ज्वाला देवी मंदिर
जानकारी
मसूरी स्थित ज्वाला देवी का मंदिर माँ दुर्गा को समर्पित है। देहरादून से लगभग 45 किमी और मसूरी के लाइब्रेरी चौक से 7 किमी की दूरी पर बेनोग की पहाड़ी पर स्थित है। मुख्य सड़क मार्ग से 4 से 5 किमी दूर स्थित इस मंदिर में व्यक्ति ट्रेक करके पहुँच सकते है, जिसके चलते मंदिर में अमूमन ट्रैकिंग के दीवाने अधिक मात्रा में देखे जा सकते है। मसूरी वन्य जीव विहार मसूरी वन प्रभाग के अंतर्गत इस मंदिर में प्रवेश हेतु आपको अनुमति के साथ प्रवेश शुल्क अनिवार्य है।माँ दुर्गा ... Read More
यहां कैसे पहुंचे
देहरादून आईएसबीटी से 45 किमी दूर इस मंदिर में आप सड़क मार्ग से पहुँच सकते है, हालाँकि मंदिर तक जाने के लिए आपको 4 से 5 किमी का सफर पैदल चलकर पूरा करना होगा। मंदिर में आप कार या फिर दुपहिया वाहन की सहायता से पहुँच सकते है। रास्ता संकरा होने के चलते कार से आने वाले व्यक्तियों को सावधानी बरतना आवश्यक है। वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले इस मंदिर में प्रवेश हेतु यात्रियों को प्रवेश शुल्क देना अनिवार्य है, जो की 150/- रूपए भारतीय तथा 600/- रूपए विदेशियों के लिए है। मंदिर के निकटतम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा देहरादून में क्रमशः 38 किमी और 65 किमी की दूरी पर स्थित है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
दर्शन हेतु मंदिर वर्ष भर खुला रहता है लेकिन सबसे उचित समय मंदिर में जाने का मार्च से जून तथा सितम्बर से दिसंबर का माना जाता है। पहाड़ी पर बसे होने के चलते और पूरी तरह मोटर मार्ग से न जुड़े होने के चलते बरसात और बर्फ़बारी की समय यात्रियों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
समुद्र तल से ऊंचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2,240 मीटर (7,349 फ़ीट) है।