मसूरी के बाद अगर पर्यटकों की कोई सबसे पसंदीदा स्थान है तो वह है केम्पटी फाल्स। इसकी दूरी मसूरी से मात्र 10 किमी की है, जिसे आप सड़क मार्ग से पूरी कर सकते है। पहाड़ो से निकालता सफ़ेद दूध जैसा झरने का पानी बेहद ही ठंडा है, जिसके नीचे नहाकर पर्यटक आनंदित हो उठते है। शहर की गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक अक्सर इस स्थान पर आते है, जिससे इस स्थान पर गर्मी के दौरान काफी चहल पहल लगी रहती है। पर्यटकों के ठहरने के लिए होटल के
...
Read More
मसूरी के बाद अगर पर्यटकों की कोई सबसे पसंदीदा स्थान है तो वह है केम्पटी फाल्स। इसकी दूरी मसूरी से मात्र 10 किमी की है, जिसे आप सड़क मार्ग से पूरी कर सकते है। पहाड़ो से निकालता सफ़ेद दूध जैसा झरने का पानी बेहद ही ठंडा है, जिसके नीचे नहाकर पर्यटक आनंदित हो उठते है। शहर की गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक अक्सर इस स्थान पर आते है, जिससे इस स्थान पर गर्मी के दौरान काफी चहल पहल लगी रहती है। पर्यटकों के ठहरने के लिए होटल के साथ स्टे होम की काफी अच्छी व्यवस्था है, वही पर्यटक रोमांचकारी जैसी गतिविधि भी कर सकते है। ऊँचे हर भरे पहाड़ो के बीच 40 फ़ीट की ऊंचाई से गिरता पानी निचे गिरते समय पांच झरनो में तब्दील हो जाता है, जिसकी खूबसूरती अत्यंत ही मनमोहक लगती है। इतनी ऊंचाई से गिरता झरने का पानी जब
नीचे जमीन से टकराता है तो उसकी ध्वनि कानो को एक सुगम्य एहसास दिलाती है। कहा जाता है की 1835 में अंग्रेजो के शाशनकाल के समय उनके अफसर अक्सर इस स्थान पर कैंप- टी की पार्टी के लिए आया करते थे, जिससे इस स्थान का नाम केम्पटी फाल्स पड़ा। तबसे लेकर अब तक यह स्थान पर्यटकों की पहले पसंद है, जहाँ हर समय आपको काफी संख्या में पर्यटक पानी में अठखेलिया करते हुए दिख जाएंगे। सड़क से निचे गिरते झरने तक आप रोपवे से भी जा सकते है जिसका शुल्क अलग से देना पड़ता है सड़क से ऊपरी तरफ आप आपको एक शांति भरी जगह 5 से 6 छोटे छोटे झरने देखने को मिलेंगे जहाँ पर आप अपने दोस्त परिवार वालो के साथ घूमने आ सकते है इन झरनो की बनावट ऐसी लगती है जैसे इनको बनाया हो लेकिन यह कुदरत ही बने है यहाँ आकर
आपको एक अलग ही शांति का अनुंभव होगा इन झरनो का पानी इतना ठंडा है ऐसा लगता है पानी ग्लैशियर से पिंघल के आर हा हो आप गर्मी के समय में भी ज्यादा देर तक आप नहीं नहा सकते इन झरनो में हालाकि इन झरनो के पास बैठ कर झरनो की सूंदर ध्वनि आवाज को महसूस कर आपके चेहरे की पर अलग ही चमक होगी और आपको इन झरनो के आस पास खाने पीने की सुविधा भी मिल जाएगी जिससे पर्यटको की यात्रा अच्छे से हो सके इतना ही नहीं यहाँ आपको सुविमिंग ड्रेस भी मिल जाएगी मसूरी कैम्पटी फॉल में घूमने का सबसे अच्छा मौसम देखा जाये फरवरी से जून और सितम्बर से अक्टूबर है लेकिन आपको अगर
चारो तरफ हरियाली और पहाड़ो के निचे बादल देखने तो आपके लिए अगस्त सबसे अच्छा मौसम है उस दौरान आपको फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफि काफी अच्छी देखने को मिलेगी शांति और सुकून भरी और अगर आपको बर्फबारी का लुप्त उठाना है तो आपको जनवरी के पहले सप्ताह में देखने को मिल जाएगी और इन दिनों कैम्पटी में भी अच्छा वातावरण आपको देखने को मिलेगा कैम्पटी में आने के आप तीन तरीको से पहुँच सकते है अगर आप बस मार्ग से आना चाहते हो किसी भी बस स्टेशन से आपको देहरादून आई एस बीटी पर पहुंचना पडेगा 45 किलोमीटर दुरी पर है कैम्पटीफॉल देहरादून से या आप हवाई जहाज व रेलवे मार्ग से भी आ सकते यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून लक्खी बाग़ है जो कैम्पटी फॉल से मात्र 43 की मी की दुरी पर है कैम्पटी फॉल ,एयरपोर्ट जॉली ग्रांट जो कैम्पटी से 72 की मी किन दुरी पर स्थित है यहाँ पहुँच कर आपको केम्पटी टैक्सी कार अन्य वाहनों की सुविधा भी मिल जाएगी