Skip to main content

गोविंदघाट

0 Reviews

जानकारी

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित गोविंदघाट तीर्थ यात्री और पर्यटकों के बीच में काफी प्रचलित है। अमूमन इस स्थान को यात्रियों के विश्राम स्थल के तौर पर देखा जाता है, जहाँ यात्रा के समय भारी संख्या में यात्री आते है। इस स्थान से आप बद्रीनाथ, फूलो की घाटी, हेमकुंड साहिब, हनुमान चट्टी और पांडुकेश्वर जैसे प्रसिद्ध स्थल पर जा सकते है। देहरादून से 300 किमी दूर इस स्थान पर आप सड़क मार्ग से आ सकते है, जिसके लिए तमाम संसाधन देहरादून एवं ऋषिकेश में उपलब्ध है।

अलकनंदा नदी किनारे स्थित इस स्थान पर आपको कई संख्या में होटल और रिसोर्ट देखने को मिलेंगे जो यात्रा के समय लोगो से खचाखच भरे हुए होते है। अन्य दिनों के स्थान पर यात्रा के समय इस स्थान पर काफी चहल पहल रहती है, जैसे मानो ये स्थान जीवंत हो उठा हो। पहाड़ो के बीच में स्थित इस स्थान की खूबसूरती देखते ही बनती है, जहाँ से यात्री प्रकृति के मनमोहक नजारो का लुत्फ़ उठा सकते है। यहाँ स्थित गुरुद्वारा एक विशेष महत्व रखता है, जहाँ यात्री अक्सर विश्राम करके अपनी आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करते है।

यहां कैसे पहुंचे

देहरादून से 300 किमी दूर यह स्थान उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। इस स्थान पर आप सड़क मार्ग से आ सकते है, जिसके लिए बस, टैक्सी और निजी कैब की सुविधा देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में आसानी से उपलब्ध है। इस स्थान के नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार में 296 किमी दूर और हवाई अड्डा देहरादून में 276 किमी दूर स्थित है।

यात्रा करने का सबसे अच्छा समय

वैसे तो यह स्थान लोगो के साल भर खुला रहता है लेकिन अत्यधिक संख्या में लोग यहाँ मई से अक्टूबर माह के दौरान आते है। मई माह से प्रारम्भ होने वाली हेमकुंड यात्रा का यह प्रारंभिक स्थान है इसके साथ ही फूलो की घाटी का ट्रेक भी इसी स्थान से होकर जाता है। मई से जून तथा सितम्बर से अक्टूबर यात्रा के लिए उपयुक्त माना जाता है। बरसात और सर्दी के समय यात्रियों को अनेको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जो यात्रा के लिए उपयुक्त नहीं है।

समुद्र तल से ऊँचाई

समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 1,828 मीटर (6,000 फ़ीट) है।

मौसम का पूर्वानुमान

स्थान

निकट के घूमने के स्थान

KM

जानिए यात्रियों का अनुभव