Skip to main content

तप्त कुंड

0 Reviews

जानकारी

प्रकृति का अद्भुद दृस्य जो किसी चमत्कार से कम नहीं है जहाँ पर चारो और हिमालये के बर्फीले पर्वत और उन्ही बर्फीले पर्वतो के बीच घिरा तप्त कुंड एक गर्म पानी का छोटा झरना है जो 'गरूर शिला' से गर्म पानी निकालता है। तप्त कुंड बद्रीनाथ मंदिर और अलकनंदा नदी के बीच स्थित है, जिसका पानी 'गरूर शिला' से निकलता है। आमतौर पर, बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करने से पहले, श्रद्धालु इस गर्म पानी में पवित्र स्नान करते है। अमूमन इस तप्त कुंड के पानी का तापमान 45 डिग्री के ...

यहाँ पर कैसे जाएँ

यह तप्त कुंड बद्रीनाथ मंदिर से 10-15 मीटर पहले स्थित है। यहाँ आप सड़क परिवहन के विभिन्न साधन जैसे बस, निजी टैक्सी का उपयोग करके सड़क मार्ग से आ सकते हैं। ऋषिकेश से स्थान की दूरी लगभग 290 किमी और देहरादून से 330 किमी की है। इसके निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश और हरिद्वार में स्थित है जिसकी दूरी क्रमशः 284 एवं 308 किमी की है, वही हवाई अड्डा 317 किमी दूर देहरादून में स्थित है।

यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम

यहाँ आने के लिए सबसे अनुकूल समय मई से जून तथा सितम्बर से नवंबर तक माना जाता है।

समुद्र तल से ऊँचाई

समुद्र तल से इस तप कुंड की ऊँचाई लगभग 3250 मीटर (10662 फ़ीट) है।

Weather Forecast

स्थान

Nearby Places to Visit within

KM

जानिए यात्रियों का अनुभव