कैमल बैक रोड
जानकारी
वैसे तो मसूरी में कई पर्यटक स्थल है लेकिन उन सबमे एक पर्यटक स्थल ऐसा भी है जो अन्य से थोड़ा अलग है, जिसका नाम है 'कैमल बैक रोड'। एक तरफ मसूरी स्थित कंपनी गार्डन, लंढौर और अन्य पर्यटक स्थल अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते है, वही ये स्थान जाना जाता है एक विचित्र कैमल बैक के लिए। इस स्थान से आप दूर पहाड़ी पर कैमल बैक को देख सकते है, जो बनी है काफी सारे पत्थरो की मदद से। इन पत्थरो को एक खास तरह से रखा गया है, जिसे दूर से देखने पर ये आपको कैमल की कूबड़ के जैसे प्रतीत होती है।
इस कैमल बैक की खास बात यह है की ये आपको केवल दूर से देखने पर ही दिखाई देगी, इसके नजदीक जाने पर आपको केवल पत्थर ही दिखाई देंगे। इस खूबसूरत नज़ारे को देखने के लिए आप यहाँ चिन्हित किये गए स्थान से ही देख सकते है। इसको देखने के लिए आप यह स्थित दूरबीन की भी सहायता ले सकते है। इसके साथ ही यहाँ से दिखने वाला सूर्योदय और सूर्यास्त काफी मनोरम लगता है, जिसे देखने अक्सर लोग यहाँ आते है। वही दून वैली और हिमालय का खूबसूरत नजारा इसकी खूबसूरती पर चार चाँद लगा देते है।
यहां कैसे पहुंचे
देहरादून आईएसबीटी से लगभग 36 किमी दूर इस पर्यटक स्थल पर आप सड़क मार्ग से आ सकते है। इसके लिए आपको देहरादून बस अड्डा और रेलवे स्टेशन से बस, और टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी। ध्यान रहे की बस की सुविधा केवल लाइब्रेरी चौक स्थित बस स्टैंड तक ही उपलब्ध रहेगी, जिसके आगे के दो किमी का सफर आप रिक्शा, दुपहिया वाहन या फिर पैदल चलकर पूरी कर सकते है। इसके निकटतम रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट देहरादून में स्थित है, जिसकी दूरी क्रमशः 31 किमी और 58 किमी की है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
वैसे तो यह स्थान पर्यटकों के लिए साल भर खुला रहता है, लेकिन सबसे उपयुक्त समय यहाँ आने के लिए मार्च से जून तथा अगस्त से दिसंबर का माना जाता है। मौसम साफ़ होने की स्थिति में ही आप इस स्थान का आनंद अधिक ले पाएंगे तो ध्यान रहे की जब भी यहाँ आए तो मौसम एक दम साफ़ हो। छुट्टियों के दौरान विशेषकर वीकेंड पर इस स्थान पर पर्यटकों की भारी संख्या देखी जा सकती है, जिससे यह स्थान थोड़ा भीड़ भाड़ वाला लग सकता है।
समुद्र तल से ऊँचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2,005 मीटर (6,578 फ़ीट) है।