बेनोग वन्यजीव अभयारण्य
जानकारी
मसूरी के लाइब्रेरी चौक से लगभग 7 किमी दूर ‘बेनोग वन्यजीव अभयारण्य’, राजाजी नेशनल पार्क का हिस्सा कहलाया जाता है। वर्ष 1993 में निर्मित इस वन्यजीव अभयारण्य को 'विनोग पर्वत बटेर अभयारण्य' के नाम से भी पहचाना जाता है। 340 हेक्टेयर में फैले इस अभयारण्य में कई तरह के पक्षी और वनस्पति की प्रजाति पाई जाती है। इनमे से कुछ पक्षी जैसे की 'पहाड़ी बटेर' विशेषकर उत्तराखंड में पाए जाने वाले अपनी विलुप्ति के कगार पर खड़े है, जिसे अंतिम बार 1876 में देखा गया था।
इतनी संख्या में पक्षियों की अनेको प्रजाति का इस अभयारण्य में पाया जाना किसी भी पक्षी प्रेमी के लिए जन्नत से कम नहीं है। करीब 7000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित इस अभयारण्य से आप बर्फ से ढकी खूबसूरत पहाड़ी मुख्यता बन्दरपूँछ और चौखम्भा पर्वत श्रृंखला के अद्भुत नज़ारे को देख सकते है। घने जंगल के चलते इस अभयारण्य में कई जंगली जानवर भी पाए जाते है, जिनमे तेंदुआ, भालू, और हिरन शामिल है।
अपनी खूबसूरती और विहंगमता के लिए पहचाने जाने वाले इस अभयारण्य से आप बेहद ही मनमोहक सूर्योदय का दृश्य भी देख सकते है। प्रकृति की गोद में बसे इस अभयारण्य में आप सड़क मार्ग से आ सकते है, जिसकी सेवा आपको देहरादून एवं मसूरी दोनों स्थानों से प्राप्त हो जाएगी।पर्यटक अभयारण्य की सुंदरता के दर्शन करने के बाद इसके आस पास के अन्य पर्यटक स्थल भी जा सकते है, जिनमे ज्वाला देवी मंदिर, क्लाउड एन्ड, भद्राज मंदिर, और जॉर्ज एवेरेस्ट शामिल है।
यहां कैसे पहुंचे
देहरादून से 38 किमी दूर बेनोग वन्यजीव अभयारण्य में पर्यटक सड़क मार्ग से आ सकते है। इसके लिए उन्हें देहरादून तथा मसूरी से टैक्सी या किराए पर दुपहिया वाहन की सुविधा मिल जाएगी। इसके निकटतम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा देहरादून में क्रमशः 38 किमी और 62 किमी की दूरी पर स्थित है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
पर्यटकों के लिए यह स्थान वर्ष भर खुला रहता है, जहाँ वे सुबह 7 बजे से श्याम 5 बजे तक जा सकते है। लेकिन इस स्थान पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय मार्च से नवंबर का माना जाता है, इस दौरान पर्यटक यह की सुंदरता को अच्छे से निहार सकते है। बरसात के दौरान आने वाले यात्री को कुछ सावधानी बरतनी आवश्यक है, जिससे उन्हें मार्ग में किसी की परेशानी न हो।
समुद्र तल से ऊँचाई
समुद्र तल से यह स्थान लगभग 2,250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो की लगभग 7,400 फ़ीट के बराबर है।