Skip to main content

टिहरी झील

0 Reviews

जानकारी

टिहरी बांध के निर्माण के दौरान निर्मित टिहरी झील पर्यटकों के साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बांध के निर्माण के दौरान बने जलाशय से निर्मित टिहरी झील को राज्य सरकार द्वारा एक साहसिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया गया है। जिसके चलते इस झील में पर्यटकों के लिए विभिन्न तरह की जल क्रीड़ा की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है; जैसे की स्पीड बोट, वाटर बोट, जेट स्कीइंग, पैरासेलिंग इत्यादि। झील के निकट पर्यटकों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए है, जिससे इस स्थान को पर्यटकों के लिए लाभकारी बनाया जा सके। देहरादून से केवल तीन घंटे की दूरी पर स्थित टिहरी झील, टिहरी गढ़वाल के कोटी कॉलोनी के निकट स्थित है, जहाँ आप सड़क मार्ग से आसानी से पहुँच सकते है।
 

साहसिक पर्यटन गंतव्य

भागीरथी और भिलंगना नदी के संगम पर स्थित टिहरी झील चारो तरफ पहाड़ो से घिरी हुई है। सुबह और शाम के समय झील का नजारा बेहद ही आकर्षक और विहंगम होता है, जिसे देखने अक्सर पर्यटक यहाँ आते है। झील में की जाने वाले विभिन्न जल क्रीड़ा का आनंद लेने पहले पर्यटक दूर-दूर जाया करते थे। लेकिन टिहरी झील में इनकी उपलब्धता के बाद इन्हे वह अपने निकट ही कर पाने में सक्षम है। इन क्रीड़ा में भाग लेने के बाद व्यक्ति में एक रोमांच की लहर पैदा हो जाती है, जो उन्हें अन्य साहसिक गतिविधि में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करती है। फिर चाहे वह पहाड़ के बीच झील में स्पीड बोट का मजा लेना हो या बोट के सहारे सर्फिंग करना हो, वह इन सभी गतिविधि काआनंद लेना चाहते है। वहीं यहाँ की जाने वाले पैरासेलिंग अद्भुत है, जिसे रोमांच के दीवाने ही पूरा कर सकते है। प्रत्येक वर्ष दिसंबर के आखरी सप्ताह में टिहरी एक्रो फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस फेस्टिवल में विभिन्न तरह के प्रतियोगिता और करतब दिखाए जाते है।
 

झील में होने वाली मुख्य जल क्रीड़ा

टिहरी झील यात्रियों को उनके मनोरंजन और रोमांच का अनुभव करवाने के लिए विभिन्न तरह की जल क्रिड़ा की सेवा प्रदान करता है। इन क्रीड़ा में भाग लेने हेतु व्यक्ति को उसका निर्धारित शुल्क जमा करके टिकट लेना आवश्यक होता है। झील में की जाने वाले कुछ क्रीड़ा इस प्रकार से है : -

  • मोटर बोट : - इस क्रीड़ा में एक समय पर कुल 12 व्यक्तियों को बोट पर बैठा कर अधिकतम 60 मिनट के लिए झील के प्रत्येक स्थान पर घुमाया जाता है। इस सुनहरे सफर में आपको झील से फ्लोटिंग हट्स और डोबरा चांटी पुल के अद्भुत नज़ारे भी देखने को मिलते है।
  • स्पीड बोट : - इस बोट में कुल 6 व्यक्ति ही सवार हो सकते है, जिसमे उन्हें 15 मिनट की राइड में झील का 6 से 7 किमी का सफर कराया जाता है, वहीँ इसकी 30 मिनट की राइड में आपको डोबरा चांटी पुल तक रोमांच से भरपूर सफर पर ले जाया जाता है।
  • जेट स्कीइंग : यहाँ की जाने वाली सभी क्रीड़ाओं में जेट स्कीइंग अधिकतर पसंद की जाती है। इसमें आपको 1 या 5 मिनट की राइड करवाई जाती है। इसकी एक मिनट की राइड में जेट का संचालन आपके हाथो में नहीं होता है, जबकि इसकी 5 मिनट की राइड में आपको जेट का संचालन करने का अवसर भी प्रदान किया जाता है, जो एक अनोखा अनुभव प्रदान करता है।
  • जेट अटैक : यह राइड दो व्यक्तियों के लिए है, जिसमे आपको 10 और 30 मिनट के राइड विकल्प दिए जाते है। इसकी दस मिनट की राइड में झील के नजदीक का क्षेत्र भ्रमण कराया जाता है वहीँ इसके आधे घंटे की राइड में आपको डोबरा चांटी पुल के किनारे तक सफर करवाया जाता है।
  • बम्पर राइड : इस राइड में आपको एक हवा से भरे सोफे की अकार वाली कुर्सी में बैठाया जाता है। इस कुर्सी को स्पीड बोट के पीछे बाँध कर पूरी झील में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गती से घुमाया जाता है, जिसके सफर में आपको पानी में झटके महसूस होते है और उस दौरान पानी आपके ऊपर भी गिरता है।
  • बनाना राइड : केले के आकृति वाली सवारी में आपको स्पीड बोट के सहारे झील में घुमाया जाता है। इस दौरान आपकी सवारी को झील में पलटा दिया जाता है, जिससे सवारी में मौजूद सभी व्यक्ति झील में लाइफ जैकेट के सहारे तैरने लगते है। पानी में भीगने के बाद आपको फिर से सवारी पर बैठा कर इस प्रक्रिया को दुबारा दोहराया जाता है, जो बेहद ही शानदार अनुभव प्रदान करता है।
  • वाटर सर्फिंग : इस क्रीड़ा के लिए आपको संतुलन और थोड़े कौशल की आवश्यकता होगी। इसमें आपको एक बोट के सहारे सर्फिंग करवाया जाता है। सर्फ के दौरान आपको संतुलन बना कर सर्फ बोर्ड पर खड़े रहना होता है, जो बेहद ही रोमांचक वाला सफर होता है। इसके लिए आपको दो राउंड या फिर कुल 5 मौके दिए जाते है।
     

प्रमुख गतिविधयों के शुल्क

गतिविधि का नामशुल्क (प्रति व्यक्ति)
मोटर बोट (12 व्यक्ति)
  • 300/- रुपये (30 मिनट)
  • 500/- रुपये (60 मिनट)
स्पीड बोट (6 व्यक्ति)
  • 500/- रुपये (15 मिनट)
  • 1,000/- रुपये (30 मिनट)
जेट स्कीइंग
  • 250/- रुपये (1 मिनट)
  • 1,000/- रुपये (5 मिनट)
जेट अटैक
 
  • 500/- रुपये (10 मिनट)
  • 3,000/- रुपये (30 मिनट)
बंपर राइड
  • 500/- रुपये (2 राउंड)
बनाना राइड
  • 500/- रुपये (30 मिनट)
  • 800/- रुपये (60 मिनट)
वाटर सर्फिंग
  • 700/- रुपये (2 राउंड या 5 प्रयास)
पैरासेलिंग
  • 2,500/- रुपये
शिकारा बोट
  • 250/- रुपये (30 मिनट)
  • 500/- रुपये (60 मिनट)

नोट :  जल क्रीड़ा को बुक करने से पहले इसके शुल्क को अवश्य से सुनिश्चित कर ले। 
 

टिहरी झील का समय

ग्रीष्मकालसुबह 09:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक
सर्दियों मेंसुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक

पार्किंग शुल्क

यात्रियों को गाडी खड़ी करने हेतु झील के निकट पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है, जहाँ वह अपनी कार और बाइक को आसानी से कुछ शुल्क देकर खड़ा कर सकते है : -

दो पहिया वाहन20/- रूपए
चार पहिया वाहन50/- रूपए

खाने की सुविधा

झील के किनारे पर्यटकों के लिए खाने पीने की भी उचित व्यवस्था उपलब्ध है। यहाँ मौजूद फ़ूड ट्रक्स और कार्ट से आप चाय, मैग्गी और अन्य का स्वाद ले सकते है। इसके अलावा अन्य विकल्प के लिए आप निकटतम स्थित रेस्टोरेंट या ढाबे में स्थानीय व्यंजन का भी लुत्फ़ उठा सकते है।
 

प्रमुख गतिविधि

टिहरी झील में होने वाली विभिन्न तरह की जल क्रीड़ा और गतिविधिया पर्यटकों को दूर-दूर से आकर्षित करती है : -

जल क्रीड़ाटिहरी झील में विभिन्न तरह की जल क्रिड़ाए कराई जाती है, जो रोमांच एवं आनंद से भरपूर रहती है। यहाँ होने वाली वाटर बोट, जेट स्कीइंग और पैरासेलिंग इसकी प्रमुख गतिविधि में से एक है।
पैराग्लाइडिंगझील के ऊपर उड़ान भरते हुए प्रकृति के विहंगम नजारो के साथ आप रोमांच की एक नई दुनिया में कदम रखते है।
कैंपिंगहिमालय की गोद में झील के किनारे टिमटिमाते तारो के बीच कैंपिंग करने का अनुभव यहाँ मौजूद कुछ रिसोर्ट आपको प्रदान करते है।
फोटोग्राफीटिहरी झील आपको प्रकृति के सुन्दर और विहंगम दृश्यों से रूबरू करवाता है। यहाँ से दिखाई देने वाले नज़ारे किसी भी फोटोग्राफी प्रेमी को आकर्षित कर सकते है, जिसे वह अपने कैमरे में जरूर से कैद करना चाहेंगे।

ठहरने की व्यवस्था

टिहरी झील के निकट ठहरने हेतु सिमित संख्या में होटल्स, रिसोर्ट, होम स्टे कॉटेज, ईको हट्स उपलब्ध हो। झील के निकट ठहरने हेतु कुछ प्रमुख विकल्प है : -

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव

  • मानसून के दौरान यहाँ आने से बचे क्यूंकि अधिक वर्षा के चलते मार्ग एवं राइड संचालन के बंद जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
  • सीधी बस सेवा की संख्या सिमित होने और निकटतम स्थान में भ्रमण हेतु टैक्सी की सुविधा न उपलब्ध होने के चलते यात्री टैक्सी या स्वयं के वाहन से आए।
  • झील के निकट फ्यूल स्टेशन और एटीएम की उपलब्धता कम होने के चलते यात्रियों को अपनी गाडी में उचित मात्रा में फ्यूल और कैश साथ लेकर चलने की सलाह देती है।
  • जल क्रीड़ा का शुल्क आप ऑनलाइन अथवा कैश के माध्यम से जमा कर सकते है।
  • जल क्रीड़ा का टिकट लेने से पहले उसके बारे में सभी विवरण प्राप्त कर ले।
  • किसी भी जल क्रीड़ा में भाग लेने से पहले लाइफ जैकेट को अवश्य से पहने।
  • झील में अन्य दिवस की तुलना में सप्ताहांत के समय अधिक भीड़ होती है। अतः अपनी यात्रा देख कर प्लान करे।
  • झील के निकट ठहरने हेतु पहले से बुकिंग कर ले। अंतिम समय में बुकिंग मिलने में समस्या हो सकती है।
  • जल क्रीड़ा में भाग लेने का सबसे उत्तम समय शाम का माना जाता है।
  • यात्री अपने साथ अतिरिक्त कपडे अवश्य साथ लेकर चले, विशेषकर बनाना और बम्पर राइड हेतु।

नजदीकी आकर्षण

टिहरी झील के निकट आप कुछ अन्य प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटक स्थल में भी जा सकते है; जैसे की : -

यहां कैसे पहुंचे

सड़क मार्ग से : - टिहरी के कोटी कॉलोनी स्थित टिहरी झील देहरादून से 103 किमी और ऋषिकेश से 74 किमी की है। यहाँ आप बस, टैक्सी, निजी टैक्सी, और दु-पहिया वाहन के द्वारा आ सकते है। बस की सुविधा आप देहरादून के पर्वतीय बस डिपो, ऋषिकेश बस स्टैंड, और हरिद्वार बस स्टैंड से प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप टैक्सी बुक करके या किराए पर बाइक की सहायता से यहाँ भी पहुँच सकते।
 

रेल मार्ग से : - इसके निकटतम रेलवे स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन है, जो यहाँ से करीब 74 किमी की दूरी पर है। स्टेशन से यात्रियों के लिए टैक्सी की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो जाती है। यात्री बस और यूनियन टैक्सी की सुविधा ऋषिकेश बस स्टैंड से प्राप्त कर सकते है, जिसकी दूरी स्टेशन से 2 किमी की है।
 

हवाई मार्ग से : - इसके निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून में करीब 80 किमी दूर स्थित है। एयरपोर्ट से आपको झील तक पहुंचने के लिए टैक्सी की सुविधा आसानी से मिल जाएगी।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

टिहरी झील घूमने के लिए सबसे अच्छा समय सितम्बर से जून का माना जाता है।

समुद्र तल से ऊँचाई

टिहरी झील समुद्र तल से करीब 1,700 मीटर (5,577) ऊंचाई पर स्थित है।

Nearest Spot Based on River/ Lake

मौसम का पूर्वानुमान

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

KM

जानिए यात्रियों का अनुभव