क्लाउड एंड मसूरी
जानकारी
मसूरी स्थित क्लाउड एन्ड अपने खुले आसमान, कदम चूमते सफ़ेद रूई जैसे बादल, शांत माहौल, और साफ़ हवा के लिए मशहूर है। मसूरी की भीड़ भाड़ से दूर इस स्थान पर पर्यटकों को एक अनूठा सुकून प्राप्त होता है, जिसके लिए वह दूर-दूर से इस स्थान पर आते है। दो हजार मीटर से भी अधिक की ऊंचाई पर स्थित इस स्थान से आप दूर तक फैले हर भरे पहाड़, ऊँचे देवदार के पेड़, और हिमालय के खूबसूरत नजारो को देख सकते है। इसके साथ ही क्लाउड स्थित अंग्रेजो के समय ... Read More
यहां कैसे पहुंचे
मसूरी लाइब्रेरी चौक से आधे घंटे की दूरी पर स्थित क्लाउड एन्ड देहरादून से 43 किमी की दूरी पर स्थित है। सड़क मार्ग से जुड़े इस स्थान पर यात्री टैक्सी और दुपहिया वाहन की सेवा लेकर आ सकते है। स्थान तक पहुंचने का मार्ग ज्यादा चौड़ा न होने और खराब होने के चलते कुछ परेशानी उत्पन्न कर सकता है। किराये पर टैक्सी और दुपहिया वाहन की सेवा देहरादून एवं मसूरी से आसानी से प्राप्त की जा सकती है । इसके निकटतम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा देहरादून में क्रमशः 38 किमी और 62 किमी की दूरी पर स्थित है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
फ़रवरी से मई तथा अगस्त से दिसंबर का समय इस स्थान पर आने के लिए एकदम उपयुक्त है। हालंकि इस स्थान की खूबसूरती का मजा बारिश के बाद साफ़ मौसम में अधिक आता है। लेकिन बरसात के दौरान इस स्थान पर आने में यात्रियों को थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
समुद्र तल से ऊँचाई
समुद्र तल से यह स्थान लगभग 2,005 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो की लगभग 6,578 फ़ीट के बराबर है।