Skip to main content

हल्द्वानी बस स्टैंड

0 Reviews

मौसम का पूर्वानुमान

जानकारी

Click to show more

बनभूलपुरा बस स्टैंड रोड पर स्थित हल्द्वानी बस अड्डा पर्वतीय एवं मैदानी मार्ग को बस के माध्यम से प्रमुखता से जोड़ता है। राज्य का उत्तराखंड परिवहन विभाग इस बस स्टैंड से विभिन्न मार्गो के लिए बस सेवा प्रदान करती है जो यात्रा को स्थानीय लोगो के साथ साथ पर्यटकों के लिए भी सुगम बनाता है। हल्द्वानी का यह बस अड्डा यात्रियों के लिए सप्ताह के सातो दिन 24/7 खुला रहता है, यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा के साथ अन्य आवश्यक सुविधा भी मुहैया करवाता है। यूटीसी के साथ अन्य राज्यों से आयी रोडवेज की बस यात्रियों को सेवा प्रदान करती है।
 

बस स्टैंड से यात्रियों को नॉन ऐसी बस, डीलक्स बस के साथ साथ वॉल्वो बस की सुविधा भी प्रदान करता है। हालाँकि वॉल्वो बस की सुविधा देहरादून, लखनऊ, दिल्ली और प्रयागराज तक ही सिमित है। इसके अतिरिक्त यहाँ से यात्रियों को दिल्ली के लिए नॉन स्टॉप वॉल्वो बस सेवा भी प्रदान की जाती है। बस स्टैंड से यात्री कैंची धाम, नैनीताल, और रुद्रपुर के लिए भी बस सेवा दी जाती है। 
 

कनेक्टिविटी और स्थान

  • हल्द्वानी रोडवेज बस स्टैंड हल्द्वानी के बनभूलपुरा के बस स्टैंड रोड पर स्थित है, जिसकी दूरी हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की है। ऑटो, रिक्शा और टैक्सी की सहायता से शहर के विभिन्न मार्गो से यहाँ आसानी से पहुंचा जा सकता है।
     

हल्द्वानी बस स्टैंड से जुड़े लोकप्रिय बस मार्ग

हल्द्वानी बस स्टैंड से विभिन्न बस मार्गो के लिए बस प्रस्थान करती है उनमे से कुछ लोकप्रिय मार्ग निम्नलिखित है : -

  • हलद्वानी से देहरादून।
  • हलद्वानी से दिल्ली।
  • हलद्वानी से चंडीगढ़।
  • हलद्वानी से लखनऊ।
  • हलद्वानी से आगरा।
  • हलद्वानी से बरेली।
  • हलद्वानी से मेरठ।

हल्द्वानी बस स्टैंड से प्रस्थान करने वाली बस का टाइम टेबल (पहाड़ी मार्ग)

यात्रा मार्गप्रस्थान समय
हलद्वानी से मसूरीयूटीसी (नॉन-एसी) : सुबह 7:00 बजे
हलद्वानी से कोटद्वारयूटीसी (नॉन-एसी) : सुबह 05:45 बजे
हलद्वानी से कर्णप्रयागयूटीसी (नॉन-एसी) : सुबह 06:30 बजे
हलद्वानी से पिथोरागढ़यूटीसी (नॉन-एसी) : 00:30 मध्यरात्रि, सुबह 05:00 बजे, सुबह 07:30 बजे
हलद्वानी से लोहाघाटयूटीसी (नॉन-एसी): प्रातः 05:00 बजे, प्रातः 08:00 बजे
हलद्वानी से गंगोलीहाटयूटीसी (नॉन-एसी) : 00:30 मध्यरात्रि, सुबह 06 :00 बजे
हलद्वानी से चुनोतीयूटीसी (नॉन-एसी): शाम 05:00 बजे
हलद्वानी से धारचूलायूटीसी(नॉन-एसी) : 00:45 मध्यरात्रि
हलद्वानी से नैनीतालयूटीसी (नॉन-एसी): शाम 03:30 बजे
हलद्वानी से मुन्स्यारीयूटीसी (नॉन-एसी) : 00:30 मध्यरात्रि
हलद्वानी से डीडीहाटयूटीसी (नॉन-एसी) : सुबह 03:30 बजे
हलद्वानी से बागेश्वरयूटीसी (नॉन-एसी): मध्यरात्रि 01:30 बजे, सुबह 08:00 बजे
हलद्वानी से भराड़ीयूटीसी (नॉन-एसी) : सुबह 03:30 बजे
हलद्वानी से कौसानीयूटीसी (नॉन-एसी) : सुबह 04:30 बजे
हलद्वानी से रानीखेतयूटीसी (नॉन-एसी): दोपहर 12:30 बजे
हलद्वानी से दूनागिरीयूटीसी (नॉन-एसी) : सुबह 07:30 बजे
हलद्वानी से जौरासीयूटीसी (नॉन-एसी) : सुबह 08:30 बजे
हलद्वानी से अल्मोडायूटीसी (नॉन-एसी): दोपहर 12:30 बजे, दोपहर 01:00 बजे
हलद्वानी से भराड़ीयूटीसी (नॉन-एसी) : सुबह 03:30 बजे
हलद्वानी से गनाईयूटीसी (नॉन-एसी) : सुबह 10:00 बजे
हलद्वानी से धरम घरयूटीसी (नॉन-एसी) : सुबह 03:30 बजे
हलद्वानी से देवलयूटीसी (नॉन-एसी) : दोपहर 02:30 बजे
हलद्वानी से रुद्रपुरयूटीसी (नॉन-एसी): सुबह 04:10, सुबह 05:10 बजे, रात 09:40 बजे (2), रात्रि 11:40 बजे

हल्द्वानी बस अड्डे से प्रस्थान करने वाली बसों का टाइम टेबल (मैदानी क्षेत्र)

यात्रा मार्गप्रस्थान समय
हलद्वानी से चंडीगढ़ सेक्टर 17यूटीसी (नॉन-एसी): शाम 04:00 बजे, शाम 04:30 बजे, शाम 05:00 बजे, शाम 05:30 बजे, शाम 06:00 बजे
हलद्वानी से चंडीगढ़ सेक्टर 43यूटीसी (नॉन-एसी) : दोपहर 02:00 बजे
हलद्वानी से दिल्ली (आनंद विहार)
  • यूटीसी (नॉन-एसी): सुबह 05:45 बजे, सुबह 06:15 बजे, सुबह 06:30 बजे, सुबह 09:30 बजे, सुबह 09:45 बजे, सुबह 10:45 बजे (2)*, सुबह 11:59 बजे
  • यूटीसी (वोल्वो सुपर लग्जरी): सुबह 05:00 बजे, सुबह 06:00 बजे, सुबह 07:00 बजे, सुबह 09:30 बजे, सुबह 10:00 बजे, सुबह 10:30 बजे, सुबह 11:00 बजे, दोपहर 12:30 बजे, दोपहर 01:20 बजे, दोपहर 01:30 बजे, रात्रि 10:00 बजे (2)*, रात्रि 09:00 बजे, रात्रि 09:30 बजे, रात्रि 10:00 बजे, रात्रि 11:00 बजे, रात्रि 11:30 बजे
  • यूटीसी (वोल्वो नॉन स्टॉप): सुबह 05:00 बजे, सुबह 11:30 बजे, रात 11:00 बजे
  • यूटीसी (जनरथ एसी) : सुबह 8:30 बजे, शाम 09:30 बजे
हलद्वानी से फ़रीदाबादयूटीसी (नॉन-एसी) : सुबह 08:00 बजे, रात्रि 08:00 बजे
हलद्वानी से कानपुरयूटीसी (नॉन-एसी) : शाम 06:00 बजे, रात्रि 09:00 बजे
हलद्वानी से लुधियानायूटीसी (नॉन-एसी) : दोपहर 02:45 बजे
हलद्वानी से पोंटा साहिबयूटीसी (नॉन-एसी) : शाम 06:00 बजे
हलद्वानी से जालंधरयूटीसी (नॉन-एसी) : दोपहर 01:00 बजे
हलद्वानी से आगरायूटीसी (नॉन-एसी): सुबह 06:00 बजे, शाम 07:00 बजे, रात्रि 08:00 बजे
हलद्वानी से हिसारयूटीसी (नॉन-एसी) : रात्रि 08:00 बजे
हलद्वानी से लखनऊ
  • यूटीसी (नॉन-एसी): शाम 06:30 बजे, शाम 07:30 बजे, रात्रि 08:30 बजे
  • यूटीसी (वोल्वो): रात्रि 11:00 बजे
हलद्वानी से देहरादून आईएसबीटी (रामनगर/रुद्रपुर मार्ग से)
  • यूटीसी (नॉन-एसी): सुबह 5:00 बजे, सुबह 06:30 बजे, सुबह 07:00 बजे, सुबह 07:30 बजे, सुबह 08:00 बजे, सुबह 08:30 बजे, सुबह 09:30 बजे, सुबह 10:00 बजे, सुबह 11:30 बजे, रात्रि 08:30 बजे (2), रात्रि 09:00 बजे, रात्रि 09:30 बजे(2)*
  • यूटीसी (एसी वोल्वो): रात्रि 10:30 बजे
  • यूटीसी (जनरथ एसी): सुबह 08:30 बजे, सुबह 09:30 बजे, रात्रि 09:30 बजे
  • यूटीसी (वोल्वो सुपर लग्जरी): रात्रि 10:30 बजे
हलद्वानी से जयपुरयूटीसी (नॉन-एसी): शाम 05:00 बजे, शाम 07:30 बजे
हलद्वानी से गुड़गांवयूटीसी (नॉन-एसी): रात्रि 08:30 बजे, रात्रि 09:00 बजे
हलद्वानी से टनकपुरयूटीसी (नॉन-एसी): सुबह 11:00 बजे, दोपहर 12:00 बजे, दोपहर 01:00 बजे
हलद्वानी से बरेलीयूटीसी (नॉन-एसी): सुबह 06:00 बजे, सुबह 07:30 बजे, सुबह 08:30 बजे, सुबह 09:30 बजे, सुबह 10:30 बजे, सुबह 11:00 बजे
हलद्वानी से मेरठयूटीसी (नॉन-एसी): सुबह 06:30 बजे, सुबह 07:15 बजे, दोपहर 02:45 बजे
हलद्वानी से मथुरायूटीसी (नॉन-एसी): सुबह 08:00 बजे
हलद्वानी से प्रयागराज सीएलयूटीसी (एसी वोल्वो): शाम 04:00 बजे, शाम 04:30 बजे

नोट : ऊपर दिए गए बस के समय में परिवाहा विभाग द्वारा बदलाव किया जा सकता है। अतः यात्रा शुरू करने से पूर्व बस स्टैंड के पूछताछ कक्ष से बस का समय अवश्य से जान ले। 

* : () में उल्लिखित संख्या एक ही समय में उपलब्ध बसों की संख्या को दर्शाता है। .
 

हल्द्वानी बस स्टैंड के निकट प्रमुख पर्यटन स्थल की दूरी

नैनीताल42.2 किमी
भीमताल झील26 किमी
नौकुचियाताल झील33 किमी
किल्बरी53 किमी
कालाढूंगी28 किमी
सातताल34 किमी
कॉर्बेट नेशनल पार्क54 किमी
मुक्तेश्वर67 किमी
बिनसर141 किमी
खटीमा74 किमी
कौसानी140 किमी
रानीखेत81 किमी
अल्मोडा88 किमी

हल्द्वानी बस स्टैंड से प्रमुख धार्मिक स्थल की दूरी

शीतला देवी मंदिर8 किमी
बेल बाबा मंदिर11 किमी
हनुमान गढ़ी मंदिर39 किमी
कैंची धाम48 किमी
गर्जिया माता मंदिर68 किमी
चितई गोलू देवता मंदिर103 किमी
जागेश्वर धाम122 किमी

प्रमुख जंक्शन से दूरी

नैनीताल बस स्टैंड40 किमी
हलद्वानी रेलवे स्टेशन500 मीटर
काठगोदाम रेलवे स्टेशन6 किमी
पंतनगर हवाई अड्डा27 किमी
दिल्ली आनंद विहार260 किमी
देहरादून आईएसबीटी273 किमी
हरिद्वार बस स्टैंड222 किमी
हरिद्वार रेलवे स्टेशन222 किमी

संपर्क विवरण

  • बस से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए यात्री हल्द्वानी बस डिपो के हेल्पलाइन नंबर 8476007579 या 0596-250143 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

नॉन ऐसी बस का किराया 530 रूपए है वहीँ वॉल्वो ऐसी बस का किराया 1,134 रूपए है। 

हाँ, हल्द्वानी बस स्टैंड से दिल्ली के लिए नॉन स्टॉप वॉल्वो बस सेवा उपलब्ध है।

नॉन स्टॉप वॉल्वो बस और सुपर लक्ज़री वॉल्वो बस का किराया प्रति व्यक्ति 946 रूपए है।

हल्द्वानी बस स्टैंड से काठगोदाम रेलवे स्टेशन मात्र 6 किमी की दूरी पर स्थित है।

हल्द्वानी से दिल्ली की नॉन स्टॉप वॉल्वो बस सेवा रोजाना सुबह 5 बजे, सुबह 11:30 बजे और रात्रि 11 बजे प्रस्थान करती है।

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

जानिए यात्रियों का अनुभव