लोखंडी हिल स्टेशन (लोहारी ) यह उत्तराखण्ड देहरादून शहर से लगभग 110 किलोमीटर की दुरी और देहरादून जोलीग्रांट एयर पोर्ट से 133 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और रेलवे स्टेशन से 107 किलोमीटर पर है यह देहरादून की एक ऐसी भी जगह है जहाँ जनवरी से लेकर मार्च तक आपको बर्फबारी देखने को मिलेगी इन तीनो जगहों में से किसी भी एक स्टेशन पर पहुँच कर आपको जाने के लिए अन्य कार टैक्सी अन्य वाहनों की सुविधा मिल जाएगी या आप विकसनगर पहुँचकर भी आ सकते हो चकराता मार्ग के खूबसूरत विहंगम नज़ारो के साथ आपको चकराता से होते हुए हिल स्टेशन से मात्र 19 किलोमीटर की दुरी पर यह जगह है रास्ते में आपको लकड़ी के सूंदर सूंदर घर देखने को मिलेंगे जिनका बनाने का आकार बिलकुल अलग है लोखण्डी हिल स्टेशन की समुद्र तल से लगभग 9000 फ़िट से अधिक ऊंचाई पर स्थित है लोखण्डी एक ऐसी जगह है जहाँ वातावरण के साथ आपको ऑक्सीजन काफी शुद्ध लेने को मिलेगा यहाँ से आपको घूमने के लिए तीन चार जगह मिल जाएगी जैसे मोइला टॉप यह से लगभग 7 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है जिसमे से आपको 2 किलोमीटर
का ट्रैक करके जाना पड़ेगा मोइला टॉप पर आपको बहुत सूंदर बुगियाल देखने को मिलता बर्फ़बारी के दौरान यह जगह कश्मीर से कम नहीं लगती है मोइला टॉप में एक मंदिर भी बनाया गया है मोइला टॉप का मौसम बहुत जल्दी बदलता रहता है चाहे गर्मी हो या शर्दी यह अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर है यहाँ के खुले खुले हरे-भरे मैदान और चीड़ देवदार के पेड़ साथ में दिखाई देते है ऊँचे ऊँचे ग्लैशियर दिखाई देखे और इस बुगियाल के चार चाँद लगा देते है मोइला टॉप के लोखंडी हिल स्टेशन से पांच किलोमीटर दूरी पर मिनी कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है जिसको कोटि कानासर बुगियाल के नाम से जाना जाता है यह एक छोटा सा बुगियाल है जो भी पर्यटक यहाँ से गुजरता है वो कुछ समय के लिए यहाँ जरूर रुकता है क्योंकि यह हर किसी मंत्रमुग्द कर देता है ,कोटि बैनाल वाटर फॉल - यहाँ से 15 किलमीटर दुरी पर है 5 किलोमीटर का मार्ग थोड़ा दुर्गम है तो सावधानी से जाए या आप कोटिकनासर से पैदल ट्रेक
करके भी जा सकते हो यह वाटर प्रकृति के बीचो बिच एकांत में बना है,लोखंडी में ऐसी जगह है जहाँ आपको सर्दी के समय यह पर तापमान -2 तक पहुँच जाता है और गर्मी के समय में भी यहाँ तापमान 16 से 20 डिग्री तक ही रहता है आप साल में इस जगह पर कभी भी आ सकते हो यह साल भर खुला रहता है लेकिन बरसांत (जुलाई अगस्त )को थोड़ी सावधानी बरतनी पड सकती है लेकिन अगर आपको चारो तरफ हरियाली ही हरियाली व बादलो निचे देखने है अगस्त का महीने में आप आ सकते है यह देहरादून की ऐसी भी जगह जहाँ पर बर्फ़बारी सबसे लम्बे समय तक रहती है यहाँ पर आपको रहने के लिए होमस्टे व लॉज अन्य सुवधा मिल जाएगी भी मिल जायेंगे अगर आपका मन है यहाँ पर आप कैंपिंग करने का भी भरपुर लुफ्त उठा सकते है इन ठंडी ठंडी वादियां के साथ में