Skip to main content

नैनीताल बस स्टैंड

0 Reviews

मौसम का पूर्वानुमान

जानकारी

Click to show more

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित नैनीताल एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। प्रत्येक वर्ष इसकी सुंदरता को निहारने लाखो पर्यटक पूरे देश भर से यहाँ आते है। वैसे तो नैनीताल आप किसी भी माध्यम से आ सकते है, लेकिन सबसे उत्तम सड़क मार्ग है जो इसे सभी प्रमुख स्थानों से जोड़ता है। कई पर्यटक राज्य सरकार द्वारा संचालित बस सेवा का भी उपयोग करते है, जिसके लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा नैनीताल रोड पर तल्लीताल में एक बस स्टैंड का निर्माण किया है। इस बस अड्डे से उत्तराखंड परिवहन विभाग (यूटीसी) विभिन्न मार्गो के लिए बस सेवा प्रदान करता है।
 

तल्लीताल स्थित नैनीताल बस स्टैंड छोटा है, जहाँ सिमित संख्या में बसों का प्रस्थान और आगमन होता है। उत्तराखंड परिवहन बस सेवा की नॉन ऐसी बस सेवा देहरादून, मसूरी, हल्द्वानी, टनकपुर, लोहाघाट, गोपेश्वर के साथ दिल्ली, आगरा, और बरेली के लिए दी जाती है। सप्ताह भर खुले रहने वाले इस बस अड्डे की हालत दयनीय है, जिसमे यात्रियों के लिए सिमित से भी कम सुविधाए उपलब्ध है।
 

कनेक्टिविटी और स्थान

  • नैनीताल के तल्लीताल स्थित उत्तराखंड परिवहन विभाग का बस अड्डा काठगोदाम रेलवे स्टेशन से केवल 34 किमी की दूरी पर है। मॉल से रोड चंद मिनटो की दूरी पर यह स्टेशन सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा है। यात्री यहाँ ऑटो, रिक्शा एवं अन्य उपलब्ध साधन के माध्यम से पहुँच सकते है। स्टेशन के बाहर मिलने वाली कैब, टैक्सी रिक्शा यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए उचित मात्रा में उपलब्ध है।
     

नैनीताल बस स्टैंड से जुड़े प्रमुख बस स्टैंड

नैनीताल बस स्टैंड निम्न शहरो के लिए रोजाना नियमित बस सेवा उपलब्ध करवाता है : -

  • नैनीताल से देहरादून।
  • नैनीताल से आगरा।
  • नैनीताल से दिल्ली।
  • नैनीताल से टनकपुर।
  • नैनीताल से लोहाघाट।
  • नैनीताल से प्रयागराज।
  • नैनीताल से रामनगर।
  • नैनीताल से बरेली।
     

नैनीताल बस अड्डे से प्रस्थान करने वाली बस की समय सारणी (पर्वतीय मार्ग)

यात्रा मार्गप्रस्थान समय
नैनीताल से लोहाघाटयूटीसी (नॉन-एसी): सुबह 06:00 बजे, सुबह 06:30 बजे
नैनीताल से काठगोदाम
  • सुबह 5:30 बजे से शाम के 5:00 बजे तक प्रत्येक 15 मिनट में एक बस।
  • शाम के 5 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक प्रत्येक आधे घंटे में एक बस।
नैनीताल से हलद्वानी
  • सुबह 5:30 बजे से शाम के 5:00 बजे तक प्रत्येक 15 मिनट में एक बस।
  • शाम के 5 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक प्रत्येक आधे घंटे में एक बस।
नैनीताल से मसूरी (रामनगर मार्ग से)यूटीसी (नॉन-एसी): सुबह 05:30 बजे।
नैनीताल से मुक्तेश्वरयूटीसी (नॉन-एसी): दोपहर 02:15 बजे।
नैनीताल से भवालीयूटीसी (नॉन-एसी) : सुबह 5:15 बजे, सुबह 06:00 बजे, सुबह 06:15 बजे, सुबह 06:30 बजे, सुबह 07:30 बजे, सुबह 09:15 बजे, सुबह 09:45 बजे, सुबह 10:30 बजे, सुबह 11:15 बजे, दोपहर 12:30 बजे, दोपहर 12:45 बजे, शाम 03:15 बजे, शाम 03:30 बजे, शाम 03:45 बजे, शाम 04:15 बजे, शाम 04:30 बजे, शाम 06:00 बजे।
नैनीताल से चनौतीयूटीसी (नॉन-एसी): सुबह 09:30 बजे, शाम 05:30 बजे।
नैनीताल से नौकुचियातालयूटीसी (नॉन-एसी): शाम 03:00 बजे।
नैनीताल से गैरसैंणउपलब्ध नहीं है।
नैनीताल से रामनगरउपलब्ध नहीं है।
नैनीताल से गोपेश्वर (कैंची धाम मार्ग से)यूटीसी (नॉन-एसी): सुबह 06:30 बजे

नैनीताल बस स्टेशन से प्रस्थान करने वाली बस की समय सारणी (मैदानी क्षेत्र)

नैनीताल से आगरा (बरेली मार्ग से)यूटीसी (नॉन-एसी): शाम 05:00 बजे
नैनीताल से देहरादून आईएसबीटीयूटीसी (नॉन-एसी): सुबह 06:00 बजे, शाम 07:00 बजे, शाम 08:00 बजे
नैनीताल से देहरादून आईएसबीटी (रुद्रपुर मार्ग से)यूटीसी (नॉन-एसी): सुबह 06:00 बजे
नैनीताल से देहरादून आईएसबीटी (रामनगर-हरिद्वार मार्ग से)यूटीसी (नॉन-एसी): सुबह 07:00 बजे, सुबह 07:15 बजे: शाम 06:00 बजे
नैनीताल से दिल्ली आनंद विहार 
 
यूटीसी (नॉन-एसी): सुबह 09:00 बजे, सुबह 09:30 बजे, शाम 06:30 बजे, शाम 07:30 बजे, रात्रि 08:30 बजे
नैनीताल से टनकपुर (चोरगलिया मार्ग से)यूटीसी (नॉन-एसी): दोपहर 01:00 बजे, दोपहर 01:30 बजे
नैनीताल से टनकपुर (किच्छा मार्ग से)यूटीसी (नॉन-एसी): दोपहर 02:00 बजे
नैनीताल से बरेलीयूटीसी (नॉन-एसी): दोपहर 01:30 बजे

नोट : उल्लेखित समय संभावित है जिसमे उत्तराखंड परिवहन द्वारा बदलाव किये जा सकते है। अतः वर्तमान समय सारणी की स्थिति बस स्टैंड से अवश्य चेक कर ले।  
 

नैनीताल बस स्टैंड से प्रस्थान करने वाली निजी बस संचालक की समय सारणी

नैनीताल बस स्टैंड के निकट निजी बस संचालक द्वारा विभिन्न मार्गे के लिए वातानुकूलित सीटर या वातानुकूलित स्लीपर जैसी बस सेवा दी जाती है। यह बस उनके निर्धारित तय समय पर प्रस्थान करती है। हालाँकि यात्रियों को सलाह दी जाती है बस का समय एक बार संचालक से उनके नंबर पर कॉल करके सुनिश्चित कर ले।

मार्गसंचालक का नाम और प्रस्थान समय
नैनीताल बस स्टैंड से नई दिल्ली आईएसबीटी कश्मीरी गेट
  • लक्ष्मी हॉलिडेज़ (एसी/स्लीपर) : रात्रि 08:20 बजे, रात्रि 08:30 बजे, रात्रि 08:40 बजे
  • महालक्ष्मी ट्रेवल्स (एसी/ स्लीपर) : शाम 4:45 बजे, शाम 06:30 बजे
  • इंटरनेशनल टूरिस्ट सेंटर (एसी/स्लीपर) : शाम 7:45 बजे, शाम 08:00 बजे।
  • ज़िंग बस प्लस (एसी/स्लीपर) : सुबह 09:15 बजे, शाम 08:20 बजे
  • राम दलाल हॉलिडेज़ (एसी/स्लीपर) : शाम 6:30 बजे
  • प्राइम बस (एसी स्लीपर) : शाम 06:30 बजे
नैनीताल बस स्टैंड से देहरादून
  • राम दलाल हॉलिडेज़ (एसी/स्लीपर) : सुबह 07:00 बजे
  • श्री कृष्णा ट्रैवल्स (एसी/स्लीपर) : दोपहर 3:30 बजे, शाम 04:40 बजे, शाम 07:40 बजे।
  • किसान ट्रैवल्स पिलानी (एसी स्लीपर) : शाम 07:00 बजे
  • महालक्ष्मी ट्रेवल्स (एसी स्लीपर) : दोपहर 02:00 बजे
नैनीताल से बरेली (सैटेलाइट बस स्टैंड)
  • पीटीसी स्काई बस (एसी/स्लीपर) : शाम 7:15 बजे, शाम 08:15 बजे।
  • न्यू श्री महावीर ट्रैवल्स (एसी/स्लीपर) : शाम 07:15 बजे।
  • समय शताब्दी ट्रैवल्स (एसी स्लीपर) : शाम 08:00 बजे, शाम 08:30 बजे
  • फ़िज़ा स्मार्ट बस (एसी/स्लीपर) : शाम 06:30 बजे
  • महालक्ष्मी ट्रैवल्स (ए.सी./स्लीपर) : शाम 6:00 बजे, शाम 07:45 बजे
नैनीताल से चंडीगढ़
  • महालक्ष्मी ट्रेवल्स (एसी स्लीपर) : दोपहर 2:00 बजे
  • किसान ट्रेवल्स पिलानी (एसी स्लीपर) : शाम 07:00 बजे
  • विजय टूर्स एंड ट्रैवल्स (वोल्वो एसी स्लीपर) : शाम 3:40 बजे, सायं 06:30 बजे।
  • गजराज ट्रैवल्स (एसी स्लीपर) : शाम 05:30 बजे
नैनीताल से लखनऊ
  • फिज़ा स्मार्ट बस (एसी/ स्लीपर) : शाम 6:30 बजे
  • पीटीसी स्काई बस (एसी/ स्लीपर) : शाम 07:15 बजे, शाम 08:15 बजे
  • न्यू श्री महावीर ट्रैवल्स (एसी/स्लीपर) : शाम 7:15 बजे
  • श्री कृष्णा ट्रैवल्स (एसी/स्लीपर) : शाम 06:00 बजे

नोट : निजी बस पर यात्रा करने से पूर्व उसके पिक अप और ड्राप पॉइंट को अवश्य से पूछ ले।  
 

बस किराया सूची

नैनीताल से मसूरीरूपए 705/-
नैनीताल से देहरादूनरूपए 615/-
नैनीताल से लोहाघाटरूपए 485/-
नैनीताल से दिल्लीरूपए 530/-
नैनीताल से टनकपुररूपए 265/- और रूपए 285/-
नैनीताल से बरेलीरूपए 245/-
नैनीताल से आगरारूपए 550/-
नैनीताल से हलद्वानीरूपए 85/-
नैनीताल से काठगोदामरूपए 75/-
नैनीताल से गोपेश्वररूपए 555/-
नैनीताल से मुक्तेश्वररूपए 125/-
नैनीताल से भवालीरूपए 25/-
नैनीताल से नौकुचियातालरूपए 60/-
नैनीताल से चनौतीरूपए 65/-

नैनीताल बस स्टैंड के निकट पर्यटक स्थल

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क67 किमी
कालाढूंगी इको टूरिज्म जोन4 किमी
सीताबनी इको टूरिज्म जोन90 किमी
नैनी झील1 किमी
नैनीताल चिड़ियाघर2 किमी
टिफ़िन टॉप3.4 किमी
किल्बरी12 किमी
सरियाताल10.6 किमी
खुर्पाताल16 किमी
नौकुचियाताल25 किमी
भीमताल झील20 किमी
गरुड़ ताल17 किमी
भवाली11 किमी

नैनीताल बस अड्डे से प्रमुख धार्मिक स्थान की दूरी

नैना देवी मंदिर2.2 किमी
हनुमान गढ़ी मंदिर2.4 किमी
कैंची धाम17.7 किमी
मुक्तेश्वर धाम मंदिर49 किमी
चितई गोलू देवता मंदिर73 किमी
कटारमल सूर्य मंदिर79 किमी
गर्जिया देवी मंदिर81 किमी
जागेश्वर धाम100 किमी

प्रमुख जंक्शन से दूरी

नैनीताल से दिल्ली आईएसबीटी292 किमी
नैनीताल से देहरादून आईएसबीटी286 किमी
नैनीताल से हरिद्वार बस स्टैंड235 किमी
नैनीताल से मसूरी बस स्टैंड316 किमी
नैनीताल से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून272 किमी
नैनीताल से बरेली सैटेलाइट बस स्टैंड144 किमी
नैनीताल से रामनगर67 किमी
नैनीताल से मुक्तेश्वर46 किमी
नैनीताल से पंतनगर एयरपोर्ट68 किमी
नैनीताल से काठगोदाम रेलवे स्टेशन35 किमी
नैनीताल से हल्द्वानी40 किमी

संपर्क विवरण

  • बस से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए यात्री 8476002025 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

नैनीताल से मसूरी का सफर कुल 414 किमी का है जिसकी लिए यूटीसी की बस का कुल किराया 705 रूपए प्रति व्यक्ति है।

यूटीसी की नॉन ऐसी नैनीताल से दिल्ली की बस का किराया 530 रूपए है।

नैनीताल बस स्टैंड काफी छोटा है जिसमे यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम उपलब्ध नहीं है।

नहीं, नैनीताल बस स्टैंड से दिल्ली के लिए ऐसी बस सेवा नहीं दी जाती है।

यूटीसी की रोजाना नैनीताल से देहरादून के लिए कुल 4 बस सेवा दी जाती है जो की सुबह 6 बजे, सुबह 7 बजे, सुबह 7:15 बजे और शाम 6 बजे चलती है।

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

जानिए यात्रियों का अनुभव