योगध्यान बद्री
जानकारी
पांच बद्री में से एक योगध्यान बद्री उत्तराखण्ड राज्य के एक छोटे से गांव 'पांडुकेश्वर' में स्थित है। इसकी मंदिर की दूरी देहरादून से 301 किमी की है, जहाँ भक्त सड़क मार्ग से आ सकते है। भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर बद्रीनाथ मंदिर के समय काल का बताया जाता है, जो यहाँ से 22 किमी की दूरी पर स्थित है। भक्त मंदिर में योग मुद्रा में विराजमान भगवान विष्णु के दर्शन कर सकते है, इस मुद्रा के कारण ही मंदिर को योग ध्यान बद्री के नाम से पहचाने जाने ... Read More
यहां कैसे पहुंचे
योगध्यान बद्री मंदिर की दूरी देहरादून से लगभग 301 किमी की है। इस धार्मिक स्थल पर श्रद्धालु सड़क मार्ग का उपयोग करके पहुँच सकते है, इसके लिए उन्हें देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार से बस, टैक्सी और निजी कैब के सेवा आसानी से प्राप्त हो जाएगी। इसके अलावा रेल मार्ग से आने वालो के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार में 294 किमी दूर स्थित है, वही हवाई मार्ग से आने वालो की लिए नजदीकी हवाई अड्डा देहरादून में स्थित है, जिसकी दूरी मंदिर से 279 किमी की है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
भक्तो के लिए मंदिर साल भर खुला रहता है, जहाँ वह कभी भी जा सकते है। लेकिन यात्रा के दृष्टिकोण से देखे तो सबसे उपयुक्त समय मई से जून तथा सितम्बर से दिसम्बर का माना जाता है। हालाँकि मई जून के दौरान चार धाम यात्रा के चलते आपको जाम की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। वही यात्रियों से अनुरोध है की बरसात और जनवरी से फ़रवरी में पढ़ने वाली अत्यधिक ठण्ड में यात्रा करने से बचे, जिससे उन्हें अनावश्यक कर तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
समुद्र तल से ऊँचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2,135 मीटर (7,005 फ़ीट) है।