कटारमल सूर्य मंदिर
जानकारी
कटारमल का सूर्य मंदिर जो की स्थित है उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में। 'बड़ादित्य' नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर पूरे कुमाऊं मंडल में एकलौता सूर्य देव का मंदिर है, जो की 2116 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। कत्यूरी वंसज द्वारा निर्मित इस मंदिर का निर्माण 10वी शताब्दी के दौरान किया गया था। मंदिर की कारीगरी हस्तकला का एक बेहद ही शानदार नमूना है जो आज की अत्याधुनिक मशीनरी को आइना दिखाती है। इसकी कारीगरी की खूबसूरती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की मंदिर की दीवारों ... Read More
यहां कैसे पहुंचे
अल्मोड़ा से 17 किमी दूर यह मंदिर उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित है। इस मंदिर में आप सड़क मार्ग से आ सकते है, जिसके लिए आपको बस तथा टैक्सी की सुविधा 'कोसी' तक उपलब्ध मिलेगी। कोसी से मंदिर की दूरी 1.5 किमी की है जिसे श्रद्धालु को पैदल चलकर पूरा करना होगा। मंदिर के निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम में 90 किमी दूर स्थित है वही हवाई अड्डा पंतनगर में 142 किमी दूर स्थित है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
मंदिर में दर्शन करने आप साल में कभी भी जा सकते है हालाँकि दर्शन करने का सबसे उपयुक्त समय मई से जून तथा सितम्बर से दिसंबर का माना जाता है। बरसात में यात्रा करने से थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, वही सर्दी के मौसम अत्यधिक ठण्ड में यात्रा करना भी यात्रियों के लिए अनुकूल नहीं है।
समुद्र तल से ऊँचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2,116 मीटर (6,950 फ़ीट) है।