जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
जानकारी
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में स्थित है जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क। साल 1936 में बने इस पार्क में आपको विभिन्न प्रकार की वनस्पति और जीव देखने को मिलेंगे, जिसको देखने दूर दूर से काफी संख्या में पर्यटक आते है। जंगल सफारी के साथ आप यहाँ फिशिंग का आनंद भी ले सकेंगे, साथ ही साथ यहाँ स्थित कॉर्बेट म्यूजियम और कॉर्बेट वॉटरफॉल आपको आकर्षित करने के लिए है ही। जिम कॉर्बेट की स्थापना करते वक्त इसका नाम हैली राष्ट्रीय उद्यान रखा गया था लेकिन बाद में इसको बदलकर मशहूर संरक्षणवादी और ... Read More
यहाँ पर कैसे जाएँ
राज्य के प्रमुख स्थानों से जुड़े जिम कॉर्बेट में आप सड़क मार्ग के माध्यम से आ सकते है, जिसके निकटतम प्रमुख स्थान रामनगर है। रामनगर से आधे घंटे की दूरी पर स्थित इस स्थान पर आप टैक्सी की सहायता से आ सकते है। इसके निकटतम रेलवे स्टेशन रामनगर में 15 किमी दूर स्थित है, जो की देश के प्रमुख रेल मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। रामनगर तक आप बस के माध्यम से भी आ सकते है, जिसकी सेवा देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार हल्द्वानी, दिल्ली जैसे प्रमुख स्थानों में आसानी से उपलब्ध है। इसके निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर में 83 किमी दूर स्थिति है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
पर्यटकों के लिए यह स्थान साल भर खुला रहता है, लेकिन यहाँ आने का आदर्श समय नवंबर से फ़रवरी माह का माना जाता है। इस दौरान जिम कॉर्बेट में किसी भी क्षेत्र में जंगल सफारी का आनंद ले सकते है। वही गर्मियों में मार्च से जून तथा बरसात में जुलाई से सितम्बर के दौरान सफारी का आनंद ले सकते है। ध्यान रहे की बरसात के समय आपको इस स्थान पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
समुद्र तल से ऊँचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 360-1040 मीटर (1200- 3400 फ़ीट) है।