संपर्क अवश्य करे।

काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रैन और उनका समय

ट्रैन का नाम और नंबरआगमन समय
14120 - डीडीएन केजीएम एक्सप्रेस
(देहरादून से काठगोदाम)
प्रातः 07:10 बजे
09075 - एमएमसीटी केजीएम एसएफ एसपीएल
(मुंबई सेंट्रल से काठगोदाम)
दोपहर 02:30 बजे
15043 लखनऊ केजीएम एक्सप्रेस
(लखनऊ से काठगोदाम)
प्रातः 08:05 बजे
05029 - टीकेएनआर केजीएम एसपीएल
(वाराणसी शहर से काठगोदाम)
प्रातः 07:30 बजे
12209 - केजीएम गरीबरथ
(कानपुर सेंट्रल से काठगोदाम)
शाम 03:50 बजे
12208 - केजीएम गरीबरथ
(जम्मू तवी से काठगोदाम)
शाम 01:35 बजे
15013 - रानीखेत एक्सप्रेस
(जैसलमेर से काठगोदाम)
प्रातः 04:15 बजे
13019 - बाघ एक्सप्रेस
(हावड़ा से काठगोदाम)
प्रातः 09:30 बजे

नोट : ऊपर लिखे ट्रैन का समय भारतीय रेल की उपलब्ध सूचना अनुसार है, जिसमे भविष्य में बदलाव संभव है। अतः बुकिंग पूर्व यात्रा का समय जरूर से जांच ले।

काठगोदाम रेलवे स्टेशन से प्रमुख जंक्शन की दूरी

हल्द्वानी बस स्टैंड6 किमी
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन6.5 किमी
नैनीताल बस स्टैंड34.5 किमी
पंतनगर एयरपोर्ट39 किमी
हरिद्वार रेलवे स्टेशन226 किमी
देहरादून रेलवे स्टेशन275 किमी
दिल्ली रेलवे स्टेशन277 किमी

काठगोदाम रेलवे स्टेशन से प्रमुख पर्यटक स्थल की दूरी

नैनीताल37 किमी
सातताल29 किमी
टिफ़िन टॉप38 किमी
लोहाखाम ताल66 किमी
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क58 किमी
मुक्तेश्वर61 किमी
कौसानी139 किमी
बिनसर135 किमी
रानीखेत81 किमी
किल्बरी47 किमी
भीमताल झील20 किमी
कालाढूंगी28 किमी
अल्मोडा87 किमी
घोड़ाखाल32 किमी
पंगोट52.6 किमी
रानीखेत81 किमी

स्टेशन से धार्मिक स्थानों की दूरी

नैना देवी36.6 किमी
कैंची धाम42.7 किमी
गोलू देवता49 किमी
हनुमान गढ़ी टेम्पल33 किमी
पाषाण देवी35 किमी
कटारमल सूर्य मंदिर104 किमी
मुक्तेश्वर धाम मंदिर69 किमी
जागेश्वर धाम116 किमी
बेल बाबा मंदिर17 किमी

संपर्क विवरण

  • काठगोदाम से चलने वाली ट्रैन और उनके टाइम टेबल से सम्बंधित जानकारी के लिए यात्री रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 या फिर स्टेशन पर जाकर संपर्क कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हाँ, काठगोदाम स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार मुंबई के लिए केजीएम एमएमसीटी एसएफ एसपीएल (09076) अपने सेवा प्रदान करती है।

काठगोदाम रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड केजीएम है।

नैनीताल हिल स्टेशन की काठगोदाम रेलवे स्टेशन से केवल 36 किमी की दूरी पर स्थित है।

काठगोदाम स्टेशन को बंगाल के हावड़ा से जोड़ने वाली बाघ एक्सप्रेस स्टेशन से रोजाना रात्रि 9:50 पर चलती है।

हाँ, काठगोदाम रेलवे स्टेशन से यात्री को नैनीताल जाने के लिए टैक्सी और निकटतम बस स्टैंड से बस सेवा उपलब्ध है।

हाँ, काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पहले फ्लोर पर यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम की सुविधा उपलब्ध है।

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

जानिए यात्रियों का अनुभव