पवासी महासू

Sep 29, 2024
20 o C
Feels like: 21 o C. Clouds.
Humidity: 96 %

Pavasik
Pavasik
Pavasik
Pavasik
Pavasik
Pavasik

जानकारी

चार महासू में से एक पबासिक महाराज जी का मंदिर हनोल में स्थित है, जिसकी दूरी देहरादून से 173 किमी की है। यहाँ आप सड़क मार्ग से बस तथा टैक्सी के माध्यम से आ सकते है, जिसकी सुविधा देहरादून तथा विकासनगर में उपलब्ध है। महासू महाराज जी का मंदिर काफी प्राचीन माना जाता है, जिसका अधिकतम भाग देवदार की लकड़ी का बना हुआ है। मुख्य रूप से यह लकड़ी गांव के लोगो द्वारा मंदिर को दान स्वरुप दी जाती है। महासू महाराज जी में गाँव के लोगो के साथ-साथ दूसरे क्षेत्र के लोगो की भी गहरी आस्था है, जिसके चलते भक्त दूर-दूर से यहाँ दर्शन और आशीर्वाद लेने आते है। चारो तरफ ऊँचे हरे भरे पहाड़ मंदिर की सुंदरता को और विहंगम बना देते है।

चार भाई के समूह (बाशीक, पबासिक, चालदा, और बोथा) को महासू कहा जाता है, जिनके मंदिर जौनसार में हनोल, मैंद्रथ और बिसोई जैसे प्रमुख स्थानों में स्थित है। भादो के समय लगने वाला महासू महाराज जी का जागड़ा गाँव के लोगो द्वारा बड़े ही हर्सौलास से मनाया जाता है, जिसको देखने काफी संख्या में लोग यहाँ पहुँचते है। इस जागड़े के दौरान गाँव में मेले का आयोजन भी किया जाता है, जिसको प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में राजकीय मेला घोषित किया गया है। जागड़े के दौरान महासू महाराज जी की डोली को गाँव में भ्रमण कराया जाता है, और उस समय यहाँ के लोग आपको अपने पारम्परिक परिधान पहने हुए दिखाई देंगे। गाँव के लोग महासू महाराज जी को न्याय का देवता तथा उनका रक्षक मानते है।

भीतर आस-पास के स्थान किमी त्रिज्या

हनोल महासू

0 समीक्षाएं

1.41 किमी

बाशिक महासु

0 समीक्षाएं

9.64 किमी

देखिए यात्री क्या कह रहे हैं...