जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

Jul 2, 2024
27 o C
Feels like: 30 o C. Clouds.
Humidity: 94 %

Jim Corbett National Park
Jim Corbett National Park
Jim Corbett National Park
Jim Corbett National Park
Jim Corbett National Park
Jim Corbett National Park
Jim Corbett National Park
Jim Corbett National Park
Jim Corbett National Park
Jim Corbett National Park
Jim Corbett National Park
Jim Corbett National Park

जानकारी

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में स्थित है। साल 1936 में बने इस पार्क में आपको विभिन्न प्रकार की वनस्पति और जीव देखने को मिलेंगे, जिसको देखने दूर-दूर से काफी संख्या में पर्यटक आते है। जंगल सफारी के साथ आप यहाँ फिशिंग का आनंद भी ले सकेंगे, साथ ही साथ यहाँ स्थित कॉर्बेट म्यूजियम और कॉर्बेट वॉटरफॉल भी पर्यटकों को आकर्षित करते है। जिम कॉर्बेट की स्थापना करते वक्त इसका नाम हैली राष्ट्रीय उद्यान रखा गया था लेकिन बाद में इसको बदलकर मशहूर संरक्षणवादी और प्रकृतिवादी जिम कॉर्बेट के नाम पर कर दिया गया।

1288 वर्ग किमी में फैले इस पार्क में आपको वृक्षों की 110 से भी ज्यादा प्रजातिया, 55 स्तनपायी, 580 पक्षियो की और 25 रेंगने वाली प्रजाति दिख जाएंगी। यहाँ पर्यटक आपको साल भर जंगल सफारी का आनंद लेते हुए दिखाई दे जाएंगे लेकिन नवंबर से जून के महीने आपको यहाँ अत्यधिक संख्या में पर्यटक दिखाई देंगे। जिम कॉर्बेट को जंगल सफारी के लिए आठ क्षेत्रों में बांटा गया है, जिनमे से केवल दो क्षेत्र ही साल भर खुले रहते है। इसके हर एक क्षेत्र की अपनी खासियत है, जहाँ से आप विशेष प्रजाति के जानवर व पक्षियों को करीब से देख सकते है।

यात्रियों के ठहरने के लिए रिसोर्ट की उचित सुविधा उपलब्ध है, जहाँ आप रात में रूककर प्रकृति को करीब से महसूस कर सकते है। जंगल सफारी का लुत्फ़ लेने के लिए आगमन से पहले अपनी बुकिंग सुनिश्चित जरूर से कर ले व साथ में जरूरी साजो सामान ले जाना ना भूले, जो आपकी सफारी के अनुभव को और अधिक बढ़ा देगा। इस स्थान से आप गर्जिया देवी, हनुमान धाम, कालागढ़ डैम, धनगढ़ी म्यूजियम जैसे अन्य स्थानों पर भी जा सकते है।

भीतर आस-पास के स्थान किमी त्रिज्या

देखिए यात्री क्या कह रहे हैं...