Skip to main content

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

0 Reviews
Temperature icon

जानकारी

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में स्थित है जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क। साल 1936 में बने इस पार्क में आपको विभिन्न प्रकार की वनस्पति और जीव देखने को मिलेंगे, जिसको देखने दूर दूर से काफी संख्या में पर्यटक आते है। जंगल सफारी के साथ आप यहाँ फिशिंग का आनंद भी ले सकेंगे, साथ ही साथ यहाँ स्थित कॉर्बेट म्यूजियम और कॉर्बेट वॉटरफॉल आपको आकर्षित करने के लिए है ही। जिम कॉर्बेट की स्थापना करते वक्त इसका नाम हैली राष्ट्रीय उद्यान रखा गया था लेकिन बाद में इसको बदलकर मशहूर संरक्षणवादी और ...

यहाँ पर कैसे जाएँ

राज्य के प्रमुख स्थानों से जुड़े जिम कॉर्बेट में आप सड़क मार्ग के माध्यम से आ सकते है, जिसके निकटतम प्रमुख स्थान रामनगर है। रामनगर से आधे घंटे की दूरी पर स्थित इस स्थान पर आप टैक्सी की सहायता से आ सकते है। इसके निकटतम रेलवे स्टेशन रामनगर में 15 किमी दूर स्थित है, जो की देश के प्रमुख रेल मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। रामनगर तक आप बस के माध्यम से भी आ सकते है, जिसकी सेवा देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार हल्द्वानी, दिल्ली जैसे प्रमुख स्थानों में आसानी से उपलब्ध है। इसके निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर में 83 किमी दूर स्थिति है।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

पर्यटकों के लिए यह स्थान साल भर खुला रहता है, लेकिन यहाँ आने का आदर्श समय नवंबर से फ़रवरी माह का माना जाता है। इस दौरान जिम कॉर्बेट में किसी भी क्षेत्र में जंगल सफारी का आनंद ले सकते है। वही गर्मियों में मार्च से जून तथा बरसात में जुलाई से सितम्बर के दौरान सफारी का आनंद ले सकते है। ध्यान रहे की बरसात के समय आपको इस स्थान पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

समुद्र तल से ऊँचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 360-1040 मीटर (1200- 3400 फ़ीट) है।

स्थान

Nearby Places to Visit within

KM
Don't have any spots nearby within 5 KM. Please increase the distance to find nearby spots.

See What travelers are saying