कंपनी गार्डन
जानकारी
फूलो की विभिन्न प्रकार की प्रजाति से सुसज्जित 'कंपनी गार्डन' मसूरी से मात्र ढाई किमी की दूरी पर स्थित है। इस पर्यटक स्थल पर अमूमन मसूरी घूमने आए पर्यटक आते है, जहाँ गर्मी और सर्दियों की छुट्टियों के दौरान काफी संख्या में पर्यटक मौजूद रहते है। पर्यटकों के लिए प्रसिद्ध इस पिकनिक स्पॉट में आप अपने दोस्तों और परिवार जनो के साथ एक अच्छा समय व्यतीत कर सकते है। यहाँ स्थित अम्यूसमेंट पार्क में विभिन्न प्रकार के खेल आप खेल सकते है। भूतिया घर के साथ गार्डन में एक कृत्रिम ... Read More
यहां कैसे पहुंचे
मसूरी के लाइब्रेरी चौक से मात्र ढाई किमी और देहरादून आईएसबीटी से 42 किमी दूर यह गार्डन मसूरी में स्थित है। सड़क मार्ग से होते हुए यात्री इस गार्डन में आ सकते है, जिसके लिए उन्हें बस, टैक्सी, एवं निजी कैब की सुविधा देहरादून के रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी से उपलब्ध हो जाएगी। रेलवे मार्ग से आने वाले के लिए निकटम रेलवे स्टेशन 38 किमी दूर देहरादून में स्थित है, वही हवाई मार्ग से आने वालो के लिए नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून के जॉली ग्रांट में 69 किमी दूर स्थित है।
यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम
साल भर खुले रहने वाले कंपनी गार्डन में काफी संख्या में पर्यटक आते है विशेषकर गर्मी और सर्दी के छुट्टियों के दौरान। हालंकि पर्यटकों के लिए यहाँ आने का सबसे उत्तम समय फरवरी से जून तथा सितम्बर से जनवरी का माना गया है, इस समय यहाँ का मौसम खुशनुमा रहता है, जिससे पर्यटक अच्छे से एन्जॉय कर सकते है। बरसात के दिनों में इस स्थान पर आना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है, जिससे यात्री को कई तरह की परेशानी हो सकती है। इसके अलावा बर्फ़बारी के समय गार्डन बर्फ की सफ़ेद चादर में लिपट जाता है जो इसे और अधिक सुन्दर बना देती है।
समुद्र तल से ऊँचाई
समुद्र तल से इस स्थान की ऊँचाई लगभग 2,005 मीटर (6,578 फ़ीट) है।