मानक सिद्ध मंदिर
जानकारी
चार सिद्धो में से एक मानक सिद्ध का मंदिर देहरादून के बुड्ढी गांव में स्थित है। मंदिर की दूरी देहरादून आईएसबीटी से मात्र 12 किमी की है, जहाँ आप सड़क माध्यम से पहुँच सकते है। ऋषि दत्तात्रेय के 84 शिष्यों में से एक बाबा मानक को समर्पित इस मंदिर में उनकी मूर्ति और समाधी स्थल है। कहा जाता है की ऋषि दत्तात्रेय ने अपने 84 शिष्यों को समाज कल्याण के लिए चयनित किया था, जो वर्तमान में सिद्ध पीठो के नाम से प्रसिद्ध है। कहा जाता है की बाबा मानक ... Read More
यहां कैसे पहुंचे
देहरादून से लगभग 12 किमी दूर यह मंदिर बुड्ढी गांव में स्थित है। सड़क मार्ग से जुड़े इस मंदिर में विक्रम, मैजिक, बस, इ-रिक्शा या फिर ऑटो की सहायता से आ सकते है। जिनकी सेवा आपको देहरादून आईएसबीटी, प्रेमनगर, रेलवे स्टेशन, घंटाघर एवं अन्य प्रमुख स्थानों से मिल जाएगी। हालाँकि यह सुविधा आपको केवल बुड्ढी चौक तक ही प्राप्त, जहाँ से मंदिर की दूरी लगभग 2 किमी की है। अतः यह सलाह दी जाती है की यात्री ऑटो, कैब या फिर इ- रिक्शा को बुक करके यहाँ आए। मंदिर के निकटतम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा देहरादून में क्रमशः 17 किमी और 40 किमी दूर है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
देहरादून का खुशनुमा मौसम मंदिर में आने के लिए साल भर उत्तम रहता है, अतः यात्री साल में कभी भी मंदिर में दर्शन करने हेतु पधार सकते है। हालाँकि बरसात के दिनों में यात्रियों को एहतियात के तौर पर थोड़ी सावधानी बरतनी आवश्यक है। मंदिर के निकट आपको काफी संख्या में बन्दर मिल जाएंगे, अतः यात्री अपने सामान को संभाल कर रखे, हालाँकि मंदिर परिसर को समिति द्वारा लोहे की जाली से ढका गया है, जिससे यह बन्दर मंदिर में प्रवेश न कर सके।
समुद्र तल से ऊँचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 450 मीटर (1,476 फ़ीट) है।